एक और छक्का और रसल ने खत्म कर दिया है खेल छक्का लगाकर, आज क्या कमाल की फॉर्म में दिखा है यह बल्लेबाज, मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद थी, डीप मिडविकेट की ओर उठाकर मारा और 15 ओवर से पहले ही अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी।
PBKS vs KKR, 8th Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज कॉमेंट्री में बस इतना ही, मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
उमेश यादव, प्लेयर ऑफ द मैच : जिस हिसाब से अभी क्रिकेट चल रहा है तो आपको मेहनत करनी होती है। एक ही चीज आपको बेहतर कर सकती है वह प्रैक्टिस है। मैं नेट पर भी जो गेंद करनी है उसको ट्राई करता हूं, जितना प्रैक्टिस होती है उतना ही बेहतर होते चले जाएंगे। मुझे पता नहीं था कि मयंक मुझ पर इतना चार्ज करेंगे, मैं जानता था कि वह बैकफुट पर ही रहेंगे, ऐसे में मैंने फुल ही करने का प्रयास किया। अभी तक टेस्ट मैच हुए तो मैंने बात की है कि मेरी लाइन और लेंथ क्या होनी चाहिए। जब आप 140 डालते हो तो आपकी लाइन और लेंथ बेहतर होनी चाहिए।
श्रेयस अय्यर, केकेआर कप्तान : पंजाब किंग्स ने बहुत तेजी से रन बनाए, तब भी जब उन्होंने शुरुआत में ही विकेट गंवा दिया था। हमें पावरप्ले के बाद जल्दी विकेट मिल गए थे, मैंने सोचा था कि मैं अपने मुख्य गेंदबाजों से उस समय गेंद करना चाहता था। हमारे पास सुनील और वरुण के ओवर बचे हुए थे। मैंने सभी खिलाड़ियों को छोड़ा हुआ है कि वह अपना प्लान खुद तैयार करें। इससे उन्हें भी अच्छा करने में मदद मिल जाती है। रसल मसल हिटिंग थी यह, वह वाकई अच्छी हिटिंग कर रहे थे। उमेश से मैं बात कर रहा था, वह कह रहा था मैं उम्रदराज होने लगा हूं, मैंने बस उसमें आत्मविश्वास भरा और बाकी का काम उसका था।
आंद्रे रसल, ऑरेंज कैप मिलने के बाद - यही कारण है कि हम मैच खेलते हैं। हम मुश्किल स्थिति में थे, लेकिन हम खड़े रहे और मैंने अपना खेल खेला जैसा मैं खेल सकता हूं। मैं वही करता हूं जहां टीम को जरूरत होती है, कप्तान चाहते हैं कि मैं डेथ ओवरों में गेंदबाजी करूं। अगर मैं दो ओवर करता हूं और सोचता हूं कि मैं मैच का हिस्सा हूं और योगदान देता हूं तो अच्छा है। अगर ओवर भी नहीं मिलते तो मैं बल्ले से रन बनाकर खुश हूं। हम जानते थे कि दो लोगों को साझेदारी करने की जरूरत है। गेंद स्पिन हो रही थी, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं हो रहा था। मैंने राहुल के ख़िलाफ़ चांस नहीं लिया और तेज गेंदबाजों का इंतजार किया।
10:44 pmमैच से पहले रसल का फिटनेस की वजह से खेलना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ आखिरी ओवर में एक विकेट और एक रन आउट किया, बल्कि केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई और पंजाब के हाथों से मैच छीन लिया। पंजाब की टीम में सारे ही विस्फोटक बल्लेबाज थे, लेकिन उनका तेजी से रन बनाना उन्हें ही भारी पड़ा। एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पंजाब 137 रन पर पवेलियन पहुंच गई। जवाब में केकेआर ने भी 51 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद रसल के पावरफुल खेल ने मैच का पासा पलट किया और अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। केकेआर की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है, जबकि पंजाब की यह दो मैचों में पहली हार है।
मिस टाइम लेकिन यह रसल का जलवा है, लांग ऑफ को पार करने में कामयाब हुई गेंद, ऑफ स्टंप पर फुलर, बेहतरीन बल्लेबाजी यहां पर
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेाथ, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
यह क्या कमाल का शॉट है, छठे स्टंप पर फुलर, स्लाइस कर दिया है डीप कवर की दिशा में, गेंद सीधा जाकर सीमा रेखा के बाहर पहुंची, कमाल की बल्लेबाजी करते हुए रसल यहां पर
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, धीमी गति की यह गेंद, लांग ऑन के ऊपर से मारने गए लेकिन गेंद से संपर्क नहीं कर पाए
ओवर द विकेट
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, इस बार भी पुल किया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर, गैप में गेंद और दो रन चुरा लिए
करारा शॉट गेंदबाज की ओर, ऑफ स्टंप पर धीमी गति की फुल टॉस, गेंदबाज किसी तरह से बचे गेंद वरना उनको लग जाती, साइट स्क्रीन की ओर तेजी से गई गेंद और यह रसल का अर्धशतक पूरा और यह क्या नो बॉल भी
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, यह भी धीमी गति से, वाइड लांग ऑन की ओर धकेला, लेकिन एक ही रन मिल पाएगा
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, गिरकर अंदर की ओर आई, धीमी गति की यह गेंद, रोकने पर मजबूर हुए
राउंड द विकेट अब
शरीर पर बाउंसर, खेलने का प्रयास ही नहीं किया, कीपर के पास गई गेंद
अर्शदीप आए हैं गेंदबाजी पर, ओवर द विकेट
पांचवें स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव करने गए लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, पुल करने गए लेकिन यह अच्छी लेग स्पिन हुई और ऑफ स्टंप के करीब से निकली, पूरी तरह से चूके
सातवें स्टंप पर लेंथ बॉल, अंपायर ने कहा वाइड, खेलने का प्रयास ही नहीं किया रसल ने
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, फ्लिक किया डीप मिडविकेट की ओर और सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल निकाला आसानी से
पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल, लेग स्पिन, पंच किया है डीप कवर की ओर सिंगल के लिए
इस बार बिलिंग्स ने उठाकर मारा है साइट स्क्रीन की ओर, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, रूम बनाया और गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है, बेहद ही खराब ओवर स्मिथ का, 30 रन आए हैं इस ओवर में
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ बॉल, इस बार भी पुल किया है, लेकिन डीप मिडविकेट पर गेंद और यह क्या नो बॉल कर दी है स्मिथ ने, खुशकिस्मत हैं कि बिलिंग्स स्ट्राइक पर हैं
एक और छक्का, मिडिल स्टंप पर स्लॉट में इस बार गेंद, गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मारा है साइट स्क्रीन की ओर, इनका रोकना आज मुश्किल लग रहा है
ओवर 15 • KKR 141/4
KKR की 6 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी