परिणाम
छठा मैच, ग्रुप ए (N), दुबई, September 14, 2025, पुरूष T20 एशिया कप
(15.5/20 ov, T:128) 131/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 25 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/18
kuldeep-yadav
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
kuldeep-yadav
Updated 14-Sep-2025 • Published 14-Sep-2025

Ind vs Pak Highlights - कुलदीप, अक्षर और सूर्यकुमार ने दिलाई भारत को बड़ी जीत

By नीरज पाण्डेय

दीजिए इजाजत, फिर मिलेंगे

आज के मैच से बस इतना ही। ESPNcricinfo पर एशिया कप की कवरेज लगातार जारी है। अगर आपने मैच नहीं देखा और हमारा ब्लॉग भी फॉलो नहीं कर पाए तो फटाक से पढ़िए हमारी रिपोर्ट। आप रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं
2
2

छक्के के साथ सूर्यकुमार ने समाप्त किया मैच

15.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया है भारत ने। सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने अपनी ताकत दिखाई है। कप्तान सूर्यकुमार ने छक्का लगाते हुए मैच का अंत किया है। 37 गेंदों में 47 रन बनाकर वह नाबाद लौटे हैं। अयूब के अलावा कोई और पाकिस्तानी गेंदबाज़ विकेट हासिल नहीं कर सका।
भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना दबदबा और मज़बूत करते हुए हालिया मुकाबलों में बढ़त 15-3 कर ली है। हार्दिक ने मैच की पहली वैध गेंद पर अयूब को आउट करते हुए जो शुरुआत दी थी उसके बाद से ही खेल भारत के नियंत्रण में रहा। पाकिस्तान की पारी में 63 गेंदों पर कोई रन नहीं बना, रन रेट आख़िरी ओवर तक गेंद-प्रति-गेंद से नीचे ही रहा और 128 रन का लक्ष्य भारत की मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइन-अप के सामने बहुत छोटा साबित हुआ।
कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली, जबकि हार्दिक और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारत की इस जीत में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में कोई कमी नज़र नहीं आई।
4
2
1

जीत से एक हिट दूर भारत

काफी अधिक संख्या में फैंस ने मैदान छोड़ना शुरू कर दिया है। भारत अब जीत से एक हिट दूर है। सूर्यकुमार और शिवम दुबे की साझेदारी जम गई है और पाकिस्तान के पास कोई चारा नहीं बचा है।
1
1

अयूब ने तोड़ी साझेदारी

अयूब को वापस लाया गया और उन्होंने दूसरी गेंद पर ही विकेट निकाला है। तिलक और सूर्या की साझेदारी का अंत हो चुका है। ऑफ स्पिन गेंद पर तिलक को चकमा देते हुए अयूब ने उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया। हालांकि, अब भी भारत इस मैच में काफ़ी आगे है। 97 के स्कोर पर उनका तीसरा विकेट गिरा है।
1

सूर्या और तिलक की अर्धशतकीय साझेदारी

सूर्यकुमार और तिलक के बीच 42 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया के रन बनाने की गति कम नहीं हो रही है जिससे पाकिस्तान पर दबाव बढ़ रहा है। भारत काफी तेजी के साथ जीत की ओर बढ़ रहा है। 11 ओवर के बाद स्कोर 93/2
1
3
1
1

भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर

62/1 - दुबई, 2022
61/2 - दुबई, 2025* (आज)
50/2 - न्यू यॉर्क, 2024
1
2
1

पावरप्ले हुआ समाप्त

पावरप्ले के अंतिम ओवर में तिलक वर्मा ने मोहम्मद नवाज़ को दो चौके लगाए और इस ओवर से भारत को 13 रन मिले। पहले छह ओवर में भारत ने भले ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 61 रन भी बनाए हैं।
2
1
1

1

अयूब ने दिया भारत को दूसरा झटका

अभिषेक को अधिक आक्रामक होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। शाहीन को लगातार दूसरे ओवर में छक्का और चौका लगाकर उन्होंने साफ कर दिया था कि विकेट गिरने का असर उनके ऊपर नहीं हुआ है। इसके बाद अयूब को भी उन्होंने कवर की दिशा में लगातार दो चौके लगाए।
चौथी गेंद को सीधे सामने मारने के चक्कर में वह कैच आउट हुए। इस गेंद पर अयूब ने चतुराई से गति में मिश्रण किया था और अभिषेक गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए। हालांकि, उन्होंने केवल 13 गेंदों में 31 रन बनाए। चार ओवर के बाद भारत 42/2
1

