चौका लगाकर जीता दिया है तेवतिया ने मैच, पांचवें स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाया चौका और छह विकेट से जीत लिया मैच
RCB vs GT, 43वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 30 2022 - मैच का परिणाम
डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के बीच 79 रन की साझेदारी IPL में 5th विकेट के लिए GT के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के 60 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
फ़र्ग्युसन ने IPL में GT के लिए सबसे अधिक मैच 9) खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा है, उन्होंने अभिनव मनोहर को पीछे छोड़ा
चलिए इस मुक़ाबले के लिए इतना ही है। आईपीएल का एक और हाई वोल्टेज मुक़ाबला इस समय प्रगति पर है। मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाज़ी कर रही है। आप उस मुक़ाबले का भी गेंद दर गेंद हाल ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के साथ जान सकते हैं। बने रहिए, जुड़े रहिए हमारे साथ।
इस सीज़न में गुजरात टाइटंस ने अपने खेल से सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। इसका सबूत अंक तालिका में उनका पहला स्थान है। गुजरात अब प्ले ऑफ़ में प्रवेश करने की दहलीज़ पर पहुंच गई है। गुजरात ने अब तक नौ मैचों में कुल आठ मुक़ाबले जीत कर 16 अंक अर्जित कर चुकी है।
राहुल तेवतिया बने प्लेयर ऑफ़ द मैच। राहुल तेवतिया को उनकी 25 गेंदों में खेली ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। तेवतिया की पारी के साथ-साथ डेविड मिलर की 24 गेंदों में 39 रनों की पारी ने भी अपना योगदान निभाया।
फ़ाफ़ डुप्लेसी : हमने बोर्ड पर 175-80 को टोटल खड़ा करने का प्रयास किया, लेकिन मध्य ओवरों में उन्होंने कसी हुई गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा करते हुए हमें रोके रखा। हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन जैसा कि टाइटंस इस पूरे सीज़न में करते हुेए आ रहे हैं, उन्होंने एक बार फिर दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया।
तेवतिया और मिलर की जोड़ी ने एक और मुक़ाबला टाइटंस के नाम कर दिया है। इस सीज़न में गुजरात टाइटंस की जीत का कारवां थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोई न कोई बल्लेबाज़ टाइटंस के लिए जीत को हार के जबड़े से छीन लाता है। आज यह कारनामा तेवतिया और मिलर की जोड़ी ने किया।
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, कट करने का मन था, लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनाराल गा और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई, एक रन आसानी से मिला
वाइड लांग ऑन पर वन बाउंस चौका निकाल लिया है, मिडिल एंड ऑफ स्टंप पर ओवर पिच, फ्लिक कर दिया है, लांग ऑन का फिल्डर पहुंच ही नहीं सका गेंद तक
सातवें स्टंप पर धीमी गति की वाइड यॉर्कर, अंपायर ने कहा वाइड
एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लंबा छक्का तेवतिया का, कदमों का इस्तेमाल किया था, रूम बनाया और मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ को ताकत के साथ उठाकर मार दिया, पहले से ही तैयार थे कि यह शॉट खेलने जाऊंगा, क्योंकि मिडऑफ और कवर तैनात था, वहां पीछे बाउंड्री पर कोई प्लेयर नहीं था, सारे लेग साइड पर बाउंड्री प्रोटेक्ट कर रहे थे
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल र दिया है डीप मिडविकेट पर इस बार भी सिंगल के लिए
लेग स्टंप पर ओवर पिच गेंद थी, फ्लिक करने गए थे, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और शॉर्ट फाइन लेग पर गई, हर्षल ने सोचा पैड से लगी है, अंपायर ने आउट नहीं दिया तो रिव्यू लिया और गंवाया भी
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति की गेंद, पुल कर दिया है, लेकिन जमीन के सहारे, डीप मिडविकेट पर एक ही रन मिलेगा
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर के दायीं ओर कट किया है बिना टाइम के, एक रन जरूर मिल जाएगा
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डीप प्वाइंट की ओर धकेलकर तेजी से दो रन चुरा लिए, डीप कवर जब तक गेंद तक आते रन पूरे भी कर लिए, रावत ने धोनी की तरह बिना देखे स्टंप्स पर थ्रो करना चाहा, लगा नहीं, अगर लगता तो आउट होते
दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया है
इस बार डीप स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगा दिया है, लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, डीप मिडविकेट गेंद तक पहुंच ही नहीं सका, गेंद पहुंची सीमा रेखा तक गोली की रफ्तार से
यह भी नकल गेंद थी
डीप मिडविकेट की ओर पुल कर दिया है सिंगल ही आएगा, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ
एक और कमाल का शॉट, इस बार मिडऑफ के दायीं ओर से, ऑफ स्टंप पर फुलर धीमी गति से, किसी के पास कोई मौका नहीं
फाइन लेग पर बहुत लंबा छक्का लगाया है तेवतिया ने, लेग स्टंप पर फुलर, खराब लाइन और स्लॉग कर दिया तेवतिया ने बहुत ही ताकत के साथ, लगभग दूसरे फ्लॉर पर जाकर गिरी गेंद
ऑफ स्टंप के करीब धीमी गति की बैक ऑफ गुड लेंथ, कट करना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं, नकल गेंद थी यह
मिडिल स्टंप पर धीमी गति की बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट के बायीं ओर, दो रन आसानी से मिलेंगे
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, इन साइड आउट ड्राइव लगाई है डीप कवर की ओर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंंप पर गुड लेंथ, धीमी गति से, पंच किया है मिडऑफ की ओर सिंगल के लिए
बैक ऑफ लेंथ, पुल करने गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और पैड पर जाकर लगी
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल करने गए लेकिन बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर गेंद डीप मिडविकेट की ओर गई, दो रन आसानी से चुरा लिए
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 30 अप्रैल 2022 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 0 |
ओवर 20 • GT 174/4
GT की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी