मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

भारत महिला vs इंग्लैंड महिला, दूसरा वनडे at Canterbury, इंग्लैंड बनाम भारत (महिला), Sep 21 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
ENG-W
पूरी कॉमेंट्री

8.35 pm चलिए तो फिर इस मैच से बस इतना ही। आपसे फिर होगी मुलाक़ात 24 सितंबर को जब भारत इस दौरे का आख़िरी वनडे मैच खेलेगा। लॉर्ड्स पर वह मैच इसलिए भी अहम होगा क्योंकि झूलन गोस्वामी अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कहेंगी। शुभ रात्रि।

हरमनप्रीत कौर (प्लेयर ऑफ़ द मैच, भारतीय कप्तान) : हम यहां पर वनडे सीरीज़ जीतना चाहते थे। जिसे भी आज मौक़ा मिला, उसने पूरा लाभ उठाया। मुझे कप्तानी करना पसंद है और मुझे ख़ुशी है कि बीसीसीआई और खिलाड़ियों का मुझे समर्थन मिल रहा है। बल्लेबाज़ी करना इतना आसान नहीं था। मैंने अपना समय लिया और हरलीन के साथ वह साझेदारी अहम थी। उसके बाद मैंने ख़ुद को खुलकर खेलने की अनुमति दी। रेणुका हमेशा हमें विकेट दिलाती हैं और हम उनपर निर्भर करते हैं। आप यहीं चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी विकेट दिलाए। हम झूलन को मिस करेंगे। अपने करियर में उन्होंने हमें जितना योगदान दिया है वह सराहनीय रहा है। लॉर्ड्स एक विशेष मंच होगा। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें उनके साथ खेलने का मौक़ा मिला। हर एक खिलाड़ी लॉर्ड्स पर खेलना चाहता है और यह हमारे लिए ख़ास होगा क्योंकि झूलन भी वहां संन्यास ले रही हैं।

एमी जोंस (इंग्लैंड कप्तान) : हर हार कठिन होती है। हरमन ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हम अंत में उन्हें रोक नहीं पाई। आपको एक मैच जिताऊ पारी की आवश्यकता होती है। ऐसा लगा कि हरमन हर जगह बाउंड्री तलाश रही थी। हमारे प्रतिभाशाली गेंदबाज़ अनुभवहीन हैं और उन्हें इससे सीख मिलेंगी। हमने इस पूरी सीरीज़ में गेंदबाज़ों के अच्छे स्पेल देखे हैं लेकिन ऐसी इन फ़ॉर्म बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ खेलना चुनौती होगी। अब अंतिम मैच में चैंपियनशिप अंक दांव पर होंगे। सीवर और नाइट महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इस दौरे पर उनकी अनुपस्थिति में अन्य खिलाड़ियों को मौक़ा मिला है। यह एक लंबा सीज़न रहा है और हम अंतिम मैच जीतना चाहेंगे।

8.18 pm इंग्लैंड के निचले क्रम ने ख़ूब थकाया लेकिन इसके बावजूद भारत ने जीत दर्ज कर इस वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। हरमनप्रीत कौर ने नाबाद शतक के कारण 332 के स्कोर तक पहुंचने के बाद पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट झटके। डैनी वायट और एमी जोंस की साझेदारी ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा। हालांकि लगाता दो ओवरों में उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड मैच से बाहर हो गया। हालांकि निचले क्रम ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और मैच को 45वें ओवर तक खींचा। चार विकेट लेकर रेणुका सिंह भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ रही। हेमलता ने भी अपनी पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिन से दो विकेट निकाले।

1999 के बाद यह इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम की पहली सीरीज़ जीत है।

44.2
W
हेमलता, डीन को, आउट

आख़िरकार हेमलता ने इस पारी और मैच को समाप्त किया, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस, ऑफ स्टंप के बाहर की फ्लाइटेड गेंद को कदमताल कर बड़ा शॉट लगाना चाहती थी, पूरी तरह से चूकी और यास्किता ने स्टंपिंग कर दी

शार्लेट डीन st †भाटिया b हेमलता 37 (44b 3x4 0x6) SR: 84.09
44.1
हेमलता, डीन को, कोई रन नहीं

छोटी गेंद दी ऑफ स्टंप के बाहर से कट करने के लिए

हेमलता अब

ओवर समाप्त 442 रन
ENG-W: 245/9CRR: 5.56 RRR: 14.83 • 36b में 89 रन की ज़रूरत
लॉरेन बेल11 (16b 1x4)
शार्लेट डीन37 (42b 3x4)
दीप्ति शर्मा 7-0-40-1
पूजा वस्त्रकर 7-0-45-0
43.6
दीप्ति, बेल को, कोई रन नहीं

मिडविकेट के पास खेला ऑफ ब्रेक गेंद को, सिंगल लेने से मना किया डीन ने और दीप्ति ने भागकर गेंद को फील्ड किया

