मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

गिल और बटलर के अनुभवी कंधों पर होगा GT के बल्लेबाज़ी क्रम का दारोमदार

राशिद स्पिन आक्रमण में मौजूद, रबाडा, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी क्या मचा पाएगी धमाल?

Shubman Gill was in his home state Punjab while leading Gujarat Titans, Punjab Kings vs Gujarat Titans, IPL 2024, Mullanpur, April 21, 2024

Gujarat Titans को Shubman Gill के बल्ले से बड़े सीज़न की दरकार होगी  •  BCCI

GT के लिए पिछला सीज़न कैसा था?

पहले दो सीज़न में IPL का ख़िताब जीतने और फ़ाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस (GT) की टीम IPL 2024 में प्लेऑफ़ में नहीं पहुंच पाई। वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहे, जिसमें उन्हें पांच में जीत और सात में हार का सामना करना पड़ा, उनके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।

IPL 2025 में GT के लिए नया क्या है?

बड़ी नीलामी में नए सिरे से टीम बनाने के बाद GT के पास मोहम्मद सिराज (12.25 करोड़), कगिसो रबाडा (10.75 करोड़) और प्रसिद्ध कृष्णा (9.5 करोड़) के रूप में एक नया तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण है। इसके अलावा उनके पास जेराल्ड कोएत्ज़ी, इशांत शर्मा, गुरनूर बराड़, बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ कुलवंत खेजरोलिया और अरशद ख़ान भी हैं।
GT के लिए पारी की शुरुआत जॉस बटलर(15.75 करोड़) और कप्तान शुभमन गिल करते नज़र आ सकते हैं। बटलर के लिए यह साल अब तक अच्छा नहीं गया है, हालांकि वह भारत के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद उन्हें इंग्लैंड की सीमित ओवर की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ गया। IPL 2022 में 863 रन बनाने के बाद बटलर अगले दो सीज़न में 400 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए लेकिन पिछले ईडन गार्डंस पर उनके शतक की बदौलत उनकी टीम ने 224 के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आशीष नेहरा के अगुवाई वाले कोचिंग दल में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू वेड भी सहायक कोच के रूप में जुड़े हैं, जो पिछले सीज़न तक बतौर खिलाड़ी इसी फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा थे।

संभावित XII

1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 3 साई सुदर्शन, 4 शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड/ग्लेन फ़िलिप्स, 5 वॉशिंगटन सुंदर, 6 राहुल तेवतिया, 7 शाहरुख़ ख़ान, 8 राशिद ख़ान, 9 साई किशोर, 10 कगिसो रबाडा, 11 मोहम्मद सिराज, 12 प्रसिद्ध कृष्णा
GT का पूरा दल आप यहां देख सकते हैं

बड़ा सवाल

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

गिल ने जब IPL 2023 में 890 रन बनाए थे तो उन्हें भारत के भविष्य की T20I टीम के अहम सदस्य के तौर पर देखा गया था। लेकिन फ़ॉर्म में गिरावट और अन्य प्रतिसपर्धियों के परिदृश्य में आने के बाद तस्वीर बदल गई है। गिल T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले दल का हिस्सा नहीं थे, वहां विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। इस प्रारूप से रोहित और कोहली के संन्यास लेने के बाद भी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने की ज़िम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को दी गई। भारत की T20 योजना का दोबारा हिस्सा बनने के लिए गिल को एक और धमाकेदार सीज़न की दरकार है।
GT के पास शीर्ष तीन में गिल, बटलर और साई सुदर्शन हैं जबकि फ़िनिशर के रूप में राहुल तेवतिया मौजूद हैं, हालांकि मध्य क्रम ख़ास अनुभवी नज़र नहीं आ रहा है। मध्य क्रम और निचले मध्य क्रम में उनके पास शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड और ग्लेन फ़िलिप्स हैं जिन्होंने क्रमश: 10 और 8 IPL मैच खेले हैं, इसके अलावा उनके पास वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ ख़ान, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर हैं।

अहम आंकड़े

  • अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बटलर को काफ़ी रास आता है, उन्हों यहां 8 T20 317 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है जो कि उन्होंने 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ लगाया था।
  • SA20 में इस बार ख़िताबी सीज़न में MI केपटाउन के लिए रबाडा और राशिद 12-12 विकेट चटकाते हुएसंयुक्त तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।
  • IPL 2024 के बाद से सिर्फ़ तीन गेंदबाज़ों ने ही राशिद से अधिक T20 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं, इस अवधि में 40 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में किसी अन्य गेंदबाज़ के पास राशिद जितनी बेहतर औसत नहीं है। सिर्फ़ नूर अहमद की ही 6.52 की इकॉनमी राशिद (6.61) से बेहतर है।
  • कौन बाहर और किसके खेलने पर संशय है?

    GT के दल में सभी खिलाड़ी फ़िट हैं। सुदर्शन पिछले सीज़न उनके लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे, पिछले साल दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई थी लेकिन वह अब तैयार हैंय़ रणजी ट्रॉफ़ी के दूसरे चरण और वियह हज़ारे ट्रॉफ़ी में अधिकतर समय चोटिल रहने वाले शाहरुख़ भी खेलने के लिए तैयार हैं।

    अभिमन्यु बोस ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं.