भारत महिला vs श्रीलंका महिला, तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Dambulla, भारतीय महिला टीम, श्रीलंका में, Jun 27 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, दांबुला, June 27, 2022, भारतीय महिलाओं का श्रीलंका दौरा

श्रीलंका महिला की 7 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
80* (48) & 2 catches
chamari-athapaththu
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
92 runs • 1 wkt
harmanpreet-kaur
नई
SL-W
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 1713 रन
SL-W: 141/3CRR: 8.29 
चमरी अतापत्तू80 (48b 14x4 1x6)
कविशा दिलहारी7 (7b)
राधा यादव 4-0-41-1
रेणुका सिंह 4-0-27-1

श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को प्लेयर ऑफ़ द मैच और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड दिया गया है। इसी के साथ हमें दिजिए विदा, मिलते हैं वनडे सीरीज़ के दौरान।

हरमनप्रीत कौर, कप्तान, भारत: श्रीलंकाई टीम ने इस मैच में जीत तरह की बल्लेबाज़ी की, वे जीत को डिजर्व करती हैं। पावरप्ले के बाद भी वे लगातार तेज़ी से रन बना रही थीं, जिससे हम पर दबाव बना। हमने बल्लेबाज़ी के दौरान साझेदारियां तो की लेकिन हम तेज़ी से रन बना नहीं सके। हमें इस पर काम करना होगा। हमने जो स्कोर खड़ा किया, वह पर्याप्त नहीं था। दर्शकों का शुक्रिया, जिन्होंने दोनों टीमों की हौसलाफजाई की।

चमारी अटापट्टू, कप्तान, श्रीलंका: यह जीत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी टीम में अनुभव और युवा का मिश्रण था, इसलिए यह जीत हमारे लिए और भी ज़रूरी हो जाती है। मैंने बल्लेबाज़ी के दौरान अपने आप को नियंत्रित किया ताकि आसानी से विकेट नहीं गंवाया जाए। भारत एक बेहतरीन टीम है और उनके पास कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो पूरी दुनिया भर में घूम-घूमकर फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलते हैं। हमने शुरुआती दो मैचों में भी उनके ख़िलाफ़ अच्छा क्रिकेट खेला था लेकिन छोटी-छोटी गलतियों के कारण दुर्भाग्य से हम जीत नहीं दर्ज कर पा रहे थे। अंत में हमारी जीत हुई जो कि वनडे सीरीज़ के लिए बहुत अच्छा है। मैं दर्शकों का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मैदान पर आकर हमारा समर्थन किया।

4.50pm: यह मैच पूरी तरह से चमारी अटापट्टू के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने 48 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाकर अपनी टीम को घरेलू मैदान पर भारत के ख़िलाफ़ पहली जीत दिलाई। बीच में उनका नीलाक्षी डिसिल्वा ने भी बेहतरीन साथ दिया। दोनों ने दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद तीसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और भारतीय गेंदबाज़ों को मैच में वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं दिया। वहीं भारत की तरफ़ से साधारण गेंदबाज़ी और बेहद ख़राब फ़ील्डिंग हुई। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने मिसफ़ील्ड कर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को आसानी से रन दिए और कुछ मौक़ों पर कैच भी छोड़ा। समझ लिजिए वह कैच नहीं मैच छोड़ा जा रहा था। मिलते हैं थोड़ी देर में प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान।

16.6
4
राधा, अतापत्तू को, चार रन

श्रीलंका की जीत, कप्तान अट्टापट्टू ने गेंद को फाइन लेग पर भेज अपनी टीम को जीत की राह दिखाई, पैरों पर लेंथ गेंद थी और उसे हल्के हाथों से कलाइयों के सहारे कीपर के दायीं ओर से एकदम फाइन खेल दिया चौके के लिए

16.5
1
राधा, दिलहारी को, 1 रन

डीप मिडविकेट पर खेला लेंथ गेंद को

16.4
1
राधा, अतापत्तू को, 1 रन

एक और कैच छूटा, इस बार बैकवर्ड प्वाइंट पर मेघना की मिसफील्डिंग, कट किया था बाहर की छोटी गेंद को लेकिन जमीन पर नहीं रख पाई थीं, भाग्यशाली रहीं

16.3
4
राधा, अतापत्तू को, चार रन

भारतीय महिलाओं का इस मैच में खराब फील्डिंग जारी है, इस बार मांधना से डीप स्क्वेयर लेग पर खराब फील्डिंग और चौका मिलेगा, फुल गेंद को स्वीप किया था

16.2
1
राधा, दिलहारी को, 1 रन

मिडिल-लेग की लेंथ गेंद को विकेट के अंदर जाकर स्क्वेयर लेग पर खेला

मैदान में थोड़े समय के लिए कुत्ता आया थआ

16.1
2
राधा, दिलहारी को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को बैकफुट से जाकर स्क्वेयर कट किया, स्वीपर कवर ने डीप प्वाइंट पर जाकर फील्ड किया

