सनराइज़र्स ने टाइटंस के विजयरथ पर लगाई लगाम
त्रिपाठी के रिटायर हर्ट होने के बाद कप्तान विलियसन ने जड़ा अर्धशतक
देवरायण मुथु
11-Apr-2022
संघर्ष से भरी शुरुआत के बाद केन विलियमसन ने मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया • BCCI
सनराइज़र्स हैदराबाद 168 पर 2 (विलियमसन 57, अभिषेक 42, पूरन 34*, हार्दिक 1-27) ने गुजरात टाइटंस 162 पर 7 (हार्दिक 50*, मनोहर 35, नटराजन 2-34, भुवनेश्वर 2-37) को 8 विकेट से हराया
दो मैचों में हार के साथ नए सीज़न की शुरुआत करने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज करते हुए वापसी की हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को जकड़ने के बाद उनके गेंदबाज़ों ने इस बार गुजरात टाइंटस के विजयरथ पर लगाम लगाई। टी नटराजन ने पावरप्ले में शिकार किया और फिर डेथ ओवरों में अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों के साथ टाइटंस को 162 के स्कोर पर रोक दिया।
हार्दिक पंड्या के नाबाद अर्धशतक के बाद भी टाइटंस का स्कोर 150 के पार ना जाता अगर सनराइज़र्स के गेंदबाज़ वाइड के रूप में 20 अतिरिक्त रन ख़र्च नहीं करते। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में वाइच पर दो चौके दिए।
हालांकि यह लक्ष्य काफ़ी बड़ा नज़र आ रहा था जब केन विलियमसन गेंद को गैप में धकेलने के लिए संघर्ष कर रहे थे। 17 रन के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रिटायर हर्ट होने के बाद उन्होंने गियर बदला और अपने कीवी साथी लॉकी फ़र्ग्युसन के विरुद्ध बड़े शॉट के साथ 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 57 के निजी स्कोर पर चलते बने जिसके बाद निकोलस पूरन और एडन मारक्रम ने टीम की जीत सुनिश्चित की।
सनराइज़र्स के गेंदबाज़ों ने दिए शुरुआती झटके
पहले ओवर में 17 रन लुटाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओवर में शुभमन गिल का शिकार किया। इस विकेट का पूरा श्रेय त्रिपाठी को जाना चाहिए जिन्होंने शॉर्ट कवर पर एक हाथ से एक लाजवाब कैच लपका। अपने पहले मैच में प्रभावित करने वाले साई सुदर्शन ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की लेकिन नटराजन ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में अतिरिक्त उछाल की मदद से उनकी पारी का अंत किया।
पहले ओवर में 17 रन लुटाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओवर में शुभमन गिल का शिकार किया। इस विकेट का पूरा श्रेय त्रिपाठी को जाना चाहिए जिन्होंने शॉर्ट कवर पर एक हाथ से एक लाजवाब कैच लपका। अपने पहले मैच में प्रभावित करने वाले साई सुदर्शन ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की लेकिन नटराजन ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में अतिरिक्त उछाल की मदद से उनकी पारी का अंत किया।
मैथ्यू वेड ने 100 के स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाए जिसके बाद उमरान मलिक की अतिरिक्त गति के सामने उनकी एक ना चली और वह पगबाधा हुए। इस सीज़न के पहले चार मैचों में वेड ने 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए हैं।
हार्दिक की गाड़ी पर लग गया ब्रेक
हार्दिक ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी का आग़ाज़ किया। उमरान की तीखी बाउंसर उनके हेलमेट के ग्रिल पर जा लगी जिसने इस शेर को जगा दिया। हार्दिक ने लगातार दो चौके लगाकर अपनी बढ़िया फ़ॉर्म का उदाहरण दिया। आईपीएल करियर का 100वां छक्का लगाने के बाद वह थम से गए और अंतिम 28 गेंदों पर उनके बल्ले से केवल 28 रन निकले। नटराजन के मिश्रण और वॉशिंगटन सुंदर की सटीक गेंदबाज़ी ने हार्दिक की गाड़ी पर ब्रेक लगाया।
