इन पांच प्रदर्शनों की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में पहुंचा भारत
हर मौक़े पर भारतीय टीम ने टीम एफ़र्ट का परिचय दिया है लेकिन ऐसे प्रदर्शन भी हैं जिन्होंने भारत के इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई है
विराट कोहली, 84 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेमीफ़ाइनल)
श्रेयस अय्यर, 45 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेमीफ़ाइनल)
Varun Chakravarthy becomes the third Indian to take a 5-fer in the Champions Trophy pic.twitter.com/fvRpj7HZC7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 2, 2025
वरुण चक्रवर्ती, 42 रन देकर 5 विकेट (बनाम न्यूज़ीलैंड)
शुभमन गिल, 101* (बनाम बांग्लादेश)
मोहम्मद शमी, 53 पर पांच (बनाम बांग्लादेश)
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।