परिणाम
चौथा T20I (N), मैनचेस्टर, July 09, 2025, भारतीय महिलाओं का इंग्लैंड दौरा

भारत महिला की 6 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/15
radha-yadav
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shafali-verma
Updated 09-Jul-2025 • Published 09-Jul-2025

हरमनप्रीत एंड कंपनी ने बनाया इतिहास, इंग्लैंड में पहली बार T20 सीरीज़ जीता भारत

By राजन

हरमनप्रीत : हमें इस जीत की बहुत ज़रूरत थी

हरमनप्रीत कौर (भारतीय कप्तान): हम बहुत आभारी हैं कि हम ये सीरीज़ जीत पाए। टीम पर गर्व है कि सभी ने मिलकर बेहतरीन खेल दिखाया। हमें इस जीत की बहुत ज़रूरत थी और सभी का योगदान शानदार रहा। हमने इस दौरे से पहले बहुत अच्छे कैंप किए थे, वहां जो प्लानिंग की, उसे यहां अच्छे से अमल में लाया। हर खिलाड़ी को अपना रोल पता था और उसी हिसाब से खेला। WPL केअब तो तीन सीज़न हो चुके हैं और हर सीज़न ने हमें कुछ न कुछ सिखाया है। उससे हमें अनुभव भी मिला और आत्मविश्वास भी, जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में दिख रहा है।(4-1 करने के बारे में) हमारा फोकस है कि जो सही चीज़ें कर रहे हैं, उन्हें दोहराते रहें। उम्मीद है कि हम ऐसा करते रहेंगे।
2

टैमी ब्यूमांट : हमे जिस स्कोर की ज़रूरत थी, वह हम बना ही नहीं पाए

टैमी ब्यूमांट (इंग्लैंड कप्तान):आज जिस स्कोर की हमको ज़रूरत थी, वो हम बना ही नहीं पाए। ऐसी पिच पर जहां स्पिनर और पेसर दोनों को मदद मिल रही थी, कम से कम 150 चाहिए थे।(बैटिंग को लेकर) बहुत सारे सॉफ्ट डिसमिसल हुए। खुद मेरे साथ भी ऐसा हुआ, जो इस स्तर पर ठीक नहीं है। इंडिया ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की और हम जल्दी ढल नहीं पाए। विकेट गिरते रहे। मैनचेस्टर की पिच पर) ये पिच हमेशा से स्लो बॉलर्स को कुछ न कुछ देती रही है। हमें लगा था कि यहां थोड़ा तेज़ उछाल मिलेगा। फाइलर जैसी गेंदबाज़ को फायदा होगा। लेकिन इंडिया ने हालात के मुताबिक खु़द को जल्दी ढाल लिया और लगातार अपनी रणनीति पर टिके रहे।(अगले मैच के बारे में) अब जबकि दबाव थोड़ा कम है, तो हम चाहेंगे कि होम फैंस के सामने अच्छा प्रदर्शन करें। सबको मिलकर ज़िम्मेदारी लेनी होगी और कोशिश करनी होगी कि सीरीज़ 3-2 पर ख़त्म हो।

राधा यादव : शुरुआत से ही हम सह जोश में ते

राधा यादव (प्लेयर ऑफ द मैच): शुरुआत से ही हम सब जोश में थे और इस मैच को लेकर पूरी तरह तैयार थे। ये मैच हमारे लिए काफ़ी अहम था। हम हर एक गेंद पर मेहनत कर रहे हैं। चाहे वो स्पिन हो, यॉर्कर हो या कुछ। उसका असर दिख भी रहा है। (पिच को लेकर) आज हमारे लिए चीज़ें आसान थीं क्योंकि ये कंडीशन्स हमारी गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल थीं। हमने पूरी यूनिट के तौर पर अच्छा किया और मुझे सबके लिए खु़शी है। सभी गेंदबाज़ों ने बेहतरीन काम किया और अब अगले मैच का इंतज़ार है।(फ़ील्डिंग पर) ये वो एरिया है जिस पर हम खासतौर पर मेहनत कर रहे हैं। हर दिन कुछ बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं और अब उसका असर भी नज़र आने लगा है।

पहली जीत - बहुत ख़ास... बहुत विशेष

तीन साल पहले इंग्लैंड में पहली बार वनडे सीरीज़ जीतने के बाद, भारतीय महिला टीम ने अब एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अंग्रेज़ी धरती पर अपनी पहली T20I सीरीज़ जीत कर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने इतिहास रचा है। इस जीत में भारत की स्पिन जोड़ी राधा यादव और एन श्री चारणी ने काफ़ी अहम भूमिका निभाई। दोनों ने मिलकर 8 ओवर में सिर्फ़ 45 रन देकर 4 विकेट झटके और इंग्लैंड को 126/7 तक सीमित कर दिया। इसके बाद शेफ़ाली और मांधना ने कमाल की शुरुआत करते हुए, यह तय कर दिया कि इंग्लैंड की टीम के लिए वापसी बिल्कुल भी आसान नहीं होगी।
एक वक्त ऐसा भी आया जब भारत थोड़ी मुश्किल में दिख रहा था। रन रेट छह के क़रीब पहुंच गया था और हल्की घबराहट भी नज़र आई। लेकिन उस छोटे से दौर को छोड़ दें तो भारत का खेल लगभग पूरी तरह सटीक और संतुलित रहा।

