मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

PBKS vs RR मैच रिपोर्ट कार्ड : ख़राब रणनीति और औसत फ़ील्डिंग में क्या बनी पंजाब की हार की बड़ी वजह?

राजस्थान को प्लेऑफ़ में प्रवेश पाने के लिए अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा

Yashasvi Jaiswal brought up another half-century, Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2023, Dharamsala, May 19, 2023

यशस्वी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया  •  AFP/Getty Images

शुक्रवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स को लगातार दूसरी हार मिली। राजस्थान रॉयल्स ने यह मुक़ाबला अंतिम ओवर में दो गेंद और चार विकेट शेष रहते जीत लिया। आइए देखते हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में दोनों टीमों ने कैसा प्रदर्शन किया।
बल्लेबाज़ी
पंजाब (B) - पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, दूसरे ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का विकेट गिर गया। हालांकि शिखर धवन और अथर्व ताइडे ने पारी की गति को बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह भी मिडविकेट पर अपना कैच थमा कर पवेलियन चलते बने। हालांकि इसके बाद पंजाब के विकेटों की झड़ी लग गई और पहले स्वीप खेलने के प्रयास में धवन और बाद में पुल के प्रयास में लियम लिविंगस्टन बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद जितेश शर्मा और सैम करन ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ही बल्लेबाज़ पंजाब को 50 पर 4 के स्कोर से 114 पर ले गए। लेकिन नवदीप ने एक बार फिर साझेदारी को तोड़ते हुए जितेश को पवेलियन चलता कर दिया। हालांकि इसके बाद डेथ में करन और शाहरुख़ ख़ान ने 38 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी करते हुए पंजाब को 187 के स्कोर पर पहुंचा दिया।
राजस्थान (A) - बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत एक बार ख़राब रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अपने नेट रनरेट को आगे ले जाने के लिए राजस्थान को यह मैच 18.3 ओवर में जीतना था लेकिन जॉस बटलर शून्य पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद देवदत्त पड़िक्क्ल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और ख़ास तौर पर पड़िक्कल की अर्धशतकीय पारी से राजस्थान अच्छी स्थिति में पहुंच गई। लेकिन 10वें ओवर में पड़िक्कल लौट गए और उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए संजू सैमसन भी महज़ दो के निजी स्कोर पर आउट हो गए और अब सारी ज़िम्मेदारी यशस्वी और शिमरॉन हेटमायर के ऊपर आ गई। दोनों ने पारी की रफ़्तार को बढ़ाया भी लेकिन 15वें ओवर में यशस्वी लो फ़ुल टॉस गेंद को स्विच हिट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। हालांकि इसके बाद हेटमायर और रियान पराग ने मोर्चा संभाला और राजस्थान को जीत की दहलीज़ पर ले गए। लेकिन पहले पराग और फिर 19वें ओवर में हेटमायर के विकेट से मुक़ाबला एक बार फिर बराबरी पर पहुंचा। लेकिन अंतिम ओवर में ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर मैच को राजस्थान के पक्ष में झुका दिया।
गेंदबाज़ी
पंजाब (C) - बल्लेबाज़ी के विपरीत गेंदबाज़ी में शुरुआत अच्छी हुई। दूसरे ओवर में ही रबाडा ने बटलर को पगबाधा का शिकार बनाया लेकिन इसके बाद पंजाब के गेंदबाज़ पड़िक्कल और यशस्वी के सामने बेअसर नज़र आए। हालांकि 10वें ओवर में पहले अर्शदीप ने पड़िक्कल को पवेलियन चलता किया और अगले ही ओवर में राहुल चाहर ने संजू को आउट कर एक बार फिर पंजाब को मैच में वापस ला दिया। हालांकि इसके बाद यशस्वी और हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का पंजाब के गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। इंपैक्ट प्लेयर नेथन एलिस ने यशस्वी को आउट ज़रूर किया लेकिन इसमें एलिस की गेंद का कोई ख़ास योगदान नहीं था।
