रिपोर्ट

चहल की हैट्रिक से रोमांचक मुक़ाबले में राजस्थान को मिली जीत

श्रेयस और फ़िच की अर्धशतकीय पारी गई बेक़ार

राजस्थान रॉयल्स 217 पर 5 (बटलर 103, सैमसन 38, नारायण 2-21) ने कोलकाता नाइट राइडर्स 210 (श्रेयस 85, फ़िंच 58, चहल 5-40) को सात विकेट से हराया
एक रोमाचंक मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 217 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पराजित कर दिया। मैच के आख़िरी ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे ओबेद मकॉए ने उमेश यादव को बोल्ड कर के टीम को जीत दिलाई।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफ़ी बढ़िया रही। उनके सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने इस सीज़न में अपना दूसरा और पूरे आईपीएल करियर में तीसरा शतक लगाया। उन्होंने सुनील नारायण की गेंदबाज़ी को काफ़ी बुद्धिमता के साथ खेला और बाक़ी के गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लिया। बटलर ने 61 गेंदों में ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने आईपीएल 2022 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
केकेआर ने आज बदलाव करते हुए नारायण को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भेजा था लेकिन उनका यह क़दम बिल्कुल कारगर नहीं रहा। नारायण पहले ही ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इस विकेट के बाद श्रेयस अय्यर और ऐरन फ़िंच के बीच एक शानदार साझेदारी हुई। फ़िंच ने उस साझेदारी में 28 गेंद खेलकर 58 रन बनाए और दोनों बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को मात्र 8.5 ओवर में 107 रनों तक पहुंचा दिया।
इस साझेदारी के बाद केकेआर काफ़ी मज़बूत स्थिति में दिख रही थी। हालांकि फ़िंच का विकेट गिरने के बाद राजस्थान के स्पिनरों ने गज़ब तरीक़े से वापसी की। युज़वेंद्र चहल ने तो अपने स्पेल के आख़िरी ओवर में चार विकेट झटके जिसमें श्रेयस, वेंकटेश अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस का विकेट शामिल था। चहल के इस ओवर के बाद केकेआर को 18 गेंदों में 38 रनों की आवश्यकता थी।
इसके बाद केकेआर के पास खोने के लिए कुछ नहीं था और नए बल्लेबाज़ उमेश यादव ने यहां से एक बार फिर पलटवार करने का प्रयास किया। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के ओवर में 20 रन बटोरे लेकिन उसके अगले ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक शानदार ओवर किया और अंतिम ओवर में मकॉए के लिए 13 रन छोड़ दिए। उसके बाद मकॉए ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए चार गेंदों में दो विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी।
बटलर फिर से चमके
बटलर ने इस सीज़न की शुरुआत काफ़ी शानदार तरीके से की थी। आज पहले दो ओवरों में वह गेंद को टाइम नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने पहले नौ गेंदों में तीन रन बनाए थे। बाद में उन्होंने बताया कि "यह पिच शुरुआत में थोड़ी सी धीमी थी।" हालांकि शुरुआती कुछ ओवरों के बाद ही वह अपने रंग में आ गए और उमेश की गेंदों पर लगातार चौके जड़े। इसके बाद उन्होंने वरूण चक्रवर्ती और शिवम मावी के गेंदों पर भी जम कर प्रहार किया। हालांकि आज वह नारायण को काफ़ी संभल कर खेल रहे थे। उन्होंने नारायण के नौ गेंदों में पांच रन बनाए और बाक़ी गेंदबाज़ों के 52 गेंदों में 98 रन बनाए।
नारायण आज केकेआर के लिए अपना 150वां मैच खेल रहे थे और उन्होंने जो जर्सी पहनी थी, उस पर भी 150 लिखा हुआ था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पड़िक्कल को बोल्ड कर दिया। हालांकि इसके बाद सैमसन ने भी बटलर का बख़ूबी साथ दिया। सैमसन ने 19 गेंदों में 38 रनों की छोटी लेकिन कारगर पारी खेली।. बटलर ने कमिंस को लांग ऑन के ऊपर से सिक्सर मार कर अपना शतक पूरा किया लेकिन उसके दो गेंद बाद ही शॉर्ट फ़ाइन लेग पर कैच आउट हो गए।
फिंच और श्रेयस की साझेदारी
पहले ही ओवर में शून्य पर पहला विकेट गिरने के बाद श्रेयस और फ़िच ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। इस मैच से पहले 2021 में फ़िच की टी20 क्रिकेट में 25.19 की औसत और 121.33 का स्ट्राइक रेट था। सैम बिलिंग्स फ़िलहाल बीमार हैं और टीम से बाहर हैं। उनकी जगह पर फ़िंच को लगातार मौक़े दिए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने आज के मैच में राजस्थान के ज़्यादातर गेंदबाज़ो की काफ़ी पिटाई की। नौवें ओवर में अपर कट लगाने के चक्कर में वह बैकवर्ड प्वाइंट सीमा रेखा पर कैच आउट हो गए। जब फ़िंच आउट हुए तो केेकेआर को 10 रन प्रति ओवर से रन चाहिए थे। हालांकि फ़िंच के आउट होने के बाद श्रेयस ने कमान संभाली और कोलकाता की पारी को आगे लेकर गए।
चहल की चालाकी से केकेआर धराशाई
16वें ओवर के आख़िरी गेंद पर दो रन लेने के फ़िराक में श्रेयस और वेंकटेश के बीच हां-ना, हां-ना हुई थी। इसके कारण श्रेयस ने वेंकटेश को गुस्साते हुए कुछ कहा था। उसके अगले ओवर में चहल गेंदबाज़ी करने आए और वेंकटेश उनकी गेंद पर आगे निकल कर शॉट लगाने आए और स्टंप आउट हो गए। इसी तरह से चहल ने इस ओवर में तीन और विकेट लिए और अपनी हैट्रिक पूरी की। कुल मिला कर इस ओवर में चार विकेट गिरे जिसमें श्रेयस का भी विकेट शामिल था।
इसके बाद केकेआर की टीम ने पलटवार करने का प्रयास किया लेकिन मेकॉए ने अंतिम ओवर के चार गेंदों पर दो विकेट निकाल कर केकेआर की टीम को मात दे दी।

मैट रोलर ESPNcricinfo के अस्सिटेंट एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
RRKKR
100%50%100%RR पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 210/10

शेल्डन जैक्सन c पी कृष्णा b मकॉए 8 (8b 0x4 0x6 25m) SR: 100
W
उमेश यादव b मकॉए 21 (9b 1x4 2x6 18m) SR: 233.33
W
RR की 7 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506