अयूब ने दिलाई पाकिस्तान को पहली सफलता

अयूब बल्लेबाज़ी में भले ही फेल हो रहे हैं, लेकिन गेंद से उनका कमाल लगातार जारी है। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उन्होंने अपने पहले ओवर में ही पाकिस्तान को बड़ा विकेट दिलाया है। शुभमन गिल से लगातार दो चौके खाने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की है।
कैरम बॉल पर अयूब ने गिल को टप्पे पर चमका दिया। गिल गेंद को रोकना चाहते थे, लेकिन टप्पे से ऐसा बीट हुए कि बैलेंस बरकरार नहीं रख पाए। उनका पैर क्रीज़ से काफ़ी आगे निकल गया था। बचा काम हारिस ने किया। ये गेंद वाकई में काफ़ी खूबसूरत थी।

अभिषेक ने आते ही शुरू किया काम

पिछले मैच में पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका, इस मैच में चौका और छक्का… अभिषेक शर्मा का पहली गेंद से आक्रमण करने वाला अंदाज एकदम नहीं बदला है। शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की ओर ऐसा शॉट अभिषेक ने लगाया था कि अंपायर भी ख़ुद को बचाते हुए दिखे। इसके बाद एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का आया।

4 शाहीन शाह अफ़रीदी के ये चार छक्के भारत के ख़िलाफ़ एक पारी में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के हैं

शाहीन ने पाकिस्तान को 127 तक पहुंचाया

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की वापसी कराने की पूरी कोशिश की है और उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। जहां पाकिस्तानी बल्लेबाज़ रनों के लिए तरस रहे थे वहीं शाहीन ने कुलदीप और चक्रवर्ती को एक तो वहीं हार्दिक को लगातार दो छक्के लगाए। केवल 16 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाते हुए उन्होंने पाकिस्तान को 127 के स्कोर तक पहुंचाया है।
भारत की गेंदबाज़ी काफ़ी शानदार रही, लेकिन अंतिम दो ओवरों में मिले 28 रनों से पाकिस्तान को थोड़ा मोमेंटम जरूर मिला होगा। पाकिस्तान के पास भी अच्छा स्पिन आक्रमण है तो दूसरी पारी भी काफ़ी दिलचस्प होने वाली है।
2

6 विकेट भारत के प्रमुख स्पिनर्स ने मिलकर निकाले हैं जिसके लिए उन्होंने 12 ओवर की गेंदबाज़ी की है और केवल 60 रन खर्च किए हैं। वरुण चक्रवर्ती को भी उनके आखिरी ओवर में एक विकेट मिला है। अभिषेक शर्मा ने भी एक ओवर की गेंदबाजी की थी। कुल मिलाकर 13 ओवर की स्पिन गेंदबाज़ी में भारत ने केवल 65 रन खर्च किए हैं।
1

कुलदीप ने भी पूरा किया कोटा

कुलदीप ने भी अपना कोटा पूरा कर लिया है। पावरप्ले समाप्त होते ही अगला ओवर लेकर कुलदीप को दूसरे ओवर के लिए सीधे 13वें ओवर में बुलाया गया था। उन्होंने भी अक्षर की तरह ही केवल 18 रन खर्च किए, लेकिन उनके खाते में तीन विकेट आए हैं।
1
1
2
W
W
1
1
1
4
W
6
1
1
3

2

पाकिस्तान ने गंवाया सातवां विकेट

कुलदीप को एक और विकेट मिला है। उन्होंने साहिबजादा फ़रहान के संघर्ष का अंत किया है। पारी की शुरुआत करने आए फ़रहान 44 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए हैं। उनकी इस पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहे। 83 के स्कोर पर पाकिस्तान ने सातवां विकेट गंवाया है।
शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी दूसरी ही गेंद पर कुलदीप को बड़ा छक्का मारा है। डीप मिडविकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप लगाते हुए उन्होंने अपने इरादे भी दिखाए हैं। हालांकि, कुलदीप ने अगली दो गेंदों पर उन्हें लगातार परेशान किया।
2
1

अक्षर का कोटा पूरा

अक्षर का कोटा पूरा हो चुका है और उनकी आखिरी गेंद पर फ़रहान ने चौका जड़ा है। हालांकि, इसी ओवर की दूसरी गेंद पर फ़रहान को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था। रिव्यू लेने पर पता चला कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। चार ओवर में अक्षर ने केवल 18 रन खर्च करते हुए दो विकेट निकाले।
1
W
2
W
6
1
1
1
1
1
4
1
1

हैट्रिक से चूके कुलदीप

हसन नवाज़ का कैच कुलदीप ने अपनी गेंद पर छोड़ा था, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ उस जीवनदान का लाभ नहीं ले पाए। अगली ही गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अक्षर को कैच थमा दिया। अगली ही गेंद पर कुलदीप ने नए बल्लेबाज़ मोहम्मद नवाज़ को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
रिव्यू के बाद भी नवाज़ बच नहीं पाए। गुगली पर कुलदीप ने उन्हें चकमा दिया। लगातार गेंदों पर विकेट लेकर चाइनामैन गेंदबाज़ ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। 13वें ओवर की समाप्ति तक 65 के स्कोर तक पाकिस्तान के छह बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं।

