धोनी है तो मुमकिन है, जीता दिया है माही ने सीएसके को तीन विकेट से, मिडिल स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास लेकिन यह लोअर फुल टॉस बनी और धोनी ने फ्लिक कर दिया था, डीप स्क्वायर लेग पर कोई प्लेयर नहीं था और गेंद सीधा बाउंड्री की ओर भागी, मुंबई इंडियंस के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड, आईपीएल की शुरुआत से बिना मैच जीते लगातार सात मैच हारने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस
MI vs CSK, 33rd Match at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 21 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
मुकेश चौधरी : प्लेयर ऑफ द मैच
रवींद्र जाडेजा, सीएसके के कप्तान : "हम बहुत टेंशन में थे जैसे मैच जा रहा था लेकिन कहीं ना कहीं हम जानते थे कि बेहतरीन फीनिशर अभी वहां पर हैं और अगर वह आखिरी गेंद खेले तो वह निश्चित मैच जिता देंगे। उन्होंने दुनिया को दिखाया कि वे अभी भी यहां हैं और मैच खत्म कर सकते हैं।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तान : हमने अंत में अच्छी लड़ाई दिखाई। बल्लेबाजी अच्छी नहीं करने के बाद, मैंने सोचा था कि गेंदबाजों ने हमें पूरे मैच में बनाए रेखा। हालांकि अंत में हम सभी जानते हैं कि धोनी क्या कर सकते हैं। शीर्ष क्रम पर उंगली उठाना गलत होगा। अगर आप शुरुआत में ही दो या तीन विकेट गंवा देते हैं तो मुश्किल हो जाता है। हालांकि अंंत में हम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहे, जहां पर हम गेंद से दबाव बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अंत में धोनी और प्रिटोरियस ने हमसे मैच छीन लिया। जो भी हमारे सामने है, हम अपनी टीम का बचाव करते हैं। पिच अच्छी थी। हम यहां पर ज्यादा रन बना सकते थे लेकिन जैसा मैंने कहा कि हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए और इसके बाद फ्री होकर खेलना मुश्किल हो ही जाता है।
ड्वेन प्रिटोरियस, सीएसके [एमएसडी के साथ बल्लेबाजी पर] : "शानदार अनुभव। वह मैच को खत्म करने में मास्टर हैं और उन्होंने एक बार दोबारा करके दिखाया। [बुमराह पर बाउंड्री पर] मैं पहले ही ओवर में बुमराह के खिलाफ स्कूप लगाना चाहता था, लेकिन धोनी ने कहा, अभी रूको। मैंने इंतजार किया और अगले ओवर में मैंने कहा, अब मैं लगाने जा रहा हूं। उन्होंने कहा मारो, मैंने मारा। हम जानते थे कि हमें पांच बाउंड्री की जरूरत है और हमने कर दिखाया। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और खुश हूं कि टीम की जीत में आज योगदान दे पाया, उम्मीद है आगे हम कुछ और मैच जीतेंगे।
कमाल की बल्लेबाजी करते हैं धोनी, उनादकट के खिलाफ। अब तक आठ पारियों में उन्होंने 244.18 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं और केवल एक बार विकेट गंवाया है।
11:30 pmक्या कमाल का मैच रहा है यह, कितने मोड़ थे इस मैच में, सब कुछ सही चल रहा था मुंबई इंडियंस के लिए मैच के आखिर में, लेकिन धोनी ने आखिरी ओवर में मैच की कहानी को पूरी तरह से बदल दिया और मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हार के लिए मजबूर कर दिया। मुंबई की शुरुआत खराब रही थी, दोनों ही ओपनर नहीं चले, आज सूर्यकुमार का बल्ला भी इतना नहीं चल पाया। वह तो भला हो तिलक वर्मा का जिन्होंने नाबाद अर्धशतक बनाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में मंबई ने भी अच्छी शुरुआत की और ऋतुराज को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा, लेकिन रॉबिन उथप्पा और रायुडू की साझेदारी टूटी और मुंबई ने पूरी तरह से मैच पर पकड़ बना ली थी, लेकिन आखिरी ओवरों में प्रिटोरियस और धोनी ने कमाल कर दिया। डेनियल सैम्स की चार विकेट की मेहनत भी खराब चली गई।