जीत के क़रीब भारत

मांधना का विकेट लेने के बाद इंग्लैंड की टीमं ने हरमन और जेमीमाह पर अच्छा दबाव बनाया था। रन काफ़ी मुश्किल से आ रहे थे। लेकिन दोनों बल्लेबाज़ों ने काफ़ी सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी की और अब वे तेज़ी से रन बना रहे हैं। भारत को 30 गेंदों में सिर्फ़ 17 रन चाहिए। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 41 रनों की अच्छी साझेदारी हो चुकी है।

वापसी के प्रयास में इंग्लैंड

पिछले दो ओवरों में इंग्लैंड की टीम ने वापसी का अच्छा प्रयास किया है। नौवें ओवर में एकल्सटन ने सिर्फ़ चार रन दिए और मांधना का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इसके बाद फ़ाइलर ने तेज़ गति के साथ गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ चार रन दिए। वह लगातार तेज़ गति से बैक ऑफ़ लेंथ गेंदबाज़ी कर रही हैं और 10वें ओवर की आख़िरी तीन गेंदों पर उन्होंने जेमिमाह को लगातार बीट किया, जो कट लगाने का प्रयास कर रही थीं।

शेफ़ाली पवेलियन लौटीं

शेफ़ाली हवाई स्वीप लगाने के प्रयास में पवेलियन लौट चुकी हैं। हालांकि उन्होंने 19 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल कर, मैच को काफ़ी हद तक भारत की तरफ़ मोड़ दिया है। मांधना अभी भी क्रीज़ पर हैं और वह 32 के निजी स्कोर पर खेल रही हैं। कुल मिला कर 127 रनों का पीछा करते हुए, यह भारत के लिए काफ़ी अच्छी शुरुआत है। यहां से इंग्लैंड के लिए वापसी करना काफ़ी कठिन है।

शेफ़ाली और मांधना की धाकड़ बल्लेबाज़ी

50 भारतीय टीम ने सिर्फ़ 4.4 ओवरों में ही 50 रन बना लिए हैं। शेफ़ाली 15 गेंदों में 29 रनों बना कर खेल रहे हैं और और मांधना 20 रन बना कर खेल रही हैं। शेफ़ाली ही ज़्यादातर बड़े शॉट्स लगा रहे हैं और मांधना सिंगल और सलाह देने का काम कर रही हैं।

आक्रामक शुरुआत के प्रयास में भारत

शेफ़ाली और मांधना आक्रामक शुरुआत के प्रयास में हैं। पहले दो ओवरों में भारत ने 20 रन बना लिए हैं। शेफ़ाली लगातार बड़े शॉट्स लगाने का प्रयास कर रही हैं। उनके ख़िलाफ़ इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ अपनी लेंथ को शॉर्ट पिच के क़रीब रख रही हैं लेकिन शेफ़ाली ने उन गेंदों का जवाब पुल और हवाई कट के साथ दिया है।

स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारत ने इंग्लैड को सस्त में समेटा

सबसे ज़रूरी बात - भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड में पहला T20 सीरीज़ जीतने के लिए सिर्फ़ 127 रन बनाने हैं। क्या पिच पर स्पिनरों के लिए काफ़ी मदद है - नहीं। क्या पिच बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल है - नहीं, लेकिन आसान भी नहीं है। भारतीय स्पिनरों ने आज काफ़ी बेहतरीन नियंत्रण के साथ गेंदबाज़ी की और इसी का परिणाम है कि इंग्लैंड की टीम सिर्फ़ 126 के स्कोर पर सिमट गई।
यह एक रुक-रुक कर चलने वाली पारी रही, जिसमें सबसे बड़ा स्कोर 22 (डंकली) का रहा। कई बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी लय में नहीं आ पाया और ज़्यादातर खिलाड़ी तब आउट हुए जब वे रनगति बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, एक्लस्टन और वॉन्ग ने आख़िरी ओवरों में कुछ अच्छे शॉट लगाए जिससे इंग्लैंड का स्कोर 126 तक पहुंचा।
भारत इस स्थिति से संतुष्ट होगा, भले ही 20वां ओवर 16 रन का चला गया। राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं। उन्होंने दो विकेट लिए। भारत को पूरा भरोसा होगा कि वे इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं, लेकिन वे ये भी जानते हैं कि यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए उतनी ज़्यादा आसान भी नहीं है।

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन वापस

93 के स्कोर पर आधी इंग्लैंड की टीम पवेलियन जा चुकी है। भारतीय स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अमनजोत को भी सफलता मिली है। उन्होंने जोंस को आउट करते हुए इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है। यहां से इंग्लैंड की टीम कम से कम 140 के स्कोर पर पहुंचना चाहेगी। विकेट काफ़ी अच्छी है। स्पिनरों के लिए कुछ ख़ास मदद नहीं है। ऐसे में 140 का स्कोर भी शायद सुरक्षित न हो।

इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने की कगार पर

पहले दो विकेट 33 के स्कोर पर गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने संभलने का अच्छा प्रयास किया था और कैप्सी और बोमॉन्ट के बीच 35 रन की अच्छी साझेदारी हुई। हालांकि उसके बाद इंग्लैंड ने फिर से विकेट गंवाना शुरू कर दिया है। राधा के बाद श्री चरणी को फिर से सफलता मिली। यह इस सीरीज़ में उनका 12वां विकेट था। 14 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 89 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं।

कैप्सी और बोमॉन्ट की साझेदारी टूटी

इस सीरीज़ भारतीय स्पिनर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान कर रह रही हैं। पहले श्री चरणी और दीप्ति को सफलता मिली और अब राधा को भी विकेट मिला है। शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद बोमॉन्ट और कैप्सी के बीच अच्छी साझेदारी बन रही थी लेकिन रन रेट सात के नीचे ही था। उसी को बढ़ाने के प्रयास में बोमॉन्ट ने लांग ऑन के ऊपर से सिक्सर लगाने का प्रयास किया लेकिन वह सीमा रेखा पर खड़े फ़ील्डर को कैच दे बैठीं।

इंग्लैंड को लगा पहला झटका

श्रीचरणी का बेहतरीन लय जारी है। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड की वॉयट को पवेलियन पहुंचा दिया है। उनकी ओवर की शुरुआत कुछ बड़े शॉट्स के साथ हुई। एक सिक्सर और एक चौका लगाया जा चुका था लेकिन उसके बाद मिड ऑन के ऊपर से हवाई शॉट लगाने के प्रयास में वॉयट मिड ऑन के फ़ील्डर को कैच दे बैठीं। इसके कुछ ओवर बाद ही अच्छी लय में दिख रहीं डंकली भी पवेलियन लौट गईं। वह दीप्ति की एक गेंद को ऑफ़ साइड में उड़ा कर ड्राइव मारने का प्रयास कर रही थीं, इसी प्रयास में वह डीप बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर को कैच दे बैठीं।

पहले बल्लेबाज़ी करेगा इंग्लैंड

भारत की प्लेइंग इलेवन:स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकली, डैनी वायट-हॉज, ऐलिस कैप्सी, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), पेज स्कोलफील्ड, सोफी एकलस्टन, इसी वोंग, चार्ली डीन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल
टॉस अपडेट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है।

एन श्री चरणी की कमाल की कहानी

एन श्री चरणी ने इस सीरीज़ में कमाल कर दिया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को लिए उनकी गेंदबाज़ी को समझ पाना काफ़ी मुश्किल रहा है। वह लगाचतार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं। एन श्री चरणी की लाइफ़ स्टोरी भी कमाल की है। क्रिकेट के इस स्तर तक पहुंचने के लिए उन्होंने बेहद मुश्किल लेकिन प्रेरणादायक सफर तय किया है। उनकी पूरी स्टोरी यहां पढ़ें।

भारतीय महिला टीम के पास इतिहास रचने का मौक़ा

ESPNcricinfo हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पांच मैचों की T20I सीरीज़ में भारतीय महिला टीम 2-1 से आगे है। तीसरे T20I में भारतीय टीम को हार मिली थी लेकिन उस मैच में भारत काफ़ी समय तक मैच में बना हुआ था लेकिन मैच के अंतिम पलों में वे बैकफ़ुट पर आ गए और इंग्लैंड ने अच्छी वापसी की। हालांकि आज एक बार फिर से भारतीय महिला टीम के पास इंग्लैंड में पहली बार कोई T20 सीरीज़ जीतने का मौका है। साथ ही एक बात यह भी है कि आज 2012 के बाद पहली बार ओल्ड ट्रेफ़र्ड मैदान पर कोई महिला T20I खेला जाएगा।
1
Language
Hindi
जीत की संभावना
IND-W 100%
ENG-WIND-W
100%50%100%ENG-W पारीIND-W पारी

ओवर 17 • IND-W 127/4

अमनजोत कौर रन आउट (डीन/†जोंस) 2 (2b 0x4 0x6 2m) SR: 100
W
भारत महिला की 6 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>