ओवर समाप्त 167 रन
SL-W: 128/3CRR: 8.00 RRR: 2.75 • 24b में 11 रन की ज़रूरत
चमरी अतापत्तू71 (45b 12x4 1x6)
कविशा दिलहारी3 (4b)
रेणुका सिंह 4-0-27-1
राधा यादव 3-0-28-1
15.6
रेणुका , अतापत्तू को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप से काफी बाहर की फुल गेंद को ड्राइव किया, लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर मांधना की अच्छी फील्डिंग

15.5
4
रेणुका , अतापत्तू को, चार रन

पैरों पर फुल गेंद को कलाइयों के सहारे फ्लिक कर दिया शॉर्ट फाइन लेग और बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के बीच गैप में एक और चौके के लिए, उस तरफ दो फील्डर थीं लेकिन खूबसूरती से गैप निकाला

15.4
1
रेणुका , दिलहारी को, 1 रन

मिडिल-लेग की यॉर्कर गेंद को लांग ऑन पर टहलाया

15.3
1
रेणुका , अतापत्तू को, 1 रन

पैरों पर लेंथ गेंद को खड़े-खड़े डीप मिडविकेट पर टहलाया सिंगल के लिए

15.2
1
रेणुका , दिलहारी को, 1 रन

अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई डीप मिडविकेट में, फुल गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, ड्राइव का प्रयास था ऑफ साइड में

15.1
रेणुका , दिलहारी को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर आती सीधी लेंथ गेंद को सीधा खेला बोलर की ओर

ओवर समाप्त 1512 रन • 1 विकेट
SL-W: 121/3CRR: 8.06 RRR: 3.60 • 30b में 18 रन की ज़रूरत
चमरी अतापत्तू66 (42b 11x4 1x6)
कविशा दिलहारी1 (1b)
राधा यादव 3-0-28-1
रेणुका सिंह 3-0-20-1
14.6
4
राधा, अतापत्तू को, चार रन

इस बार आगे निकलकर गेंदबाज़ के ऊपर से खेल दिया फुल गेंद को और 11वां चौका मिलेगा लंकाई कप्तान चमारी को, अपनी टीम को जीत के बेहद करीब लाती हुईं

14.6
1w
राधा, अतापत्तू को, 1 वाइड

पैरों से बाहर निकलती लेंथ गेंद को लेग साइड में फ्लिक का प्रयास, लेकिन गेंद काफी बाहर थी, वाइड होगी, मिस हुआ फ्लिक

14.5
1
राधा, दिलहारी को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को क्रीज के भीतर जाकर मिडविकेट की ओर खेला, बोलर ने जाकर फील्ड किया

14.4
1
राधा, अतापत्तू को, 1 रन

ऑफ स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद को घसीटकर लांग ऑन पर खेला

14.3
राधा, अतापत्तू को, कोई रन नहीं

पैरों पर आती फुल गेंद को सम्मान देना चाहती थीं लेकिन गेंद पैड पर लगी, लेग स्टंप से बाहर

दिलहारी आई हैं

14.2
1W
राधा, अतापत्तू को, 1 रन, आउट

इस बार पैरों पर आती फुल गेंद को एक कदम आगे निकलकर हल्के हाथों से मिडविकेट की ओर खेला, वहां फील्डर डीप में थी तो दूसरा रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गईं, डीप मिडविकेट से आगे आकर दिलबहादुर का नॉन स्ट्राइक पर जबरदस्त थ्रो

नीलाक्षी डिसिल्वा रन आउट (सिमरन/दीप्ति) 30 (28b 4x4 0x6 39m) SR: 107.14
14.1
4
राधा, अतापत्तू को, चार रन

डीप मिडविकेट पर सिमरन दिल बहादुर का मिसफील्ड और चौका मिलेगा चमारी को, फुल गेंद को स्लॉग स्वीप किया था

श्रीलंका को छह ओवर में बस 30 रन की जरूरत और राधा यादव को लाया गया है

ओवर समाप्त 149 रन
SL-W: 109/2CRR: 7.78 RRR: 5.00 • 36b में 30 रन की ज़रूरत
नीलाक्षी डिसिल्वा30 (28b 4x4)
चमरी अतापत्तू56 (37b 9x4 1x6)
रेणुका सिंह 3-0-20-1
शेफ़ाली वर्मा 1-0-4-0
13.6
रेणुका , डिसिल्वा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर आती फुल गेंद को पूरा सम्मान दिया और सीधे बल्ले से वापस खेला कवर एरिया में

Language
Hindi
India Women in Sri Lanka न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका महिला पारी
<1 / 3>