मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

PBKS vs KKR, 8th Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज कॉमेंट्री में बस इतना ही, मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।

उमेश यादव, प्लेयर ऑफ द मैच : जिस हिसाब से अभी क्रिकेट चल रहा है तो आपको मेहनत करनी होती है। एक ही चीज आपको बेहतर कर सकती है वह प्रैक्टिस है। मैं नेट पर भी जो गेंद करनी है उसको ट्राई करता हूं, जितना प्रैक्टिस होती है उतना ही बेहतर होते चले जाएंगे। मुझे पता नहीं था कि मयंक मुझ पर इतना चार्ज करेंगे, मैं जानता था कि वह बैकफुट पर ही रहेंगे, ऐसे में मैंने फुल ही करने का प्रयास किया। अभी तक टेस्ट मैच हुए तो मैंने बात की है कि मेरी लाइन और लेंथ क्या होनी चाहिए। जब आप 140 डालते हो तो आपकी लाइन और लेंथ बेहतर होनी चाहिए।

श्रेयस अय्यर, केकेआर कप्तान : पंजाब किंग्स ने बहुत तेजी से रन बनाए, तब भी जब उन्होंने शुरुआत में ही विकेट गंवा दिया था। हमें पावरप्ले के बाद जल्दी विकेट मिल गए थे, मैंने सोचा था कि मैं अपने मुख्य गेंदबाजों से उस समय गेंद करना चाहता था। हमारे पास सुनील और वरुण के ओवर बचे हुए थे। मैंने सभी खिलाड़ियों को छोड़ा हुआ है कि वह अपना प्लान खुद तैयार करें। इससे उन्हें भी अच्छा करने में मदद मिल जाती है। रसल मसल हिटिंग थी यह, वह वाकई अच्छी हिटिंग कर रहे थे। उमेश से मैं बात कर रहा था, वह कह रहा था मैं उम्रदराज होने लगा हूं, मैंने बस उसमें आत्मविश्वास भरा और बाकी का काम उसका था।

आंद्रे रसल, ऑरेंज कैप मिलने के बाद - यही कारण है कि हम मैच खेलते हैं। हम मुश्किल स्थिति में थे, लेकिन हम खड़े रहे और मैंने अपना खेल खेला जैसा मैं खेल सकता हूं। मैं वही करता हूं जहां टीम को जरूरत होती है, कप्तान चाहते हैं कि मैं डेथ ओवरों में गेंदबाजी करूं। अगर मैं दो ओवर करता हूं और सोचता हूं कि मैं मैच का हिस्सा हूं और योगदान देता हूं तो अच्छा है। अगर ओवर भी नहीं मिलते तो मैं बल्ले से रन बनाकर खुश हूं। हम जानते थे कि दो लोगों को साझेदारी करने की जरूरत है। गेंद स्पिन हो रही थी, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं हो रहा था। मैंने राहुल के ख़िलाफ़ चांस नहीं लिया और तेज गेंदबाजों का इंतजार किया।

10:44 pmमैच से पहले रसल का फ‍िटनेस की वजह से खेलना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्‍होंने ना सिर्फ आखिरी ओवर में एक विकेट और एक रन आउट किया, बल्कि केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई और पंजाब के हाथों से मैच छीन लिया। पंजाब की टीम में सारे ही विस्‍फोटक बल्‍लेबाज थे, लेकिन उनका तेजी से रन बनाना उन्‍हें ही भारी पड़ा। एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पंजाब 137 रन पर पवेलियन पहुंच गई। जवाब में केकेआर ने भी 51 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद रसल के पावरफुल खेल ने मैच का पासा पलट किया और अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। केकेआर की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है, जबकि पंजाब की यह दो मैचों में पहली हार है।

14.3
6
लिविंगस्टन, रसल को, छह रन

एक और छक्‍का और रसल ने खत्‍म कर दिया है खेल छक्‍का लगाकर, आज क्‍या कमाल की फॉर्म में दिखा है यह बल्‍लेबाज, मिडिल स्‍टंप पर फुलर गेंद थी, डीप मिडविकेट की ओर उठाकर मारा और 15 ओवर से पहले ही अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी।

14.2
6
लिविंगस्टन, रसल को, छह रन

मिस टाइम लेकिन यह रसल का जलवा है, लांग ऑफ को पार करने में कामयाब हुई गेंद, ऑफ स्‍टंप पर फुलर, बेहतरीन बल्‍लेबाजी यहां पर

14.1
1
लिविंगस्टन, बिलिंग्स को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ लेाथ, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया

