गिल : मैं पावरप्ले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की कोशिश करूंगा
गिल ने कहा कि पिछले सीज़न उन्हें बतौर कप्तान काफ़ी कुछ सीखने को मिला
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Mar-2025
बतौर कप्तान Shubman Gill का यह दूसरा सीज़न होगा • BCCI
IPL 2024 में पावरप्ले के दौरान GT का सबसे ख़राब रन रेट (7.72) था और गिल ने इस चरण में 131.08 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। पिछले सीज़न पावरप्ले में कम से कम 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे धीमी बल्लेबाज़ी साई सुदर्शन (115.49) ने की थी। पहले दो सीज़न में फ़ाइनल खेलने वाली GT गिल की कप्तानी में आठवें स्थान पर रही। हालांकि कप्तानी के अपने दूसरे सीज़न में वह एक अलग तस्वीर पेश करने को उत्सुक हैं।
बुधवार को GT के प्री सीज़न प्रेस कॉन्फ़्रेंस में गिल ने कहा, "योजना यह है कि जितना हो सके पावरप्ले को भुनाया जाए और कम से कम विकेट गंवाए। हम पिछले सीज़न पावरप्ले को भुना नहीं पाए और हम उस तरह की क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसा हम खेलना चाहते थे। एक बल्लेबाज़ के तौर पर यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि हम कैसे पावरप्ले का अधिक से अधिक लाभ उठा पाएं और मुझे उम्मीद है कि हम इस सीज़न पिछले सीज़न हुई ग़लतियों से सीखेंगे और सुधार करेंगे।"
पिछले सीज़न आठ बार टीमों ने 250 या उससे अधिक का स्कोर बनाया। हालांकि गिल हर बार अपनी टीम से बड़ा स्कोर ध्यान में रखकर खेलने की अपेक्षा नहीं कर रहे हैं।
गिल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम एक टीम के तौर पर 300 का टोटल चेज़ करेंगे, यह हमारा लक्ष्य नहीं है। हम परिस्थितियों को परखेंगे और फिर उस हिसाब से अपनी क्रिकेट खेलेंगे। अग़र 240, 250 या 260 रन बनाने वाली विकेट होगी तो हम ज़रूर उस स्कोर को बनाने के पीछे जाएंगे लेकिन ऐसी भी परिस्थितियां हो सकती हैं जहां 150 या 160 का स्कोर काफ़ी होगा।
इसलिए मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर अगर आप सिर्फ़ एक शैली में क्रिकेट खेलना चाहते हैं तब आप परिस्थितियों के हिसाब से ख़ुद को नहीं ढाल पाते हैं। एक अच्छी टीम की पहचान यही होती है कि वह परिस्थिति के हिसाब से और उसके सामने आने वालीं चुनौती के हिसाब से ख़ुद को ढाल लेती है।"
पिछले सीज़न गिल पहली बार सीनियर स्तर पर कप्तानी कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने सिर्फ़ दो बार पंजाब की कप्तानी की थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी की और उन्हें सीमित ओवरों में भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया। इस सीज़न बतौर कप्तान गिल के विकास को देखा जाएगा।
गिल ने कहा, "मैंने ज़ाहिर तौर पर भारत से ज़्यादा गुजरात की कप्तानी की है और यहां पर आशू (आशीष नेहरा, मुख्य कोच) पाजी और विक्रम (सोलंकी, क्रिकेट निदेशक) पाजी से अनुभव मिल रहा है वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पिछला साल बतौर कप्तान मेरे लिए पहला सीज़न था इसलिए मेरे लिए सीखने के लिए काफ़ी कुछ था। एक अच्छा कप्तान बनने के लिए मुझे अभी काफ़ी कुछ सीखना बाक़ी था।
मैंने काफ़ी कप्तानों के अंडर खेला है और सबकी अलग-अलग ख़ासियत हैं। हम जितना कप्तानी और बल्लेबाज़ी को अलग रखेंगे यह उतना ही अच्छा होगा। मेरी नज़र में अगर हम इन दोनों चीज़ों को आपस में ना मिलाएं तो यह अच्छा होगा। जब मैं बल्लेबाज़ी करने जाता हूं तो मेरे लिए अच्छी बात यह होती है कि मैं एक बल्लेबाज़ के तौर पर खेलता हूं और उस हिसाब से निर्णय ले पाता हूं। कप्तानी की भूमिका तब आती है जब मैं आउट हो जाता हूं या जब टीम फ़ील्डिंग कर रही होती है या जब हम मैदान में नहीं होते हैं। जब मैं बल्लेबाज़ी करता हूं तो मैं सिर्फ़ बल्लेबाज़ी के बारे में सोचता हूं।"
पिछले सीज़न प्लेऑफ़ में न पहुंचने के बावजूद गिल को अपनी टीम के ओवरऑल रिकॉर्ड से आत्मविश्वास मिलता है। GT ने पिछले तीन सीज़न में 28 मैच जीते हैं और इस अवधि में इतने मैच किसी अन्य टीम ने नहीं जीते हैं।
गिल ने कहा, "अगर आप पिछले तीन वर्षों में हमारा रिकॉर्ड देखेंगे तो हम सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं और सबसे ज़्यादा जीत प्रतिशत भी हमारा ही है। अगर हम इसे जारी रखते हैं तो एक और अच्छा सीज़न हमारा इंतज़ार कर रहा है। चूंकि यह एक नया सीज़न है इसलिए मुझे नहीं लगता कि सिर्फ़ इसलिए हमें कुछ अलग करने की ज़रूरत है।
मुझे लगता है पिछले तीन वर्षों में हमने सबसे अधिक निरंतरता के साथ क्रिकेट खेली है। मुझे नहीं लगता है कि हमें किसी तरह के बदलाव की ज़रूरत है। हम उसी तरह की क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे जैसे हम पिछले तीन वर्षों से खेलते आए हैं।"