मैच (22)
IND vs NZ (1)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (1)
SA20 (2)
BPL (2)
अंडर-19 विश्व कप (6)
BBL (1)
Hong Kong All Stars (1)
Super Smash (2)
WT20 WC Qualifier (4)
AFG vs WI (1)
WPL (1)
ख़बरें

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय दल में अय्यर, गिल शामिल

तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 11 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा

Shubman Gill and Gautam Gambhir talk during a training session, Perth, October 18, 2025

वनडे सीरीज़ के बाद भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ भी खेलनी है  •  AFP/Getty Images

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आगामी वनडे सीरीज़ के लिए चयनित भारतीय दल में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है। वहीं साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में चोट के चलते बाहर रहने वाले भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल आगामी सीरीज़ में टीम की अगुवाई करेंगे। अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे। गिल फ़ूड प्वाइज़निंग के चलते शनिवार को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी का मुक़ाबला नहीं खेल पाए थे।
अय्यर और गिल के अलावा वनडे दल में मोहम्मद सिराज को भी जगह मिली है जिन्होंने पिछला वनडे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के दल से तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और ध्रुव जुरेल बाहर हुए हैं।
हालांकि BCCI द्वारा जारी मीडिया रिलीज़ में यह बताया गया है कि अय्यर की उपलब्धता BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) द्वारा अनुमति मिलने पर निर्भर करेगी। अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। अय्यर को CoE से सशर्त विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के अगले राउंड में खेलने की अनुमति मिली है और वह 6 जनवरी को मुंबई के लिए खेलते नज़र भी आ सकते हैं।
वहीं हार्दिक पंड्या को आगामी T20 विश्व कप और उनके कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए वनडे दल में शामिल नहीं किया गया है। BCCI की मीडिया रिलीज़ में बताया गया है कि चूंकि हार्दिक को CoE से एक मैच में 10 ओवर डालने की अनुमति नहीं मिली है इसलिए आगामी T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उनका कार्यभार प्रबंधित किया जा रहा है।
भारतीय दल में शामिल अन्य बल्लेबाज़ों में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली शामिल हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में कप्तानी की भूमिका अदा करने वाले के एल राहुल और ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर भारतीय दल में शामिल हैं। इसके साथ ही बतौर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जाडेजा शामिल हैं।
वॉशिंगटन और जाडेजा के अलावा स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी कुलदीप यादव संभालेंगे। जबकि सिराज के साथ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शामिल हैं।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 11 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी को राजकोट जबकि 18 जनवरी को इंदौर में मुक़ाबला खेला जाएगा।
वनडे सीरीज़ के बाद भारत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों की T20I सीरीज़ भी खेलेगा जिसकी शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर में होगी। T20I सीरीज़ के लिए भारतीय दल का ऐलान पहले ही चुका है और यही दल आगामी T20 विश्व कप में भी खेलेगा।

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय दल

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।