स्टंपिंग की अपील पर कॉट बिहाइंड को रीव्यू नहीं करेंगे अंपायर
आईसीसी ने कनकशन सब्स्टीट्यूशन के नियम में भी स्पष्टता दी है
पीटीआई
04-Jan-2024
पहले जब स्टंपिंग की अपील होती थी तो तीसरे अंपायर कैच भी चेक करते थे • AFP/Getty Images
आईसीसी ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है, जिसके अनुसार अब टीवी अंपायर स्टंपिंग की अपील पर कॉट बिहाइंड को रीव्यू नहीं करेंगे। यह बदलाव 12 दिसंबर, 2023 को प्रभाव में आ चुका था और अब विकेटकीपर के बेल्स गिराने के बाद अगर टीम कॉट बिहाइंड के लिए रीव्यू लेना चाहती है तब उसे अलग से डीआरएस लेना होगा।
पिछले साल की शुरुआत में भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ में कई बार ऐसा हुआ था कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स केरी स्टंप की अपील करते और टीवी अंपायर कॉट बिहाइंड को भी रीव्यू करते थे। इसके चलते गेंदबाज़ी टीम को रीव्यू लेने की ज़हमत नहीं उठानी पड़ती थी और अंपायर यह भी चेक करते थे कि गेंद बल्ले से लगकर गई है या नहीं।
हालांकि अब स्टंप की अपील पर टीवी अंपायर सिर्फ़ साइड ऑन कैमरा का इस्तेमाल करते हुए यह चेक करेंगे कि बल्लेबाज़ स्टंप आउट है या नहीं।
आईसीसी ने कनकशन सब्स्टीट्यूशन के नियम में भी स्पष्टता दी है। अगर खिलाड़ी को गेंदबाज़ी से रोका गया हो तो उसके सबस्टीट्यूट खिलाड़ी को भी गेंदबाज़ी करने की अनुमति नहीं मिलेगी। ऑन फ़ील्ड इंजरी के परीक्षण या उपचार के लिए समयावधि को भी आईसीसी ने चार मिनट तक सीमित कर दिया है।