टोपी उतारकर सिर झुकाकर जाडेजा ने किया धोनी का सम्मान
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, फ्लिक किया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर, जब तक गेंद वापस भेजते धोनी ने दो रन चुरा लिए
धीमी गति की बाउंसर और धोनी ने बल्ला घुमा दिया है, पुल शॉट लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट फाइन लेग के सिर के ऊपर से गई, एक और बाउंड्री धोनी के नाम
छक्का लगा दिया है धोनी, अनहोनी को होनी कर दे ये नाम है धोनी, चौथे स्टंप पर फुलर, फ्लैट छक्का लगाया है साइट स्क्रीन की ओर, कमाल का शॉट
पैरों पर यॉर्कर, डीप स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया है और केवल एक ही रन मिल पाएगा
आउट हो गए हैं प्रिटोरियस, शफल करके फाइन लेग की ओर मारना चाहते थे, पैरों पर गेंद डाली, फ्लिक का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूक गए थे और पैड पर जाकर लगी गेंद, अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दिया ही नहीं था, मुंबई इंडियंस ने लिया रिव्यू और अंपायर को अपनी गलती सुधारनी पड़ी
डीप बैकवर्ड प्वाइंट लगाया गया
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
लैप कर दिया है शफल करके, चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, फाइन लेग की ओर भेज दिया है गेंद को सीमा रेखा तक
ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर, बैकफुट पर ही रहकर बॉटम हैंड से लांग ऑन की ओर गेंद को मारा
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, वाइड लांग ऑन की ओर ड्राइव किया, एक ही रन मिल पाएगा
इस बार चौका निकाल लिया है प्रिटोरियस ने, ऑफ स्टंप पर ओवर पिच, ड्राइव किया है लांग ऑफ के दायीं ओर, डाइव लगाई लेकिन रोक नहीं सके गेंद को, अच्छी बल्लेबाजी यहां पर प्रिटोरियस की
ऑफ स्टंप के करीब लोअर फुल टॉस, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया और एक रन के लिए निकल गए, रोहित ने देखा प्रिटोरियस क्रीज से बाहर चले गए थे, रोककर डायरेक्ट थ्रो का प्रयास लेकिन सफल नहीं हो सके
एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाई है, चौथे स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर ने दायीं ओर डाइव लगाई लेकिन गेंद को नहीं रोक सके, वाइड लांग ऑफ की ओर गई गेंद
पांचवें स्टंप पर फुल टॉस, डीप कवर की ओर धकेलकर आसानी से सिंगल चुराया
थर्ड मैन अब पीछे
बैकवर्ड प्वाइंट के सिर के ऊपर से उठा दिया है धोनी ने, चौथे स्टंप पर फुलर, स्लाइस करने गए थे, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड प्वाइंट के सिर के ऊपर से होती हुई सीमा रेखा तक पहुंची
111 किमी प्रति घंटा की स्पीड
धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग की ओर सिंगल के लिए
उठाकर मार दिया है छक्का प्रिटोरियस ने, लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद कर बैठे, रूम बनाया और हवा में फ्लिक कर दिया फाइन लेग की दिशा में, क्रॉस सीम गेंद थी यह
मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल निकाल लिया
ऑफ स्टंप के करीब वाइड यॉर्कर, प्वाइंट की ओर बल्ले का मुंह खोलकर धकेलने की कोशिश लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई गेंद, प्रिटोरियस स्ट्राइकर एंड पर आ गए थे रन लेने के लिए
मिडिल स्टंप पर सटीक यॉर्कर, लांग ऑन की ओर रोका और तेजी से एक न के लिए निकल गए
ओवर 20 • CSK 156/7