पांचवें स्टंप पर फुलर, पूरी तरह से चूके और इसी के साथ लखनऊ की टीम 18 रनों से जीती मुकाबला
LSG vs MI, 26वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 16 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए, आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे सहयोगी निखिल को दीजिए इजाज़त। इस समय आईपीएल का एक और रोचक मुक़ाबला प्रगति पर है। दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें आपस में भिड़ रही हैं। आप उस मुक़ाबले का भी गेंद दर गेंद हाल जानने के लिए हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री का रुख कर सकते हैं।
मार्कस स्टॉयनिस : मैं अंत में स्कोर देख रहा था। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं गेंदबाज़ी के लिए तैयार था। केएल(राहुल) ने पारी को बहुत अच्छे ढ़ंग से नियंत्रित किया। डिकॉक ने हमें एक अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसे बाकी बल्लेबाज़ों ने ज़ाया नहीं जाने दिया।
रोहित शर्मा : हम साझेदारियां नहीं बना पाए, जिसकी क़ीमत हमें चुकानी पड़ी। कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के अच्छे खेल को भी स्वीकारना पड़ता है और राहुल ने अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही किया। अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही है तो निश्चित तौर पर मैं उसमें सुधार करता। इस वक़्त कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है। लेकिन मैं यह ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं। मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करूंगा और मुझे उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम जल्द ही वापसी करेंगे।
Amit: "पिक्चर अभी बाकि है ".. उम्मीद पर दुनिया कायम है अमित और मुंबई भी उम्मीद पर क़ायम इसी दुनिया का हिस्सा है। हालांकि अब यहां से मुंबई को कुछ वैसा कारनामा कर के दिखाना होगा जैसा कि पिक्चरों में हुआ करता है।
अब यहां से एक और हार पांच बार की आईपीएल विजेता को आईपीएल के इस सीज़न से बाहर का रास्ता दिखा देगी। अब यहां से न सिर्फ़ मुंबई को सभी मुक़ाबले जीतने होंगे, बल्कि कुछ मुक़ाबलों में मुंबई को बड़े अंतर से भी जीत हासिल करनी होगी।
मुंबई की जीत का सूखा बरकरार, लखनऊ के ख़िलाफ़ मिली रोहित के पल्टंस को हार। मुंबई इंडियंस ने अपने अब तक के आईपीएल के इतिहास में सबसे शर्मनाक शुरुआत की है। मुंबई इंडियंस अब इस सीज़न मे लगातार छह मुक़ाबले हार चुकी है, जो कि 2014 की तुलना में भी ख़राब रिकॉर्ड है। मुंबई ने 2014 में अपने पहले पांच मुक़ाबले हारे थे। यह सभी मुक़ाबले मुंबई ने यूएई में खेले थे। लेकिन इस सीज़न में मुंबई के लिए पनघट की डगर अब लगभग नामुमकिन नज़र आ रही है।
इस बार आउट हो गए हैं पोलार्ड भी, डीप मिडविकेट की ओर उठाकर मारने गए और वहां पर स्टॉयनिस ने कैच लपककर मुंबई की उम्मीदों को खत्म कर दिया, इस सीजन लगातार छठां मुकाबला हारने से बस एक गेंद दूर मुंबई
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, टाइम नहीं कर पाए और गेंद पहुंची डीप मिडविकेट की ओर
अश्विन भी हो गए हैं रन आउट, चौथे स्टंप पर फुलर, उठाकर मारने का प्रयास, पूरी तरह से चूके और पोलार्ड रन के लिए निकल गए, डिकॉक ने चमीरा को फेंकी गेंद और नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स पर दे मारी
अश्विन का छक्का,पहली ही गेंद पर, ऑफ स्टंप पर ओवर पिच, जान लड़ा रही है मुंबई की टीम, मैच अभी भी बना हुआ
रन आउट हो गए हैं उनादकट, चौथे स्टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑन की ओर फ्लिक किया, पोलार्ड दूसरे रन के लिए तैयार नहीं थे, जयदेव ने बुलाया, पोलार्ड के रन आउट का खतरा देखते हुए खुद स्ट्राइकर एंड पर वापस गए और पोलार्ड का विकेट बचाया
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑफ की ओर उठाकर मारा है
लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑन के ऊपर से उठाकर मारने गए लेकिन पूरी तरह से चूके, पैड पर लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग और कीपर के बीच से निकली सीमा रेखा तक
इस बार गेंदबाज के सिर के ऊपर से निकाल लिया है चौका, ऑफ स्टंप पर फुलर, किसी के पास कोई मौका नहीं
उठाकर मारना है उनादकट ने, धीमी गति की फुलर, पांचवें स्टंप पर, वाइड लांग ऑन की ओर स्लॉग स्वीप कर दिया है और निकाला छक्का
लेग स्टंप पर यॉर्कर, फ्लिक करना चाहते थे, बल्ले से लगकर पैर पर लगी गेंद और शॉर्ट थर्ड मैन पर गई
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, डीप कवर के दायीं ओर ड्राइव खेली और दो रन चुरा लिए
ग्लव्स बदल रहे हैं पोलार्ड
ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर फुल टॉस, उठाकर मारने का प्रयास लेकिन टाइम नहीं ओर एक्स्ट्रा कवर की ओर गेंद
उनादकट ने ढूंढ निकाला है गैप डीप कवर की दिशा में, चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, ड्राइव लगाई पूरी ताकत के साथ, गैप में गेंद और मुंबई अभी भी मैच में बनी हुई
आवेश को मिल गया है तीसरा विकेट, ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर जैसी गेंद, रूम बनाकर प्वाइंट की दिशा में उठाकर स्लाइस लगाना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई शॉर्ट थर्ड मैन के हाथों में
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑन की ओर उठाकर मारने की कोशिश, लेकिन टाइम नहीं, एक ही रन मिलेगा लांग ऑन की ओर
चौथे स्टंप पर फुलर, इस बार भी लांग ऑन की ओर उठाकर मारने गए थे, लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर पैड पर जाकर लगी
वाइड लांग ऑन की ओर मिल गया है पोलार्ड को गैप, पांचवें स्टंप पर फुलर, खींचकर लाए गेंद को लांग ऑन की ओर, चौके के साथ ओवर की शुरुआत
डेथ ओवर में धोनी (167) के बाद पोलार्ड ने सबसे ज़्यादा 143 छक्के लगाए हैं।
पांचवें स्टंप पर फुलर, बेहतरीन टाइमिंग के साथ ड्राइव लगाई लेकिन सीधा एक्स्ट्रा कवर के पास गेंद, हल्का सा फंबल जरूर हुआ
पांचवें स्टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑफ की ओर उठाकर मारना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले में किसी तरह का संपर्क नहीं
ओवर 20 • MI 181/9