33 गेंद बाद आई बाउंड्री

33 गेंदों से पाकिस्तान को कोई बाउंड्री नहीं मिली थी। फ़रहान ने अक्षर के ख़िलाफ़ कदमों का इस्तेमाल करते हुए सीधे सामने की ओर छक्का मारा है। हालांकि, इसके बाद भी दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उनका ख़ुद का स्ट्राइक-रेट 90 से नीचे जा चुका है।

37 डॉट गेंदें पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने पहले 10 ओवर में खेली हैं।

स्पिनर्स का दबाव नहीं झेल पाए पाकिस्तानी कप्तान

रिव्यू से मिले जीवनदान के बाद भी सलमान अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके। स्पिनर्स द्वारा लगातार बनाए जा रहे दबाव के कारण उन्होंने ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की और बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। 12 गेंद खेलने के बाद उनके बल्ले से केवल तीन रन ही निकले।
पिछले चार ओवर में भारतीय गेंदबाज़ों ने केवल सात रन खर्च किए हैं और दो विकेट निकाले हैं। आधी पारी समाप्त होने के बाद पाकिस्तान चार विकेट के नुकसान पर केवल 49 रन ही बना सका है। अक्षर ने दो ओवर में केवल तीन रन देकर दो विकेट निकाले हैं।

रिव्यू ने सलमान को बचाया

पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली को उनकी पारी की तीसरी गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया। वरुण चक्रवर्ती की गेंद को पैडल स्वीप करने के प्रयास में गेंद उनके पिछले पैड पर लगी थी। रिव्यू में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। हालांकि, केवल दो रन देकर चक्रवर्ती ने दबाव को बरकरार रखा है।

अक्षर ने तोड़ी साझेदारी

पावरप्ले समाप्त होते ही दोनों छोर से स्पिनर्स को लगाया गया और इसका लाभ भी भारत को मिला। कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन देकर दबाव बढ़ाने का काम किया था। अक्षर पटेल अगला ओवर लेकर आए और उन्हें चौथी गेंद पर फ़ख़र का बड़ा विकेट मिल गया है। पाकिस्तान को 45 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है।

6 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ दो छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की संख्या। अब तक किसी ने भी उनके ख़िलाफ़ तीन छक्के नहीं लगाए हैं। साहिबज़ादा फ़रहान भी उन छह बल्लेबाज़ों में शामिल हैं जिन्होंने बुमराह के तीन ओवरों में दो छक्के जड़े, और वो भी पावरप्ले में।

पावरप्ले का हाल

1w
W
1
1
2
1
W
1
1
1
4
3w
4
6
1
1
4
1
1
6
2
1
2
1

पावरप्ले हुआ समाप्त

पावरप्ले की शुरुआत भारत ने शानदार तरीके से की थी और दो विकेट निकाले थे। हालांकि, अब पावरप्ले समाप्त होने पर पाकिस्तान की वापसी होती दिख रही है। पहले दो ओवर में सात रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान का स्कोर पहले छह ओवर के बाद 42/2 है।
बुमराह को फरहान दो छक्के लगा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी स्ट्राइक-रेट 100 की ही है। पावरप्ले में बुमराह ने तीन ओवर डाल दिए हैं। केवल एक ही ओवर स्पिन का देखने को मिला जो वरुण चक्रवर्ती ने डाला था। उनके ओवर से आठ रन आए थे।

बेड़ियां तोड़ने की कोशिश में पाकिस्तानी बल्लेबाज़

पहले दो ओवर में लगातार कड़ी परीक्षा लिए जाने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने वापसी करनी शुरू कर दी है। हार्दिक द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर से 13 रन आए जिसमें फ़ख़र द्वारा लगाए दो चौके और वाइड के रूप में आए तीन रन शामिल थे।
इसके बाद बुमराह के अगले ओवर में फरहान ने लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। हालांकि, इसके अलावा इस ओवर में पांच गेंदों पर कोई रन नहीं आया।
1

बुमराह और हार्दिक की जोड़ी ने फिर किया कमाल

एक और विकेट के लिए हार्दिक और बुमराह की जोड़ी आगे आई है। इस बार विकेट बुमराह ने निकाला और कैच हार्दिक ने पूरा किया है। पहले 1.2 ओवर में ही पाकिस्तान के दो आक्रामक बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद और अनुभवी बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मान को भी बुमराह ने लगभग फंसा ही लिया था। उन्हें मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था, लेकिन रिव्यू लेने पर गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। बुमराह ने नई गेंद से एक के बाद यॉर्कर मारकर शानदार गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया।

