भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार आठ लीग मैच जीतकर शीर्ष पर बैठी है और अब वह अपना आख़िरी लीग मैच नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में खेलेगी। इन दो टीमों के बीच वनडे विश्व कप में बहुत कम मैच हुए हैं, लेकिन भारत अगर नीदरलैड्स के ख़िलाफ़ यह मैच जीत गया तो कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लेगा। तो चलिए एक बार इन्हीं आंकड़ों पर नज़र डाल लेते हैं।
क्या न्यूज़ीलैंड से आगे बढ़ पाएगा भारत?
भारत के अगर एक विश्व कप में लगातार जीत के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने इस बार लगातार आठ मैच जीते हैं। न्यूज़ीलैंड ने 2015 में लगातार आठ मैच जीते थे तो भारतीय टीम ने भी 2003 विश्व कप में यह काम किया था। अगर भारत बेंगलुरु में रविवार को नीदरलैंड्स से जीती तो वह लगातार नौ मैच जीत जाएगी और ऑस्ट्रेलिया के 2003, 2007 के लगातार 11 मैच जीतने के रिकॉर्ड के पीछे पहुंच जाएगी। वहीं लगातार विश्व कप में लगातार मैच जीतने की बात होगी तो वह वेस्टइंडीज़ के 1975-79 के बीच लगातार नौ मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।
इस विश्व कप में पहले 10 ओवर में भारत का ज़वाब नहीं
इस विश्व कप में अगर किसी टीम ने पहले दस ओवरों में सबसे अच्छे रन रेट से रन बनाए हैं तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे हैं, जिन्होंने आठ पारियों में 6.5 के रन रेट से 523 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने प्रति विकेट 40.2 रन बनाने पर गंवाया है। वहीं 36.9 गेंद के बाद कोई विकेट गंवाया है। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम ही है, जिन्होंने आठ पारियों में 6.4 के रन रेट से 512 रन बनाए हैं। वहीं प्रति विकेट 56.9 रन बनाए हैं और हर 53.3 गेंद में उन्होंने अपना कोई विकेट गंवाया है। यही नहीं पहले 10 ओवर में भारतीय टीम ने सबसे अधिक 60 से अधिक रन भी बनाए हैं।
सबसे अधिक अर्धशतकीय साझेदारी भी भारत के नाम
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में सबसे अधिक 17 50 से अधिक की साझेदारी हुई हैं।इसके बाद श्रीलंका का नाम है जिन्होंने 16 बार 50 से अधिक अर्धशतकीय साझेदारी हैं। इसमें आठ पारियों में भारत की ओर से चार शतकीय साझेदारी हुई हैं, तो श्रीलंका भी इस मामले में भारतीय टीम के बराबर खड़ी है।
भारतीय गेंदबाज़ों का सामना करना बड़ा मुश्किल है
भारतीय टीम ने अब तक जितने भी वनडे विश्व कप खेले हैं, उसमें इस बार उनकी गेंदबाज़ी का सर्वश्रेष्ठ औसत है। आठ पारियों में 4.5 की इकॉनमी से 47 विकेट, वह भी प्रति 19.2 रन के बाद विकेट और प्रति 25.6 गेंद के बाद एक विकेट। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1983 में था, जहां उन्होंने आठ पारियों में 3.9 की इकॉनमी से 78 विकेट लिए थे, वह भी 21.8 रन बाद प्रति विकेट और हर 33.3 गेंद के बाद एक विकेट।