मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

LSG vs MI, 26वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 16 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
MI
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 207 रन • 3 विकेट
MI: 181/9CRR: 9.05 
टिमल मिल्स0 (1b)
जसप्रीत बुमराह0 (0b)
दुश्मांता चमीरा 4-0-48-1
जेसन होल्डर 4-0-34-1

चलिए, आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे सहयोगी निखिल को दीजिए इजाज़त। इस समय आईपीएल का एक और रोचक मुक़ाबला प्रगति पर है। दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें आपस में भिड़ रही हैं। आप उस मुक़ाबले का भी गेंद दर गेंद हाल जानने के लिए हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री का रुख कर सकते हैं।

मार्कस स्टॉयनिस : मैं अंत में स्कोर देख रहा था। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं गेंदबाज़ी के लिए तैयार था। केएल(राहुल) ने पारी को बहुत अच्छे ढ़ंग से नियंत्रित किया। डिकॉक ने हमें एक अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसे बाकी बल्लेबाज़ों ने ज़ाया नहीं जाने दिया।

रोहित शर्मा : हम साझेदारियां नहीं बना पाए, जिसकी क़ीमत हमें चुकानी पड़ी। कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के अच्छे खेल को भी स्वीकारना पड़ता है और राहुल ने अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही किया। अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही है तो निश्चित तौर पर मैं उसमें सुधार करता। इस वक़्त कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है। लेकिन मैं यह ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं। मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करूंगा और मुझे उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम जल्द ही वापसी करेंगे।

Amit: "पिक्चर अभी बाकि है ".. उम्मीद पर दुनिया कायम है अमित और मुंबई भी उम्मीद पर क़ायम इसी दुनिया का हिस्सा है। हालांकि अब यहां से मुंबई को कुछ वैसा कारनामा कर के दिखाना होगा जैसा कि पिक्चरों में हुआ करता है।

अब यहां से एक और हार पांच बार की आईपीएल विजेता को आईपीएल के इस सीज़न से बाहर का रास्ता दिखा देगी। अब यहां से न सिर्फ़ मुंबई को सभी मुक़ाबले जीतने होंगे, बल्कि कुछ मुक़ाबलों में मुंबई को बड़े अंतर से भी जीत हासिल करनी होगी।

मुंबई की जीत का सूखा बरकरार, लखनऊ के ख़िलाफ़ मिली रोहित के पल्टंस को हार। मुंबई इंडियंस ने अपने अब तक के आईपीएल के इतिहास में सबसे शर्मनाक शुरुआत की है। मुंबई इंडियंस अब इस सीज़न मे लगातार छह मुक़ाबले हार चुकी है, जो कि 2014 की तुलना में भी ख़राब रिकॉर्ड है। मुंबई ने 2014 में अपने पहले पांच मुक़ाबले हारे थे। यह सभी मुक़ाबले मुंबई ने यूएई में खेले थे। लेकिन इस सीज़न में मुंबई के लिए पनघट की डगर अब लगभग नामुमकिन नज़र आ रही है।

19.6
चमीरा, टिमल को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, पूरी तरह से चूके और इसी के साथ लखनऊ की टीम 18 रनों से जीती मुकाबला

19.5
W
चमीरा, पोलार्ड को, आउट

इस बार आउट हो गए हैं पोलार्ड भी, डीप मिडविकेट की ओर उठाकर मारने गए और वहां पर स्‍टॉयनिस ने कैच लपककर मुंबई की उम्‍मीदों को खत्‍म कर दिया, इस सीजन लगातार छठां मुकाबला हारने से बस एक गेंद दूर मुंबई

कायरन पोलार्ड c स्टॉयनिस b चमीरा 25 (14b 1x4 2x6 36m) SR: 178.57
19.4
चमीरा, पोलार्ड को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, टाइम नहीं कर पाए और गेंद पहुंची डीप मिडविकेट की ओर

19.3
W
चमीरा, एम अश्विन को, आउट

अश्विन भी हो गए हैं रन आउट, चौथे स्‍टंप पर फुलर, उठाकर मारने का प्रयास, पूरी तरह से चूके और पोलार्ड रन के लिए निकल गए, डिकॉक ने चमीरा को फेंकी गेंद और नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर स्‍टंप्‍स पर दे मारी

एम अश्विन रन आउट (†डी कॉक/चमीरा) 6 (2b 0x4 1x6 4m) SR: 300
19.2
6
चमीरा, एम अश्विन को, छह रन

अश्विन का छक्‍का,पहली ही गेंद पर, ऑफ स्‍टंप पर ओवर पिच, जान लड़ा रही है मुंबई की टीम, मैच अभी भी बना हुआ

19.1
1W
चमीरा, पोलार्ड को, 1 रन, आउट

रन आउट हो गए हैं उनादकट, चौथे स्‍टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑन की ओर फ्लिक किया, पोलार्ड दूसरे रन के लिए तैयार नहीं थे, जयदेव ने बुलाया, पोलार्ड के रन आउट का खतरा देखते हुए खुद स्‍ट्राइकर एंड पर वापस गए और पोलार्ड का विकेट बचाया