राजस्थान (B) - ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी ही गेंद पर अपने फ़ॉलो थ्रू में प्रभसिमरन का कैच लपका। दूसरा ओवर करने आए संदीप शर्मा महंगे साबित हुए लेकिन चौथे ओवर में संदीप की जगह पर गेंदबाज़ी के लिए लाए गए नवदीप ने अथर्व को आउट कर दिया। ऐडम ज़ैम्पा ने धवन को अपनी गति से बीट किया और पगबाधा का शिकार बना लिया। नवदीप ने गति में परिवर्तन करते हुए लिविंगस्टन को बीट कर दिया। इसके बाद राजस्थान ने जितेश और करन पर दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ पंजाब को संकट से उबारने में सफल हो गए। नवदीप ने दोनों की साझेदारी ज़रूर तोड़ी लेकिन डेथ में राजस्थान के गेंदबाज़ बेअसर रहे, रही सही क़सर फ़ील्डरों ने पूरी कर दी। 19वें ओवर में चहल ने 28 रन खाए जबकि अंतिम ओवर में बोल्ट ने 18 रन ख़र्च कर डाले।
क्षेत्ररक्षण
पंजाब (C) - फ़ील्डिंग में पंजाब की टीम काफ़ी ढीली नज़र आई। शुरुआती ओवरों में डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर अर्शदीप ने दो बार मिसफ़ील्ड की और इसका परिणाम चौके के तौर पर मिला। संजू के आते ही फ़ाइन लेग पर ऋषि धवन ने कैच को मिसजज किया और गेंद एक टप्पे में उनके पास गई। यशस्वी का कैच भी हरप्रीत बराड़ ने दूसरे प्रयास में लपका जबकि 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने हेटमायर का एक आसान सा कैच भी टपका दिया। हालांकि 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन ने अहम मोड़ पर एक अहम कैच लपका। कवर्स पर गोता लगाते हुए उन्होंने पंजाब की उम्मीदों को एक बार फिर बांध दिया।
राजस्थान (B) - राजस्थान की फ़ील्डिंग अच्छी रही। दूसरे गेंद पर अपने फ़ॉलो थ्रू में बोल्ट ने प्रभसिमरन का कैच लपका लेकिन अंतिम गेंद पर वह अथर्व का कैच ही अपने फ़ॉलो थ्रू में कैच नहीं लपक पाए। हालांकि राजस्थान के फ़ील्डरों ने कैच लपकने में कोई कोताही नहीं बरती। मिडविकेट पर पड़िक्कल ने अथर्व का कैच लपका, यह कैच आसान ज़रूर था लेकिन जिस तरह से रोशनी उनके चेहरे पर पड़ी थी उस लिहाज़ से उसे लेना उतना आसान नहीं था। हालांकि 19वें ओवर में पहले फ़रेरा ने करन का कैच छोड़ा और उसके बाद अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने शॉर्ट फ़ाइन लेग पर शाहरुख़ का कैच छोड़ दिया।
रणनीति
पंजाब (C) - राजस्थान के गेंदबाज़ों को शुरुआत में स्विंग प्राप्त हो रही थी, इसलिए धवन लगातार स्विंग को काटने के लिए स्टेप आउट कर रहे थे। उन्होंने इस रणनीति का पालन करते हुए कुछ बड़े शॉट्स भी खेले। विकेटों की झड़ी लगने के बाद जितेश और करन ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की और डेथ में करन और शाहरुख़ ने गियर बदलने का सही समय चुना और यह रणनीति क़ाम आई। लेकिन गेंदबाज़ी में पंजाब की तरफ़ से कोई ख़ास ऐसी रणनीति दिखाई नहीं दी जिससे राजस्थान के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया जा सके। अर्शदीप ने संजू का स्वागत ज़रूर बाउंसर से किया लेकिन उस पर भी एक मिसजज ने पानी फेर दिया।
राजस्थान (A) - गेंदबाज़ी की शुरुआत में राजस्थान की रणनीति अच्छी दिखाई दी। विकेटों के पतन के दौरान उन्होंने हर नए बल्लेबाज़ के लिए अटैकिंग फ़ील्ड भी लगाई। लेकिन गेंदबाज़ी में सिर्फ़ पांच विकल्प होने के चलते डेथ में राजस्थान के गेंदबाज़ों पर करन और शाहरुख़ हावी हो गए। बल्लेबाज़ी में राजस्थान अपने इरादे स्पष्ट करके आई थी। उन्हें पता था कि अगर बेंगलुरु के नेट रनरेट को पछाड़ना है तो उन्हें यह लक्ष्य हासिल करने के लिए मुक़ाबले को 18.3 ओवर में जीतना होगा। इस सोच के हिसाब से राजस्थान ने तेज़ी से रन बटोरने की रणनीति बनाई जो कि उनके काम भी आई।