मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव करा सकते हैं फ़ायदा

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में ये प्लेइंग-XI इलेवन आ सकती है काम

Suryakumar Yadav brought out the big shots in the 17th over, bowled by Vaibhav Arora, Mumbai Indians vs Punjab Kings, IPL 2022, Pune, April 13, 2022

शानदार लय में चल रहे हैं सूर्यकुमार यादव  •  BCCI

16 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम

सुरक्षित XI: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, तिलक वर्मा, जेसन होल्डर, के गौतम, डेवॉल्ड ​ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई
कप्तान : केएल राहुल
केएल राहुल नई जर्सी में चौंकाते हुए अब तक सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में नहीं दिखे हैं, लेकिन उन्होंने 68(50) और 40(26) रनों की कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। मुंबई के ख़िलाफ़ राहुल ने 14 पारियों में 66.10 के औसत से 661 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार ने सीज़न की शुरुआत धमाकेदार तौर पर की है। उन्होंने 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं, जिसमें 12 छक्के शामिल हैं। उनकी हालिया टी20 फ़ॉर्म कमाल की रही है, जहां उन्होंने 51.14 के औसत और 160.53 के स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
क्विंटन डिकॉक: साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डिकॉक ने अपनी टीम के लिए अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पांच पारियों में 132.39 के स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों में उन्होंने इस सीज़न वंडरविंस ऐप में सबसे ज़्यादा 533 फ़ैंटसी अंक कमाए हैं।
आवेश ख़ान: आवेश ख़ान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा पांच मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ छह ओवर किए हैं और मात्र 30 रन देते हुए पांच विकेट लिए हैं।
ज़रा हट के
डेवॉल्ड ब्रेविस: ब्रेविस ने पंजाब के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 25 गेंद में 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने राहुल चाहर के एक ही ओवर में एक चौका और चार छक्के जड़ते हुए 29 रन निकाले थे। उन्होंने सभी को दिखाया कि उन्हें क्यों 'बेबी एबी' कहा जाता है।
दीपक हुड्डा : मनीष पांडे और एविन लुईस को अंतिम 11 से बाहर किया गया है, ऐसे में दीपक हुड्डा थोड़ा ऊपर बल्लेबाज़ी करने आ सकते हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने पांच पारियों में 130.25 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। उनके मुंबई के ख़िलाफ़ पिछले पांच स्कोर 28, 23*, 20 और 32* हैं।
यह एकादश होगी बड़ा दांव : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, तिलक वर्मा, जेसन होल्डर, आवेश ख़ान, टिमाल मिल्स, रवि बिश्नोई (उप कप्तान)