शशांक : रोहित के नए सलामी साझेदार और निचले क्रम को मज़बूत करने पर होगी भारत की नज़र
तेज़ गेंदबाज़ी का नेतृत्व सिराज पर होगा, भारत को बाएं हाथ के सीमर की भी है खोज, कौन बनाएगा अंतिम एकादश में जगह ?
क्या रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर इशान किशन करेंगे पारी का आग़ाज़? • BCCI
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब-एडिटर हैं, अनुवाद ESPNCricinfo हिंदी के सीनियर असिस्टेंट एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।