युवा उमरान और अनुभवी भुवनेश्वर की जुगलबंदी में फंसी किंग्स की टीम
हैदराबाद ने दर्ज की लगातार चौथी जीत
देवरायण मुथु
17-Apr-2022
उमरान ने अपने स्पेल में 28 रन देकर चार विकेट लिए • BCCI
सनराइज़र्स हैदराबाद 152 पर 3 (मारक्रम 41*,पूरन 35*, आर चाहर 2-28) ने पंजाब किंग्स 151 (लिविंगस्टन 60, मलिक 4-28, भुवनेश्वर 3-22) को सात विकेट से हराया
सनराइज़र्स हैदराबाद की धाकड़ गेंदबाज़ी आक्रमण ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों को पूरी तरह से धराशाई करते हुए, आईपीएल 2022 में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। पहली पारी में लियम लिविंगस्टन ने भले ही 33 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफ़ी नहीं थी।
रविवार के खेले गए पहले मुक़ाबले में भुवनेश्वर कुमार और टी नाटराजन ने पहली पारी की शुरुआती क्षणों में कमाल की गेंदबाज़ी की। वहीं उमरान मलिक ने अपनी तेज़ गति से पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों को बहुत परेशान किया। उमरान के आख़िरी ओवर में चार विकेट गिरे, जिसमें एक रन आउट शामिल था। कुल मिला कर हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स को 151 के स्कोर पर समेटने में क़ामयाब रही।
अंतिम के ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने पंजाब के बल्लेबाज़ों को रन बनाने का कोई मौक़ा नहीं दिया। भुवनेश्वर और उमरान ने पूरी तरह से रनों को रोक दिया था। साथ ही अंतिम सात गेंदों पर पंजाब ने अपने पांच विकेट गवाएं।
भले ही पावरप्ले में ही विलियमसन का विकेट हैदराबाद की टीम ने गंवा दिया लेकिन 152 रनों के लक्ष्य को उन्होंने सहजता के साथ हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने पिछले मैच की तरह ही आतिशी बल्लेबाज़ी करने का प्रयास किया लेकिन वह 22 गेंद पर 34 रन बना कर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हो गए। उसके दो ओवरों के बाद ही अभिषेक शर्मा भी चाहर की गेंद पर पवेलियन लौट गए। हालांकि उसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और निकोलस पूरन और एडन मारक्रम के बीच 50 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी हुई।
मयंक आउट
आज के मैच में टॉस से पहले यह पता चला कि मयंक बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो गए हैं। उनकी जगह पर कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने बताया कि पैर के अंगूठे में चोट के कारण वह इस मैच से बाहर हैं। किंग्स की टीम तब और अधिक मुश्किल में फंस गई जब पावरप्ले में नटराजन और भुवनेश्वर ने विकेट लेने में क़ामयाब हो गए।
आज के मैच के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर ने देख लिया था गेंद को स्विंग नहीं मिल रही है और उन्होंने उसके बाद हार्ड लेंथ पर गेंद फेंकना शुरू कर दिया। इसका उन्हें लाभ भी मिला और धवन को उन्होंने मिड ऑफ़ के फील्डर के हाथों कैच आउट कराया। इसके कुछ देर बाद नटराजन ने सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह को को भी विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया। पहले छह ओवरों में किंग्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 48 रन था। इस सीज़न पावरप्ले में यह उनका सबसे कम स्कोर है। हालांकि अगले दो ओवरों में उन्होंने और दो विकेट गंवा दिए।
लिविंगस्टन की पारी
भले ही किंग्स को शुरुआती झटके लगे लेकिन लिविंगस्टन ने अपनी आक्रामक शैली को नहीं बदला और वह लगातार तेज़ी से रन बनाने का प्रयास करते रहे। उन्होंने उमरान और मार्को यानसन के ख़िलाफ़ कुछ रचनात्मक शॉट के जरिए काफ़ी रन बटोरे। उन्होंने अपना पचासा 26 गेंदों में पूरा किया, हालांकि इसके कुछ ही देर बाद वह आउट हो गए।
भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाज़ी
चार विकेट जल्दी गिरने के बाद शाहरूख़ ख़ान और लिविंगस्टन के बीच एक बढ़िया साझेदारी हुई। उनके बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि 17वें ओवर में भुवनेश्वर ने शाहरूख़ ख़ान को शॉर्ट कवर पर कैच आउट करवा कर इस बढ़िया और खतरनाक दिख रहे साझेदारी को तोड़ दिया और 19वें ओवर में लियम लिविंगस्टन को भी उन्होंने ही आउट किया।
अभिषेक और राहुल त्रिपाठी की साझेदारी
कगिसो रबाडा ने चौथे ओवर में ही विलियमसन को मिड ऑफ़ पर कैच आउट करवा दिया। इसके बाद त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने आक्रामक तरीके से बल्लेबाज़ी की। साथ ही अभिषेक शर्मा ने आराम से बल्लेबाज़ी करते हुए, राहुल का बख़ूबी साथ निभाया। इनदोनों बल्लेबाज़ों ने 48 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। राहुल ने 22 गेंदों में 34 रन बनाया और अभिषेक ने 25 गेंदो में 31।
पूरन और मारक्रम की मैच जिताऊ साझेदारी
राहुल और अभिषेक के आउट होने के बाद पूरन और मारक्रम ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। एक-दो ऐसे मौक़े ज़रूर आए जहां पूरन आसानी से रन आउट हो सकते थे। उसके अलावा इन दोनों बल्लेबाज़ो ने काफ़ी आराम से बल्लेबाज़ी की। जब ये दोनों बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आए तो टीम को 57 गेंदों में 75 रनों की ज़रूरत थी और उन्होंने यह काम 50 गेंदों में ही कर दिया।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।