एक शानदार छक्का और भारत की जीत, फुल गेंद थी पैरोंं पर, उसको खड़े-खड़े स्लॉग कर दिया वेंकी अय्यर ने डीप मिडविकेट पर छह रनों के लिए
भारत vs वेस्टइंडीज़, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at कोलकाता,IND v WI, Feb 16 2022 - मैच का परिणाम
11.20pm: आज के मैच के लिए बस इतना ही। मिलते हैं दूसरे मैच में मेरे, अफ़्ज़ल और हमारे स्कोरर चंदन के साथ। शुभ रात्रि!
डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है: शुरु में मैं काफ़ी नर्वस था, लेकिन अब सही लग रहा है। भारत के लिए डेब्यू करना किसी का भी सपना होता है। वेस्टइंडीज़ एक अच्छी टी20 टीम है, उनके ख़िलाफ़ ऐसा प्रदर्शन कर अच्छा लग रहा है। मैं हमेशा एक सटीक लेंथ पर गेंदबाज़ी करना चाहता हूं।
अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी :
मोहित शर्मा बनाम ज़िम्बाब्वे, 2013 (वनडे)
पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज़, 2018 (टेस्ट)
नवदीप सैनी बनाम वेस्टइंडीज़, 2019 (टी20)
इशान किशन बनाम इंग्लैंड, 2021 (टी20)
हर्षल पटेल बनाम न्यूज़ीलैंड, 2021 (टी20)
रवि बिश्नोई बनाम वेस्टइंडीज़, आज (टी20)
रोहित शर्मा, कप्तान, भारत: हां, मैच बीच में फंस गया था, लेकिन अंत में हम जीत गए, यह अच्छी बात है। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्हें कम स्कोर पर रोका। बल्लेबाज़ी में बीच में ज़रूर थोड़ी सी चूक हुई, जैसा मैंने पहले भी कहा। बिश्नोई एक अच्छे टैलेंट हैं और उनमें विविधता है। वह पॉवरप्ले से लेकर अंत तक अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने पहले मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की। हमने श्रेयस से बात की है कि हमें एक ऐसे बल्लेबाज़ की आवश्यकता है, जो थोड़ी गेंदबाज़ी भी कर ले और वह इसे समझते भी हैं। टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं और यह अच्छी प्रतिस्पर्धा है कि हमें अच्छे खिलाड़ियों को भी बाहर रखना पड़ रहा है।
कायरन पोलार्ड, कप्तान, वेस्टइंडीज़: बीच के ओवरो में हमने धीमी बल्लेबाज़ी की, इससे मैच में फ़र्क पड़ा। हमें इसमें सुधार करना होगा। हमारे पास अच्छे गेंदबाज़ हैं, उन्हें भी अच्छा करना होगा। हम इस पर काम करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच में हम वापसी करेंगे।
10.50pm: जब किशन, कोहली और पंत का विकेट एक के बाद एक लगातार ओवरों में गिरे, तो लग रहा था कि वेस्टइंडीज़ ने मैच में वापसी कर ली है। लेकिन सूर्यकुमार और वेंकटेश ने नाबाद 48 रन की साझेदारी कर भारत को छह विकेट से आसान जीत दिला दी। वनडे सीरीज़ की तरह टी20 में भी भारत की शानदार शुरुआत हुई है। हालांकि उन्हें अब भी पंत की पहेली सुलझानी होगी, जो नंबर चार पर निरंतरता दिखाने में अब तक नाकाम रहे हैं। मिलते हैं मैच प्रजेंटेशन में।
मिडविकेट पर टहलाया फुल गेंद को सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप से काफी बाहर की फुल गेंद और शानदार स्क्वेयर ड्राइव, बैकवर्ड प्वाइंट और कवर प्वाइंट के बीच में बेहतरीन चौके के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को दो कदम आगे निकल फुलटॉस बनाया और खेल दिया लांग ऑन पर सिंगल के लिए
फुलर गेंद को डीप कवर में धकेला
फुकन: "@रंजन, इस मामले में सूर्यकुमार यादव, एक पक्के और स्थायी दावेदार लग रहे हैं। पंत को थोड़ी और ज़िम्मेदारी दिखानी होगी। छठे बल्लेबाज़ की खोज भारत को जल्दी करनी होगी।"
