छक्के लगाने के मामले में पंत ने की सहवाग की बराबरी
भारत ने इस सीरीज़ में अब तक छह बार 350+ का स्कोर बनाया है, जो कि एक रिकॉर्ड है
पैर में चोट के चलते पंत हुए रिटायर्ड हर्ट
क्या साई सुदर्शन के रूप में भारत को टेस्ट क्रिकेट में अपना अगला नंबर तीन मिल गया है?
ऋषभ पंत नहीं करेंगे कीपिंग, ज़रूरत पड़ने पर कर सकते हैं बल्लेबाज़ी
ऋषभ पंत ने टूटे पैर से बल्लेबाज़ी करते हुए तोड़ डाले कई रिकॉर्ड
सलामी जोड़ी और स्टोक्स की बदौलत इंग्लैंड मैच में आगे
5.18 - क्रॉली-डकेट की साझेदारी के दौरान रन रेट 5.18 का रहा, जो भारत के ख़िलाफ़ किसी शतकीय ओपनिंग साझेदारी के लिए दूसरा सबसे तेज़ है। सबसे तेज़ 5.51 रन प्रति ओवर का रन रेट डेविड वॉर्नर और एड कोवान ने 2012 में पर्थ में बनाया था।
Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo