आख़िरकार हेमलता ने इस पारी और मैच को समाप्त किया, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस, ऑफ स्टंप के बाहर की फ्लाइटेड गेंद को कदमताल कर बड़ा शॉट लगाना चाहती थी, पूरी तरह से चूकी और यास्किता ने स्टंपिंग कर दी
भारत महिला vs इंग्लैंड महिला, दूसरा वनडे at Canterbury, इंग्लैंड बनाम भारत (महिला), Sep 21 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
8.35 pm चलिए तो फिर इस मैच से बस इतना ही। आपसे फिर होगी मुलाक़ात 24 सितंबर को जब भारत इस दौरे का आख़िरी वनडे मैच खेलेगा। लॉर्ड्स पर वह मैच इसलिए भी अहम होगा क्योंकि झूलन गोस्वामी अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कहेंगी। शुभ रात्रि।
हरमनप्रीत कौर (प्लेयर ऑफ़ द मैच, भारतीय कप्तान) : हम यहां पर वनडे सीरीज़ जीतना चाहते थे। जिसे भी आज मौक़ा मिला, उसने पूरा लाभ उठाया। मुझे कप्तानी करना पसंद है और मुझे ख़ुशी है कि बीसीसीआई और खिलाड़ियों का मुझे समर्थन मिल रहा है। बल्लेबाज़ी करना इतना आसान नहीं था। मैंने अपना समय लिया और हरलीन के साथ वह साझेदारी अहम थी। उसके बाद मैंने ख़ुद को खुलकर खेलने की अनुमति दी। रेणुका हमेशा हमें विकेट दिलाती हैं और हम उनपर निर्भर करते हैं। आप यहीं चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी विकेट दिलाए। हम झूलन को मिस करेंगे। अपने करियर में उन्होंने हमें जितना योगदान दिया है वह सराहनीय रहा है। लॉर्ड्स एक विशेष मंच होगा। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें उनके साथ खेलने का मौक़ा मिला। हर एक खिलाड़ी लॉर्ड्स पर खेलना चाहता है और यह हमारे लिए ख़ास होगा क्योंकि झूलन भी वहां संन्यास ले रही हैं।
एमी जोंस (इंग्लैंड कप्तान) : हर हार कठिन होती है। हरमन ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हम अंत में उन्हें रोक नहीं पाई। आपको एक मैच जिताऊ पारी की आवश्यकता होती है। ऐसा लगा कि हरमन हर जगह बाउंड्री तलाश रही थी। हमारे प्रतिभाशाली गेंदबाज़ अनुभवहीन हैं और उन्हें इससे सीख मिलेंगी। हमने इस पूरी सीरीज़ में गेंदबाज़ों के अच्छे स्पेल देखे हैं लेकिन ऐसी इन फ़ॉर्म बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ खेलना चुनौती होगी। अब अंतिम मैच में चैंपियनशिप अंक दांव पर होंगे। सीवर और नाइट महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इस दौरे पर उनकी अनुपस्थिति में अन्य खिलाड़ियों को मौक़ा मिला है। यह एक लंबा सीज़न रहा है और हम अंतिम मैच जीतना चाहेंगे।
8.18 pm इंग्लैंड के निचले क्रम ने ख़ूब थकाया लेकिन इसके बावजूद भारत ने जीत दर्ज कर इस वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। हरमनप्रीत कौर ने नाबाद शतक के कारण 332 के स्कोर तक पहुंचने के बाद पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट झटके। डैनी वायट और एमी जोंस की साझेदारी ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा। हालांकि लगाता दो ओवरों में उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड मैच से बाहर हो गया। हालांकि निचले क्रम ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और मैच को 45वें ओवर तक खींचा। चार विकेट लेकर रेणुका सिंह भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ रही। हेमलता ने भी अपनी पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिन से दो विकेट निकाले।1999 के बाद यह इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम की पहली सीरीज़ जीत है।
छोटी गेंद दी ऑफ स्टंप के बाहर से कट करने के लिए
हेमलता अब
मिडविकेट के पास खेला ऑफ ब्रेक गेंद को, सिंगल लेने से मना किया डीन ने और दीप्ति ने भागकर गेंद को फील्ड किया
बीट किया और गेंद स्टंप्स के पास से होकर गई कीपर के पास, लेग साइड पर खेलने को देख रही बेल चकमा खा गई, ऑफ स्टंप के बाहर से घूमी गेंद
बाहरी किनारे पर बीट किया ऑफ स्टंप के बाहर की फ्लाइटेड गेंद के साथ, स्लॉग लगाना चाहती थी बेल
हवा में स्लॉग किया ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को, मिडऑफ की फील्डर लॉन्ग ऑफ पर थी, आगे होती तो कैच बन जाता
ऑफ ब्रेक गेंद को स्पिन के साथ मिडिल और लेग स्टंप से खेला शॉर्ट फाइन लेग के पास, झूलन के पास से सिंगल चुराया
दीप्ति को गेंदबाज़ी पर बुलाया कप्तान ने
मिसफील्ड की बारिश हो रही है यहां पर, इस बार कप्तान हरमनप्रीत के हाथों से छिटक गई गेंद, फुल गेंद को ड्राइव किया था, गेंद चौके के लिए निकल जाती अगर डीप कवर से हरलीन भागकर डाइव नहीं लगाती
फिर एक बार बल्ले का चेहरा खोलते हुए खेला यॉर्कर लेंथ की गेंद को, ऑफ स्टंप के पास से डीप थर्ड क्षेत्र में
एक और मिसफील्ड, इस बार बैकवर्ड प्वाइंट पर, बल्ले का चेहरा खोलते हुए यॉर्कर लेंथ की गेंद को मिडिल स्टंप से खेला था, दो रन मिल गए
मिडऑफ पर शेफ़ाली ने एक और मिसफील्ड की, ओवरपिच गेंद ड्राइव लगने के बाद सीधे उनके पास आ रही थी
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर ड्राइव लगाया
नीचे रही यह गेंद, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डीन के घुटने के ऊपर उठी ही नहीं, भाग्यशाली रही कि लाइन ऑफ स्टंप के बाहर थी
लॉन्ग ऑन पर मिडिल और लेग स्टंप की गेंद को धकेलकर स्ट्राइक अपने पास रखी
एक बार फिर चहलकदमी की और इस बार गेंद को हल्के हाथों से सामने धकेला
फिर एक बार फील्डरों के सिर के ऊपर से दे मारा गेंद को, डीन गेंदबाज़ों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, कदमताल करते हुए लेंथ गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ के ऊपर से दे मारा
प्वाइंट के पास धकेला ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को
आर्म बॉल को आगे खेलना चाहती थी, अंतिम समय पर मन बदला और प्वाइंट के पास पंच किया
कैच की मांग लेकिन डीन ने मिडऑफ पर तैनात शेफ़ाली के सिर के ऊपर से दे मारा राजेश्वरी की फ्लाइटेड गेंद को, कदमों का इस्तेमाल किया और पूरी ताक़त लगाई
एक और ओवर खेल गई इंग्लैंड की टीम