Chhogaram : "मुझे लगता है की क्यू ना पंत को 5 नंबर पे उतार कर खुल के खेलना बोले मुझे लगता पंत मे वोह काबिलियत है जो धोनी जैसा फिनिशर बन सकता है"
रंजन: "साथ ही साथ हार्दिक पंड्या की भूमिका पालन करने वाले एक बल्लेबाज की कमी है जो जरूरत पड़ने पर 10 गेंद पर 30 रन बना पाएं।"
फुलटॉस गेंद को सबक सिखाया और खेल दिया लांग ऑन की दिशा में एक बेहतरीन चौके के लिए, अब भारत की जीत आसान हो गई है
फुलटॉस गेंद पर चूके सूर्या, पुल करने गए थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और हेल्मेट पर लगकर गई गेंद शॉर्ट थर्डमैन पर
स्लोअर बॉउंसर का प्रयास, पुल करने गए लेकिन गेंद की धीमी गति से बीट खाए, गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप के पास गिरी, प्लेड ऑन होने से बचे, जब तक कीपर या बोलर गेंद को फील्ड करने आता तब तक सिंगल ले लिया
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद को ड्राइव किया डीप कवर में, वहां फील्डर के बायीं ओर गई गेंद तो दो रन मिलेगा
पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को हल्के हाथों से डीप मिडविकेट पर टहलाया
पैरों पर फुल गेंद, लांग ऑन पर टहलाया
इस बार एकदम लॉलीपॉप दे दिया था और उसका पूरा फायदा उठाया सूर्या ने, लेग स्टंप से काफी बाहर शॉर्ट और धीमा गेंद, जगह बनाकर पुल कर दिया डीप फाइन लेग के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए
जबरदस्त प्रहार, शानदार ड्राइव पांचवे स्टंप की फुल गेंद को, किसी भी फील्डर के पास इस खूबसूरत शॉट को देखने का कोई मौक़ा नहीं, गेंद गई एक्स्ट्रा कवर के बाहर चौके के लिए
लैप शॉट खेलने का प्रयास, लेकिन गेंद की गति से बीट हुए, ठीक से खेल नहीं पाए, शॉर्ट फाइन लेग के पहले गिरी गेंद
लांग ऑन पर टहलाया पैरों पर आती लेंथ गेंद को
22 गेंद पर 31 रन, कितना आसान या मुश्किल होने जा रहा है यह भारतीय टीम के लिए?
पैरों पर लेंथ गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर
रंजन: "भारत को एकदिवसीय और टी२० में 4 , 5, 6 नंबर पर स्ट्रॉन्ग मिडल ऑर्डर बल्लेबाज की बहुत जरूरत है। लक्ष्य छोटी हो या बड़ी, आजकल टीम लड़खड़ाते हुवे अक्सर नज़र आती है। युवी, धोनी, रैना जैसे बल्लेबाजों की कमी काफी महसूस होती है।"-- बिल्कुल, युवा बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन तो कर रहें, लेकिन निरंतरता की कमी है
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को एक कदम आगे निकलकर खेलने का प्रयास, लेकिन बाहरी किनारे से बीट हुए
पैरों पर आती स्लोअर लेंथ गेंद से चकमा खाए, किसी तरह बल्ला लगाकर खेला डीप फाइन लेग पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप से काफी बाहर, वाइड
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट पर
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | भारत, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2021/22 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
सीरीज़ परिणाम | भारत आगे 3-मैच की सीरीज़ 1-0 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1467 |
मैच के दिन | 16 फ़रवरी 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
T20I डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 19 • भारत 162/4
भारत की 6 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी