मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान वुड को घुटने में चोट लगी थी

Mark Wood cranked the pace up to 150.5 kph to get Steven Smith, Australia vs England, Men's Champions Trophy 2025, Lahore, February 22, 2025

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हुए मैच के दौरान वुड को चोट लगी थी  •  AFP/Getty Images

मार्क वुड घुटने के ऑपरेशन के बाद चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस चोट के कारण वह जून में भारत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ से लगभग बाहर हो गए हैं। हालांकि उनके ऐशेज़ में खेलने की उम्मीदें बरक़रार हैं।
35 वर्षीय वुड ने बुधवार सुबह लंदन में सर्जरी करवाई। स्कैन में उनके घुटने के मेडियल लिगामेंट में चोट की पुष्टि हुई थी। यह चोट पिछले महीने के अंत में लाहौर में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हुए मैच के दौरान लगी थी।
उस मैच में वुड को अपने चौथे ओवर के बीच में घुटने में "लॉकिंग" की समस्या महसूस होने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। वह 38 मिनट बाद लौटे, लेकिन अपने बचे हुए छह ओवरों में से केवल चार ही डाल पाए और फिर पूरे मैच के लिए मैदान से बाहर हो गए। डरहम के इस तेज़ गेंदबाज़ के बाएं घुटने पर टूर्नामेंट के दौरान काफ़ी पट्टियां बंधी हुई थी।
वुड के रिकवरी टाइम को देखते हुए यह बेहद मुश्किल है कि वह 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली भारत के ख़िलाफ़ पांच मैचों की सीरीज़ में खेल पाएं। यदि उनकी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी तरह से सफल रहती है, तो वह 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट (किआ ओवल) के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, और संभवतः 22 जुलाई को समरसेट के ख़िलाफ़ डरहम के काउंटी चैम्पियनशिप मैच में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। यह मुक़ाबला ओल्ड ट्रैफ़र्ड में 24 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से एक दिन पहले खेला जाएगा।
इस समय इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को विश्वास है कि वुड इस सर्दी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फ़िट हो जाएंगे। पिछले हफ़्ते लॉर्ड्स में बात करते हुए, इंग्लैंड पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि टीम "ऐशेज़ को ध्यान में रखकर" वुड की फ़िटनेस से जुड़ी फ़ैसले लेगी।
वुड ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, "इंग्लैंड के लिए पिछले साल से सभी फ़ॉर्मेट्स में खेलने के बाद इतने लंबे समय तक बाहर रहने से मैं बेहद निराश हूं। लेकिन मुझे पूरा यक़ीन है कि अब जब मेरा घुटना सही हो जाएगा तो मैं पूरी तरह से फ़िट होकर वापसी करूंगा।"

विदूशन अहंतराजा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं