मैच (10)
ENG vs SA (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ZIM vs SL (1)
UAE Tri-Series (1)
CPL (3)
WCPL (1)
Vitality Blast Men (1)
परिणाम
दूसरा मैच, ग्रुप ए (D/N), दुबई, February 20, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
(46.3/50 ov, T:229) 231/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
101* (129)
shubman-gill
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बांग्लादेश
towhid-hridoy
प्रीव्यू

दुबई की धीमी पिच पर भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश के स्पिनर्स की चुनौती

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और बांग्लादेश का एक बार ही आमना-सामना हुआ है, जहां विजेता भारत रहा था

भारत बनाम बांग्लादेश

दूसरा मैच, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, दुबई
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में इंग्लैंड का वनडे सीरीज़ में सूपड़ा साफ़ करने के बाद टीम इंडिया की नज़र अब चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर है। दुबई में गुरुवार को भारत अपने अभियान का आग़ाज़ बांग्लादेश के ख़िलाफ़ करेगा। चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत अपने सारे मुक़ाबले दुबई में ही खेलेगा।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पिछले संस्करण में भारतीय टीम ने फ़ाइनल का सफ़र तो तय किया था, लेकिन ख़िताबी भिड़ंत में बाज़ी पाकिस्तान ने मार ली थी। हालांकि तब से अब तक काफ़ी कुछ बदल चुका है। भारत फ़िलहाल चैंपियंस ट्रॉफ़ी की रनर-अप के साथ-साथ ICC वनडे विश्व कप की भी उप-विजेता है।
दूसरी तरफ़ परिवर्तन के दौर से गुज़र रही बांग्लादेश की टीम के लिए भी दुबई में ख़ुद को साबित करने का सुनहरा मौक़ा होगा। नजमुल शान्तो की अगुवाई वाली इस टीम में अनुभवी शाकिब अल हसन और तमीम इक़बाल की कमी ज़रूरी खलेगी। 2004 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद पहली बार बांग्लादेश किसी ICC टूर्नामेंट में बग़ैर शाकिक के उतरेंगे। लेकिन मुशफ़िक़ुर रहीम, महमुदउल्लाह और मुस्तफ़िज़ुर रहमान के तौर पर इस टीम में अभी भी ख़ासा अनुभव मौजूद है।

ऋषभ पंत या केएल राहुल

रोहित और विराट कोहली के इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़ॉर्म में वापसी के संकेत से भारतीय टीम का हौसला बुलंद होगा। रोहित ने जहां दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेली थी तो कोहली के बल्ले से भी तीसरे और आख़िरी वनडे में अर्धशतकीय पारी निकली थी। साथ ही साथ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का प्रचंड फ़ॉर्म भी भारत करे लिए शुभ संकेत हैं।
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि विकेटकीपिंग की भूमिका में कौन होगा - केएल राहुल या फिर ऋषभ पंत ? इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में राहुल ने कुछ ख़ास प्रभावित नहीं किया था, तो क्या ऐसे में राहुल की जगह पंत के साथ भारतीय टीम जाएगी। हालांकि टीम मैनेजमेंट के हाव भाव और हाल के दिनों में राहुल पर दिखाए गए भरोसे के बाद को ऐसा ही लगता है कि पंत फ़िलहाल बाहर ही बैठेंगे।

दुबई की पिच का पेंच

दुबई में हाल ही में इससे पहले ILT20 प्रतियोगिता खेली गई थी - और उन्हीं पिचों पर भारत के मुक़ाबले खेले जाने हैं। लिहाज़ा ऐसा माना जा रहा है कि ये पिच धीमी रहेगी। साथ ही साथ दुबई में मुक़बला स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे से शुरू होंगे, इसका मतलब ये हुआ कि ओस का असर बहुत ज़्यादा मैच पर नहीं पड़ता दिख रहा।

संभावित भारतीय XI

भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास प्लेइंग-XI चुनने के लिए गेंदबाज़ी विभाग में भी ख़ासा माथापच्ची करनी होगी। मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से कोई दो पेसर ही खेल सकता है। अगर नाम के हिसाब से देखा जाए तो वे दो, शमी और अर्शदीप हो सकते हैं लेकिन युवा हर्षित के फ़ॉर्म को भी नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं होगा।
ठीक इसी तरह स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और रवींद्र जाडेजा का खेलना तो तय है लेकिन उनके साथ तीसरे स्पिनर अनुभवी कुलदीप यादव होंगे या फिर इन-फ़ॉर्म वरुण चक्रवर्ती - इसपर से पर्दा टॉस के समय ही हटेगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती

संभावित बांग्लादेश XI

सौम्य सरकार, तंज़िद हसन, नजमुल शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज़, तौहीद हृदोय, मुशफ़िकुर रहीम, महमुदउल्लाह, जाकेर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, नाहिद राणा/तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
बांग्लादेशभारत
100%50%100%बांग्लादेश पारीभारत पारी

ओवर 47 • भारत 231/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी