मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
प्रीव्यू

किंग्स और केकेआर में होगी पॉवर हिटर्स की लड़ाई

केकेआर के लिए रसल की फ‍़िटनेस चिंता का विषय, किंग्स होगी रबाडा की उपस्थिति से उत्साहित

Odean Smith has fearsome power, Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2022, Mumbai, March 27, 2022

स्मिथ के पास गजब की ताकत है, जो उन्‍होंने पिछले मैच में दिखाई भी थी  •  BCCI

बड़ी तस्वीर

एक नई नवेली पंजाब की टीम ने आईपीएल 2022 की शुरुआत धमाकेदार तरीक़े से किया है। पहले ही मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ख़िलाफ़ 206 रनों के लक्ष्य को काफ़ी आसानी से प्राप्त कर लिया था। पहले मैच में मिली जीत से अब पंजाब के खिलाड़ी आत्मविश्वास से सराबोर होंगे। उनका अगला मुक़ाबला वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर से है।
वहीं पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद, दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ों ने आरसीबी की धारदार गेंदबाज़ी के सामने अपने हथियार रख दिए थे। केकेआर के गेंदबाज़ों ने एक छोटे लक्ष्य की रक्षा करने के लिए अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन वह जीत के लिए काफ़ी नहीं थी। अब वह फिर से मैदान में जीत की लय पकड़ने के लिए उतरेगी।
इस मैच में आपको एक और धमाकेदार मुक़ाबला देखने को मिलेगा क्योंकि केकेआर की टीम में आंद्रे रसल हैं और पंजाब की टीम में हैं, वेस्टइंडीज़ के नए विस्फोटक हरफ़नमौला खिलाड़ी ओडीन स्मिथ। रसल अभी भी टी20 क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक हिटर हैं जबकि स्मिथ वेस्टइंडीज़ के नवीनतम बड़े हिटिंग ऑलराउंडर हैं। पिछले आईपीएल में स्मिथ ने केकेआर में रसल के साथ नेट बॉलर के तौर पर भी काम किया था। । हालांकि आईपीएल 2022 ने उन्हें एक-दूसरे के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया है।

ख़बरों में

बुधवार के खेल में रसल ने केवल तीन ओवर फेंके थे। केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मक्कलम ने कहा कि सीमा रेखा के पास एक गेंद को रोकने के दौरान रसल ने डाइव लगाई थी, जिसके कारण उनके कंधे में थोड़ा दर्द था। अगर रसल अगले मैच में फ़िट नहीं होत हैं तो उनकी जगह पर मोहम्मद नबी या चमिका करूणारत्ने को शामिल किया जा सकता है।
साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ अब क्वारंटीन से बाहर आ चुके हैं और टीम के अभ्यास सत्र में भी शामिल हुए हैं। हालांकि जॉनी बेयरस्टो अभी भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

संभावित एकादश

कोलकाता नाइट राइडर्स : कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसल/ चमिका करूणारत्ने, सुनील नारायण, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स : 1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल (कप्तान), 3 लियम लिविंगस्टन, 4 भानुका राजापक्षा, 5 शाहरुख़ ख़ान, 6 राज बावा, 7 ओडीन स्मिथ, 8 हरप्रीत बराड़, 9 कगिसो रबाडा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 राहुल चाहर

रणनीतिक पंच

- आईपीएल में अपने पहले मैच में स्मिथ ने भले ही गेंदबाज़ी में काफ़ी रन लुटाए लेकिन रसल के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड काफ़ी बढ़िया है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में रसल को 13 गेंदें फेंकी है और दो बार रसल को आउट किया है।
- रसल ने टी20 क्रिकेट में रबाडा के 39 गेंदों में 79 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा है।
- आईपीएल में पावरप्ले के दौरान सबसे ज़्यादा विकेट चकटाने वाले गेंदबाज़ों की सूची में उमेश यादव का नाम भी शामिल है। उमेश ने पावरप्ले में अब तक 22.7 की स्ट्राइक रेट कुल 49 शिकार अपने नाम किए हैं।

देवारायन मुथू ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
PBKSKKR
100%50%100%PBKS पारीKKR पारी

ओवर 15 • KKR 141/4

KKR की 6 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506