मैच (9)
ENG vs SA (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
UAE Tri-Series (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
CPL (2)
Vitality Blast Men (1)
परिणाम
दूसरा मैच, ग्रुप ए (D/N), दुबई, February 20, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
(46.3/50 ov, T:229) 231/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
101* (129)
shubman-gill
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बांग्लादेश
towhid-hridoy
रिपोर्ट

गिल के शतक और शमी के पंजे से भारत की बड़ी जीत

हर्षित राणा, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी दिया अहम योगदान

भारत 231/4 (गिल 101*, राहुल 41*, रिशाद 2-38) ने बांग्लादेश 228 (हृदोय 100, जाकेर 68, शमी 5-53) को छह विकेट से हराया
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से आसानी से हरा दिया। भारत की इस जीत के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रहे। जहां शमी ने ICC टूर्नामेंट्स में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पंजा खोला, वहीं शुभमन गिल ने लगातार दूसरा वनडे शतक लगाकर भारत को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया। भारत की इस जीत में हर्षित राणा (3 विकेट), कप्तान रोहित शर्मा (41) और केएल राहुल (41) ने भी अहम योगदान दिया।
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, जिसे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने ग़लत साबित किया। शमी ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार को शून्य पर विकेट के पीछे लपकवाया, जबकि अगले ओवर में राणा ने कप्तान शान्तो को कवर प्वाइंट पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
इसके बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बांग्लादेशी टीम पर हावी हो गए और नौवें ओवर तक बांग्लादेश की आधी टीम सिर्फ़ 35 के स्कोर पर ही पवेलियन में थे। हालांकि इसके बाद तौहीद हृदोय (100) और जाकेर अली (68) ने बांग्लादेशी पारी को संभाला और 150 से ऊपर की साझेदारी की। हालांकि शमी जब अपने दूसरे स्पेल में आए तो उन्होंने जाकेर को अपनी धीमी गति से फंसा दिया। हृदोय अंतिम ओवर में शतक बनाकर आउट होने वाले बांग्लादेश के आख़िरी बल्लेबाज़ रहे।
भारत को 229 का आसान लक्ष्य मिला था। कप्तान रोहित (41) और गिल के बीच पहले विकेट के लिए शुरुआती 10 ओवरों में 69 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद विराट कोहली (22) ने भी उपयोगी योगदान दिया। एक समय जब 32 रनों और आठ ओवरों के अंतराल में भारत के तीन विकेट गिरे, तो भारतीय पारी मुसीबत में भी जाती हुई दिखी। लेकिन केएल राहुल और गिल ने इसके बाद बिना कोई जोखिम लिए भारत को जीत तक पहुंचा दिया।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शतकीय पारी खेलने के बाद गिल ने कहा, "यह निश्चित रूप से मेरे सबसे अच्छे शतकों में से एक था। ICC टूर्नामेंट में यह मेरा पहला शतक है। मैं काफ़ी ख़ुश हूं। पिच आसान नहीं था। शुरुआत में ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। इसलिए मैंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ क्रीज़ का इस्तेमाल कर गेंद को सर्कल के ऊपर से खेलने की कोशिश की।
"फिर जब स्पिनर्स आए, तो मैंने और कोहली ने इस बारे में बात की कि फ्रंट फ़ुट पर सिंगल लेना आसान नहीं हो रहा था, इसलिए मैंने बैक फ़ुट पर खेलने पर ध्यान केंद्रित किया। एक प्वाइंट पर हमारी टीम पर थोड़ा दबाव था। मुझे मैसेज दिया गया कि मैं अंत तक बल्लेबाज़ी करूं। मैंने जो पहला सिक्सर लगाया, उससे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिला। साथ ही दूसरे सिक्सर ने मुझे मेरे शतक के क़रीब पहुंचाया। दोनों ही शॉट्स मुझे काफ़ी पसंद आए।"
गिल पांचवें ऐसे भारतीय ओपनर हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी रन चेज़ के दौरान शतक लगाया है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सफल रन चेज़ के दौरान सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है। अब तक भारत के पांच खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में रन चेज़ के दौरान 5 शतक जमाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 2-2 शतक लगाए हैं।
अब रविवार को भारत का अगला मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा, जो अपना पहला मुक़ाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की क़गार पर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
बांग्लादेशभारत
100%50%100%बांग्लादेश पारीभारत पारी

ओवर 47 • भारत 231/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी