मैच (11)
आईपीएल (2)
RHF Trophy (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
फ़ीचर्स

कोहली के इस्तीफ़े पर रोहित शर्मा सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों ने लिखे भावुक संदेश

रवि शास्त्री ने कहा- वह सिर ऊंचा करके जा रहा है

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर कोहली के लिए लिखा भावनात्मक संदेश  •  Getty Images

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर कोहली के लिए लिखा भावनात्मक संदेश  •  Getty Images

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफ़ा देने के बाद सीमित ओवर के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके इस फ़ैसले से वह आश्चर्यचकित हैं। टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी कोहली के लिए सोशल मीडिया पर भावनात्मक संदेश दिए, वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसे एक 'ख़राब दिन' कहा।
टीम के मुख्य स्पिनर आर अश्विन ने लिखा, "कोहली ने बहुत ऊंचा बेंचमार्क सेट किया है और जो भी नया कप्तान बनेगा उसके लिए यह किसी 'सिरदर्द' से कम नहीं होगा।" वहीं इशांत शर्मा ने अभी से लेकर दिल्ली के रणजी ट्रॉफ़ी के दिनों तक को याद किया। इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने भी कोहली के नेतृत्व के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा कि वह और बीसीसीआई कोहली के फ़ैसले का सम्मान करते हैं और वह टीम के एक अहम सदस्य बने रहेंगे। रविवार को एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए गांगुली ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से विराट को भारतीय टीम में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने तीनों फ़ॉर्मैट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है। वह टीम के एक अहम सदस्य बने रहेंगे और बल्ले के साथ टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। सभी अच्छी चीजों का अंत होता है और यह एक सुखद समाप्ति है।"
अश्विन ने ट्वीटर पर लिखा, "क्रिकेट कप्तानों को उनके रिकॉर्ड और जीतों के लिए जाना जाता है, लेकिन कोहली को उनके विरासत के लिए जाना जाएगा। उन्होंने अपने आने वाले उत्तराधिकारी के लिए एक कठिन बेंचमार्क बनाया है, जिसके आस-पास भी जाना आसान नहीं होगा। हम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका की जीतों की बात करते हैं, लेकिन ये जीतें तमाम प्रयासों के बीज से उगने वाली फसल हैं। विराट ने जो बीज बोया है, वह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"
इशांत ने बचपन के दिनों को याद करते हुए लिखा हैं, "हमने बचपन से एक दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा की है। उन सभी यादों के लिए शुक्रिया। तब हमने नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिए 100 टेस्ट खेलूंगा और तुम मेरे कप्तान होगे। हमने लगातार दिल से और बहुत मेहनत से क्रिकेट खेला और अब हम यहां हैं।" इसके बाद इशांत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका में मिली जीतों की बात की।
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली ने अपना सिर ऊंचा रखते हुए कप्तानी से विदा लिया है।
कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक लंबा मैसेज इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने याद किया कि जब महेंद्र सिंह धोनी से कोहली को कप्तानी मिली थी।