मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
रिपोर्ट

राहुल के शतक और आवेश के तीन विकेट ने सुपर जायंट्स को दिलाई चौथी जीत

ख़राब फ़ील्डिंग और दिशाहीन गेंदबाज़ी से मुंबई लगातार छठा मैच हारने को मजबूर हुई

KL Rahul celebrated his hundred in typical style, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants, IPL 2022, Brabourne Stadium, Mumbai, April 16, 2022

मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने लगाया दूसरा शतक  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स 199 पर 4 (राहुल 103*, मनीष 38, जयदेव 2-32) ने मुंबई इंडियंस (सूर्यकुमार 37, आवेश 3-30) को 18 रनों से हराया
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ केएल राहुल के बहुत ही शानदार शतक, आवेश ख़ान के दो शुरुआती विकेट और मुंबई की ख़राब फ़ील्डिंग ने उन्हें इस सीज़न की लगातार छठी हार झेलने पर मजबूर कर दिया। इससे उनका अगले दौर में पहुंचने का सपना लगभग पूरी तरह से टूट गया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स चौथी जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई अब एक ऐसी स्थिति में पहुंच गई है, जहां पर उन्हें प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों को बरक़रार रखने के लिए हर मैच जीतना होगा।
अगर कुछ मुंबई के लिए सही गया तो वह सिर्फ़ उनका टॉस जीतना था। उनकी गेंदबाज़ी ख़राब थी, फ़ील्डिंग भूल जाने वाली थी और बल्लेबाज़ी में बड़ी साझेदारी या बड़ी पारी की कमी दिखी। वे डेवाल्ड ब्रेविस, कायरन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव ही थे, जिन्होंने मध्य ओवरों के बीच मुंबई को मैच में बनाए रखा था।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई लगातार विकेट गंवाती रही, लेकिन वह अंत में स्कोर तक पहुंचने में क़ामयाब रही। जब पोलार्ड बल्लेबाज़ी के लिए आए तो उन्हें 27 गेंद में 73 रनों की ज़रूरत थी और आख़िरी ओवर में मुंबई को 26 रन की ज़रूरत थी, लेकिन मुंबई 12 रनों से मैच हार गई क्योंकि वह अंत में अच्छी टाइम के साथ हिट नहीं कर पा रहे थे।
पावरप्ले में अलग रणनीति
मुंबई ने तिलक वर्मा की ऑफ़ ब्रेक के साथ पारी की शुरुआत की और इसके बाद दो ज़ुदा गेंदबाज़ों को पावरप्ले में गेंदबाज़ी कराई। एक स्विंग गेंद लगभग क्विंटन डिकॉक के ऑफ़ स्टंप को उड़ा गई होती, लेकिन सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी में किए गए बदलावों से कोई फ़र्क नहीं पड़ा।डिकॉक ने इसके बाद उनादकट के ओवर में दो चौके लगाए और मुरुगन अश्विन के भी ओवर में स्लॉग स्वीप पर दो चौके लगा दिए।
बुमराह के एक शानदार ओवर के बाद राहुल 15 गेंद में 12 रनों पर अटके थे लेकिन इसके बाद टिमाल मिल्स के ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्के की मदद से ओवर में 16 रन निकाल लिए। फ़ेबियन ऐलेन अपना पहला मैच खेल रहे थे और उन्होंने तीसरी ही गेंद पर डिकॉक को आउट करा दिया। पावरप्ले में सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर 57 रन था।
मुंबई का ए गेम कहां है?
मुंबई के गेंदबाज़ों ने छोटी बाउंड्री की ओर अपनी लेंथ रखी और बाउंड्री। उन्होंने चैंपियन टीम की तरह फ़ील्डिंग भी नहीं की। मनीष और राहुल हर ओवर में बाउंड्री लगा रहे थे और मुंबई के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे थे।
आठवें ओवर में डीप स्क्वयेर लेग पर सूर्यकुमार ने फंबल किया और ऐलेन के ओवर में लगातार दो चौके आए। दो ओवर बाद उन्होंने बल्लेबाज़ों को आसानी से दो रन दे दिए। इसके बाद राहुल ने तीन छक्के लगाए और 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ब्रेविस ने मनीष का एक पुल डीप में रोका लेकिन वह ठीक से बाउंड्री के अंदर गेंद को नहीं भेज सके जिससे यह चार हो गया। इसके बाद अगली गेंद पर राहुल ने वाइड फुल टॉस को थर्ड मैन की दिशा में खेला लेकिन यहां भी फंबल हो गया और चार रन आए।
राहुल का ए गेम
बुमराह परेशान थे और राहुल अपने घुटनों पर थे, लेनिक राहुल बेहतर से बेहतर हो रहे थे। 13वें ओवर में उन्होंने मिल्स पर एक और बार 18 रन निकाले, लेकिन मनीष को अश्विन ने 38 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने पहली ही गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़ दिया। राहुल ने ऐलेन के ओवर में दो छक्के लगाकर 18 रन जुटाए। यह बुमराह थे जो थोड़ा रनों की गति रोकने में क़ामयाब रहे। वहीं दूसरे गेंदबाज़ों पर वह ड्राइव और पुल लगा रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक लगा दिया। .
आवेश ने मुंबई के लिए शुरुआती विकेट
आवेश का मुंबई के ख़िलाफ़ वैसे भी अच्छा रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने छह ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए थे। शनिवार को उन्होंने अपने पहले ही ओवर में रोहित को आउट करा दिया और आक्रामक दिख रहे ब्रेविस को भी एक्स्ट्रा कवर पर कैच करा दिया।
ब्रेविस ने आउट होने से पहले उनकी पहली ही गेंद कवर प्वाइंट पर चौके के लिए भेजी थी। वह 13 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें ओवर में उन्होंने चमीरा पर दो चौके और एक छक्का लगाया। वह आवेश पर भी दो चौके लगा चुके थे लेकिन इसके बाद उन्होंने ब्रेविस का विकेट चटकाया। तीन गेंद बाद किशन भी स्टॉयनिस की गेंद पर इन साइड ऐज बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार और तिलक ने मध्य ओवरों में रन बनाकर मुंबई को मैच में बनाए रखा था। वह बिना ज़्यादा रिस्क लिए क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई पर रन बना रहे थे। एक समय उन्हें 42 गेंद पर 84 रनों की ज़रूरत थी।
होल्डर की एक सटीक यॉर्कर ने इस 64 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया। तिलक पवेलियन थे और सूर्यकुमार डीप स्क्वयेर लेग पर कैच देकर पवेलियन लौट गए थे। सारी उम्मीदें पोलार्ड पर थी और 24 गेंद में 68 रनों की ज़रूरत थी। पोलार्ड ने चमीरा पर छक्के लगाए और जयदेव ने छह गेंद में 14 रन बनाए और अब छह गेंद में 26 रन की ज़रूरत थी लेकिन मुंबई 12 रन से मैच हार गई।

विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGMI
100%50%100%LSG पारीMI पारी

ओवर 20 • MI 181/9

जयदेव उनादकट रन आउट (स्टॉयनिस/†डी कॉक) 14 (6b 2x4 1x6 13m) SR: 233.33
W
एम अश्विन रन आउट (†डी कॉक/चमीरा) 6 (2b 0x4 1x6 4m) SR: 300
W
कायरन पोलार्ड c स्टॉयनिस b चमीरा 25 (14b 1x4 2x6 36m) SR: 178.57
W
LSG की 18 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506