ओवर समाप्त 1414 रन
KKR: 128/4CRR: 9.14 RRR: 1.66 • 36b में 10 रन की ज़रूरत
आंद्रे रसल58 (29b 2x4 6x6)
सैम बिलिंग्स23 (22b 1x4 1x6)
अर्शदीप सिंह 3-0-32-0
राहुल चाहर 4-1-13-2
13.6
6
अर्शदीप, रसल को, छह रन

यह क्‍या कमाल का शॉट है, छठे स्‍टंप पर फुलर, स्‍लाइस कर दिया है डीप कवर की दिशा में, गेंद सीधा जाकर सीमा रेखा के बाहर पहुंची, कमाल की बल्‍लेबाजी करते हुए रसल यहां पर

13.5
अर्शदीप, रसल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, धीमी गति की यह गेंद, लांग ऑन के ऊपर से मारने गए लेकिन गेंद से संपर्क नहीं कर पाए

ओवर द विकेट

13.4
2
अर्शदीप, रसल को, 2 रन

मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, इस बार भी पुल किया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर, गैप में गेंद और दो रन चुरा लिए

13.4
5nb
अर्शदीप, रसल को, (नो बॉल) चार रन

करारा शॉट गेंदबाज की ओर, ऑफ स्‍टंप पर धीमी गति की फुल टॉस, गेंदबाज किसी तरह से बचे गेंद वरना उनको लग जाती, साइट स्‍क्रीन की ओर तेजी से गई गेंद और यह रसल का अर्धशतक पूरा और यह क्‍या नो बॉल भी

13.3
1
अर्शदीप, बिलिंग्स को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, यह भी धीमी गति से, वाइड लांग ऑन की ओर धकेला, लेकिन एक ही रन मिल पाएगा

13.2
अर्शदीप, बिलिंग्स को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, गिरकर अंदर की ओर आई, धीमी गति की यह गेंद, रोकने पर मजबूर हुए

राउंड द विकेट अब

13.1
अर्शदीप, बिलिंग्स को, कोई रन नहीं

शरीर पर बाउंसर, खेलने का प्रयास ही नहीं किया, कीपर के पास गई गेंद

अर्शदीप आए हैं गेंदबाजी पर, ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 135 रन
KKR: 114/4CRR: 8.76 RRR: 3.42 • 42b में 24 रन की ज़रूरत
आंद्रे रसल46 (25b 1x4 5x6)
सैम बिलिंग्स22 (19b 1x4 1x6)
राहुल चाहर 4-1-13-2
ओडीन स्मिथ 2-0-39-1
12.6
आर चाहर, रसल को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर ड्राइव करने गए लेकिन बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई

12.5
आर चाहर, रसल को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, पुल करने गए लेकिन यह अच्‍छी लेग स्पिन हुई और ऑफ स्‍टंप के करीब से निकली, पूरी तरह से चूके

12.5
1w
आर चाहर, रसल को, 1 वाइड

सातवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, अंपायर ने कहा वाइड, खेलने का प्रयास ही नहीं किया रसल ने

12.4
1
आर चाहर, बिलिंग्स को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया

12.3
1
आर चाहर, रसल को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, फ्लिक किया डीप मिडविकेट की ओर और सिंगल चुराया

12.2
1
आर चाहर, बिलिंग्स को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल निकाला आसानी से

12.1
1
आर चाहर, रसल को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, लेग स्पिन, पंच किया है डीप कवर की ओर सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 1230 रन
KKR: 109/4CRR: 9.08 RRR: 3.62 • 48b में 29 रन की ज़रूरत
सैम बिलिंग्स20 (17b 1x4 1x6)
आंद्रे रसल44 (21b 1x4 5x6)
ओडीन स्मिथ 2-0-39-1
राहुल चाहर 3-1-8-2
11.6
6
स्मिथ, बिलिंग्स को, छह रन

इस बार बिलिंग्‍स ने उठाकर मारा है साइट स्‍क्रीन की ओर, चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, रूम बनाया और गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है, बेहद ही खराब ओवर स्मिथ का, 30 रन आए हैं इस ओवर में

11.6
2nb
स्मिथ, रसल को, (नो बॉल) 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ बॉल, इस बार भी पुल किया है, लेकिन डीप मिडविकेट पर गेंद और यह क्‍या नो बॉल कर दी है स्मिथ ने, खुशकिस्‍मत हैं कि बिलिंग्‍स स्‍ट्राइक पर हैं

11.5
6
स्मिथ, रसल को, छह रन

एक और छक्‍का, मिडिल स्‍टंप पर स्‍लॉट में इस बार गेंद, गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मारा है साइट स्‍क्रीन की ओर, इनका रोकना आज मुश्किल लग रहा है

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
PBKSKKR
100%50%100%PBKS पारीKKR पारी

ओवर 15 • KKR 141/4

KKR की 6 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506