43.5
दीप्ति, बेल को, कोई रन नहीं
43.4
दीप्ति, बेल को, कोई रन नहीं

बीट किया और गेंद स्टंप्स के पास से होकर गई कीपर के पास, लेग साइड पर खेलने को देख रही बेल चकमा खा गई, ऑफ स्टंप के बाहर से घूमी गेंद

43.3
दीप्ति, बेल को, कोई रन नहीं

बाहरी किनारे पर बीट किया ऑफ स्टंप के बाहर की फ्लाइटेड गेंद के साथ, स्लॉग लगाना चाहती थी बेल

43.2
1
दीप्ति, डीन को, 1 रन

हवा में स्लॉग किया ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को, मिडऑफ की फील्डर लॉन्ग ऑफ पर थी, आगे होती तो कैच बन जाता

43.1
1
दीप्ति, बेल को, 1 रन

ऑफ ब्रेक गेंद को स्पिन के साथ मिडिल और लेग स्टंप से खेला शॉर्ट फाइन लेग के पास, झूलन के पास से सिंगल चुराया

दीप्ति को गेंदबाज़ी पर बुलाया कप्तान ने

ओवर समाप्त 436 रन
ENG-W: 243/9CRR: 5.65 RRR: 13.00 • 42b में 91 रन की ज़रूरत
शार्लेट डीन36 (41b 3x4)
लॉरेन बेल10 (11b 1x4)
पूजा वस्त्रकर 7-0-45-0
राजेश्वरी गायकवाड़ 8-0-45-0
42.6
2
वस्त्रकर, डीन को, 2 रन

मिसफील्ड की बारिश हो रही है यहां पर, इस बार कप्तान हरमनप्रीत के हाथों से छिटक गई गेंद, फुल गेंद को ड्राइव किया था, गेंद चौके के लिए निकल जाती अगर डीप कवर से हरलीन भागकर डाइव नहीं लगाती

42.5
1
वस्त्रकर, बेल को, 1 रन

फिर एक बार बल्ले का चेहरा खोलते हुए खेला यॉर्कर लेंथ की गेंद को, ऑफ स्टंप के पास से डीप थर्ड क्षेत्र में

42.4
2
वस्त्रकर, बेल को, 2 रन

एक और मिसफील्ड, इस बार बैकवर्ड प्वाइंट पर, बल्ले का चेहरा खोलते हुए यॉर्कर लेंथ की गेंद को मिडिल स्टंप से खेला था, दो रन मिल गए

42.3
1
वस्त्रकर, डीन को, 1 रन

मिडऑफ पर शेफ़ाली ने एक और मिसफील्ड की, ओवरपिच गेंद ड्राइव लगने के बाद सीधे उनके पास आ रही थी

42.2
वस्त्रकर, डीन को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर ड्राइव लगाया

42.1
वस्त्रकर, डीन को, कोई रन नहीं

नीचे रही यह गेंद, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डीन के घुटने के ऊपर उठी ही नहीं, भाग्यशाली रही कि लाइन ऑफ स्टंप के बाहर थी

ओवर समाप्त 4211 रन
ENG-W: 237/9CRR: 5.64 RRR: 12.12 • 48b में 97 रन की ज़रूरत
शार्लेट डीन33 (37b 3x4)
लॉरेन बेल7 (9b 1x4)
राजेश्वरी गायकवाड़ 8-0-45-0
पूजा वस्त्रकर 6-0-39-0
41.6
1
राजेश्वरी, डीन को, 1 रन

लॉन्ग ऑन पर मिडिल और लेग स्टंप की गेंद को धकेलकर स्ट्राइक अपने पास रखी

41.5
राजेश्वरी, डीन को, कोई रन नहीं

एक बार फिर चहलकदमी की और इस बार गेंद को हल्के हाथों से सामने धकेला

41.4
4
राजेश्वरी, डीन को, चार रन

फिर एक बार फील्डरों के सिर के ऊपर से दे मारा गेंद को, डीन गेंदबाज़ों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, कदमताल करते हुए लेंथ गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ के ऊपर से दे मारा

41.3
1
राजेश्वरी, बेल को, 1 रन

प्वाइंट के पास धकेला ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को

41.2
1
राजेश्वरी, डीन को, 1 रन

आर्म बॉल को आगे खेलना चाहती थी, अंतिम समय पर मन बदला और प्वाइंट के पास पंच किया

41.1
4
राजेश्वरी, डीन को, चार रन

कैच की मांग लेकिन डीन ने मिडऑफ पर तैनात शेफ़ाली के सिर के ऊपर से दे मारा राजेश्वरी की फ्लाइटेड गेंद को, कदमों का इस्तेमाल किया और पूरी ताक़त लगाई

एक और ओवर खेल गई इंग्लैंड की टीम

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड महिला पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला चैंपियनशिप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W24183392.130
IND-W24185371.058
ENG-W24157321.436
SA-W241211250.230
SL-W2491122-0.107
NZ-W24912210.129
BAN-W2481121-0.678
WI-W2481418-1.126
पाकिस्तान2481517-0.613
IRE-W243198-2.193