हार्दिक ने पहली वैध गेंद पर निकाला विकेट

पहला ओवर लेकर आए हार्दिक पंड्या ने वाइड के साथ शुरुआत की थी, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार कमबैक किया। उन्होंने प्वाइंट पर सईम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया है। पहले ओवर में उन्होंने केवल पांच रन ही खर्च किए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान : साहिबज़ादा फ़रहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, फ़ख़र ज़मान, आग़ा सलमान (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी, सुफ़ियान मकीम, अबरार अहमद

पाकिस्तान ने चुनी बल्लेबाज़ी

पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आग़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि इस मैच में दोनों ही ओर से स्पिनर्स की भूमिका काफ़ी अहम रहने वाली है। इसके साथ ही हैरिस रउफ़ को एक और मैच में बेंच पर बैठना पड़ रहा है।
1

ESPNcricinfo हिंदी के लाइव ब्लॉग के साथ ही इस मुक़ाबले की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री भी जारी है। आप हर गेंद का हाल यहां जान सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला, लेकिन वह उत्साह नहीं है

इस मैच को लेकर जो माहौल है, वह जितना दिखता है, उससे कहीं ज़्यादा जटिल है और खिलाड़ी भी इसे महसूस कर सकते हैं। एशिया कप 2025 में भारत के अब तक चार प्रेस कॉन्फ़्रेंस हो चुके हैं। मोर्नी मॉर्केल के प्रेस कॉन्फ़्रेंस को छोड़कर लगभग हर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पहलगाम हमले और उसके बाद की सैन्य झड़प के बाद के "घरेलू सेंटिमेंट" के बारे में सवाल पूछे गए। खिलाडियों और सपोर्ट स्टाफ़ की एक नैसर्गिक प्रतिक्रिया यह है कि वे सोशल मीडिया पर नहीं हैं। लेकिन क्या यह सही में संभव है कि उन्हें इस बारे में पता ही ना हो कि भारत के कुछ हिस्से द्वारा इस मैच के बॉयकाट की बात हो रही है? यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कलाई के स्पिनरों का मुकाबला

दुनिया के किसी और टीम में कुलदीप यादव ऑल-फ़ॉर्मेट खिलाड़ी होते। लेकिन भारत में उन्हें सफे़द गेंद के विशेषज्ञ की भूमिका निभानी पड़ रही है। इंग्लैंड में पूरा समर बाहर बैठने के बाद UAE के ख़िलाफ़ उनके चार विकेट का प्रदर्शन एक अच्छा संकेत हो सकता है। उनके साथ हैं वरूण चक्रवर्ती। पिछले T20 विश्व कप के बाद से किसी भी गेंदबाज़ ने वरूण के 32 विकेट से ज़्यादा विकेट नहीं लिए हैं।
पाकिस्तान के पास भी मिस्ट्री स्पिनर्स हैं। बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर सूफ़ियान मक़ीम देश के सबसे चमकते सितारों में से एक हैं। वह कुलदीप से ज्यादा तेज़ हैं और कुछ-कुछ नूर अहमद जैसे हैं। वरूण और कुलदीप बनाम मक़ीम और अबरार, एक दिलचस्प कहानी हो सकती है।

चिर-प्रतिद्वंदी होंगे आमने-सामने

स्वागत है दोस्तों! भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच का समय आ गया है। इस साल 23 फरवरी के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी और अब एशिया कप में फिर से मंच सज चुका है। भारत पिछले 11 मुकाबलों में 9-2 से आगे है और पिछले टी20 विश्व कप से अब तक 25-3 के शानदार जीत-हार रिकॉर्ड के साथ मैदान में उतरेगा। दूसरी ओर, पाकिस्तान भी माइक हेसन की कोचिंग में अपने टी20 खेल को नए अंदाज़ में गढ़ रहा है।
यह वही दुबई का मैदान है जहां पाकिस्तान ने 2022 में भारत को हराया था और यहीं भारत ने इस साल उन्हें मात दी थी। टॉस यहां बेहद अहम रहेगा, क्योंकि शुरुआती बढ़त खेल की दिशा तय कर सकती है। टॉस में अब लगभग आधा घंटा बाकी है। हर अहम अपडेट की जानकारी के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
पाकिस्तानभारत
100%50%100%पाकिस्तान पारीभारत पारी

ओवर 16 • भारत 131/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 25 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Super Fours
टीमMWLअंकNRR
भारत11020.689
बांग्लादेश11020.121
श्रीलंका1010-0.121
पाकिस्तान1010-0.689
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत33063.547
पाकिस्तान32141.790
UAE3122-1.984
ओमान3030-2.600