रेटिंग्स : सिराज, रहाणे और शार्दुल रहे पॉज़िटिव, रोहित, गिल और पुजारा ने किया निराश
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फ़ाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया • AFP/Getty Images
क्या सही, क्या ग़लत?
अगर निगेटिव गिनें तो पहले दिन भारत का टीम चयन और टॉस के बाद पिच को पढ़ने की क्षमता, दोनों काफ़ी नकारात्मक लगे। साथ ही पहले दिन रणनीति भी बहुत सुरक्षात्मक लगी। मार्नस लाबुशेन जब लंच के तुरंत बाद आउट हुए थे तब भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को 300 या 350 के अंदर सीमित रखने का बढ़िया मौक़ा था, लेकिन गेंदबाज़ों ने ट्रैविस हेड को तेज़ शुरुआत दिलाकर मैच में विरोधी टीम को हावी होने दिया।