जयदेव उनादकट रन आउट (स्टॉयनिस/†डी कॉक) 14 (6b 2x4 1x6 13m) SR: 233.33
ओवर समाप्त 1917 रन
MI: 174/6CRR: 9.15 RRR: 26.00 • 6b में 26 रन की ज़रूरत
जयदेव उनादकट14 (6b 2x4 1x6)
कायरन पोलार्ड24 (11b 1x4 2x6)
जेसन होल्डर 4-0-34-1
आवेश ख़ान 4-0-30-3
18.6
होल्डर, उनादकट को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑफ की ओर उठाकर मारा है

18.5
4lb
होल्डर, उनादकट को, 4 लेग बाई

लेग स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑन के ऊपर से उठाकर मारने गए लेकिन पूरी तरह से चूके, पैड पर लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग और कीपर के बीच से निकली सीमा रेखा तक

18.4
4
होल्डर, उनादकट को, चार रन

इस बार गेंदबाज के सिर के ऊपर से निकाल लिया है चौका, ऑफ स्‍टंप पर फुलर, किसी के पास कोई मौका नहीं

18.3
6
होल्डर, उनादकट को, छह रन

उठाकर मारना है उनादकट ने, धीमी गति की फुलर, पांचवें स्‍टंप पर, वाइड लांग ऑन की ओर स्‍लॉग स्‍वीप कर दिया है और निकाला छक्‍का

18.2
1
होल्डर, पोलार्ड को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर यॉर्कर, फ्लिक करना चाहते थे, बल्‍ले से लगकर पैर पर लगी गेंद और शॉर्ट थर्ड मैन पर गई

18.1
2
होल्डर, पोलार्ड को, 2 रन

पांचवें स्‍टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, डीप कवर के दायीं ओर ड्राइव खेली और दो रन चुरा लिए

ग्‍लव्‍स बदल रहे हैं पोलार्ड

ओवर समाप्त 189 रन • 1 विकेट
MI: 157/6CRR: 8.72 RRR: 21.50 • 12b में 43 रन की ज़रूरत
जयदेव उनादकट4 (2b 1x4)
कायरन पोलार्ड21 (9b 1x4 2x6)
आवेश ख़ान 4-0-30-3
दुश्मांता चमीरा 3-0-41-0
17.6
आवेश, उनादकट को, कोई रन नहीं

ऑफ एंड मिडिल स्‍टंप पर फुल टॉस, उठाकर मारने का प्रयास लेकिन टाइम नहीं ओर एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर गेंद

17.5
4
आवेश, उनादकट को, चार रन

उनादकट ने ढूंढ निकाला है गैप डीप कवर की दिशा में, चौथे स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, ड्राइव लगाई पूरी ताकत के साथ, गैप में गेंद और मुंबई अभी भी मैच में बनी हुई

17.4
W
आवेश, ऐलेन को, आउट

आवेश को मिल गया है तीसरा विकेट, ऑफ स्‍टंप के करीब यॉर्कर जैसी गेंद, रूम बनाकर प्‍वाइंट की दिशा में उठाकर स्‍लाइस लगाना चाहते थे लेकिन गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेती हुई शॉर्ट थर्ड मैन के हाथों में

फ़ेबियन ऐलेन c चमीरा b आवेश 8 (7b 1x4 0x6 13m) SR: 114.28
17.3
1
आवेश, पोलार्ड को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑन की ओर उठाकर मारने की कोशिश, लेकिन टाइम नहीं, एक ही रन मिलेगा लांग ऑन की ओर

17.2
आवेश, पोलार्ड को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुलर, इस बार भी लांग ऑन की ओर उठाकर मारने गए थे, लेकिन गेंद बल्‍ले के निचले हिस्‍से से लगकर पैड पर जाकर लगी

17.1
4
आवेश, पोलार्ड को, चार रन

वाइड लांग ऑन की ओर मिल गया है पोलार्ड को गैप, पांचवें स्‍टंप पर फुलर, खींचकर लाए गेंद को लांग ऑन की ओर, चौके के साथ ओवर की शुरुआत

डेथ ओवर में धोनी (167) के बाद पोलार्ड ने सबसे ज़्यादा 143 छक्के लगाए हैं।

ओवर समाप्त 1716 रन
MI: 148/5CRR: 8.70 RRR: 17.33 • 18b में 52 रन की ज़रूरत
फ़ेबियन ऐलेन8 (6b 1x4)
कायरन पोलार्ड16 (6b 2x6)
दुश्मांता चमीरा 3-0-41-0
रवि बिश्नोई 4-0-34-1
16.6
2
चमीरा, ऐलेन को, 2 रन

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, बेहतरीन टाइमिंग के साथ ड्राइव लगाई लेकिन सीधा एक्‍स्‍ट्रा कवर के पास गेंद, हल्‍का सा फंबल जरूर हुआ

16.5
चमीरा, ऐलेन को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑफ की ओर उठाकर मारना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्‍ले में किसी तरह का संपर्क नहीं

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGMI
100%50%100%LSG पारीMI पारी

ओवर 20 • MI 181/9

जयदेव उनादकट रन आउट (स्टॉयनिस/†डी कॉक) 14 (6b 2x4 1x6 13m) SR: 233.33
W
एम अश्विन रन आउट (†डी कॉक/चमीरा) 6 (2b 0x4 1x6 4m) SR: 300
W
कायरन पोलार्ड c स्टॉयनिस b चमीरा 25 (14b 1x4 2x6 36m) SR: 178.57
W
LSG की 18 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506