हार्दिक ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी का आग़ाज़ किया। उमरान की तीखी बाउंसर उनके हेलमेट के ग्रिल पर जा लगी जिसने इस शेर को जगा दिया। हार्दिक ने लगातार दो चौके लगाकर अपनी बढ़िया फ़ॉर्म का उदाहरण दिया। आईपीएल करियर का 100वां छक्का लगाने के बाद वह थम से गए और अंतिम 28 गेंदों पर उनके बल्ले से केवल 28 रन निकले। नटराजन के मिश्रण और वॉशिंगटन सुंदर की सटीक गेंदबाज़ी ने हार्दिक की गाड़ी पर ब्रेक लगाया।
भाग्यशाली रहे मनोहर
क्रीज़ पर आते संग ही अभिनव मनोहर ने हर गेंद पर बल्ला चलाया और बाहरी किनारे की सहायता से उमरान के विरुद्ध दो चौके लगाए। भुवनेश्वर की गेंद को ऊपरी किनारे की मदद से चौके के लिए भेजने के बाद उन्होंने नटराजन की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर दे मारा जहां मारक्रम ने एक आसान कैच टपकाया। मनोहर उस समय 21 पर थे। इसके बाद उन्हें 32 और 33 के स्कोर पर दो और जीवनदान मिले। आख़िरकार त्रिपाठी ने भुवनेश्वर की गेंद पर मनोहर का कैच लपका।
क्रीज़ पर आते संग ही अभिनव मनोहर ने हर गेंद पर बल्ला चलाया और बाहरी किनारे की सहायता से उमरान के विरुद्ध दो चौके लगाए। भुवनेश्वर की गेंद को ऊपरी किनारे की मदद से चौके के लिए भेजने के बाद उन्होंने नटराजन की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर दे मारा जहां मारक्रम ने एक आसान कैच टपकाया। मनोहर उस समय 21 पर थे। इसके बाद उन्हें 32 और 33 के स्कोर पर दो और जीवनदान मिले। आख़िरकार त्रिपाठी ने भुवनेश्वर की गेंद पर मनोहर का कैच लपका।
यॉर्कर किंग को मेरा सलाम
घुटने की चोट और कोरोना संक्रमण ने पिछले संस्करण में नटराजन को परेशान किया था लेकिन इस सीज़न में उन्होंने अपने पुराने फ़ॉर्म की झलकियां दिखाई हैं। नटराजन ने पटकी हुई गेंदों के साथ डेविड मिलर को तंग किया। फिर डेथ ओवरों में उन्होंने अपनी यॉर्कर डालने की कला का उदाहरण देते हुए अंतिम ओवर में केवल सात रन ख़र्च किए। सनराइज़र्स के अपने पुराने खिलाड़ी राशिद ख़ान को यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए उन्होंने टाइटंस की पारी का अंत किया।
घुटने की चोट और कोरोना संक्रमण ने पिछले संस्करण में नटराजन को परेशान किया था लेकिन इस सीज़न में उन्होंने अपने पुराने फ़ॉर्म की झलकियां दिखाई हैं। नटराजन ने पटकी हुई गेंदों के साथ डेविड मिलर को तंग किया। फिर डेथ ओवरों में उन्होंने अपनी यॉर्कर डालने की कला का उदाहरण देते हुए अंतिम ओवर में केवल सात रन ख़र्च किए। सनराइज़र्स के अपने पुराने खिलाड़ी राशिद ख़ान को यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए उन्होंने टाइटंस की पारी का अंत किया।
इस सीज़न में अब तक नटराजन ने सर्वाधिक 15 यॉर्कर गेंदें डाली हैं और इस सीज़न डेथ में उनके नाम पांच विकेट हैं। किसी अन्य गेंदबाज़ ने अंतिम ओवरों में उनसे अधिक विकेट नहीं झटके हैं।
सनराइज़र्स की साधारण शुरुआत
पहले चार ओवरों में केवल 11 रन बनाकर सनराइज़र्स ने धीमी शुरुआत की थी। पहले ही ओवर में विलियमसन को वापस जाना पड़ता अगर हार्दिक ने नॉट आउट फ़ैसले पर रिव्यू लिया होगा। अंतिम दो ओवरों में रंग बदलते हुए अभिषेक और विलियमसन ने 31 रन बनाए और शानदार अंदाज़ से पावरप्ले का समापण किया।
पहले चार ओवरों में केवल 11 रन बनाकर सनराइज़र्स ने धीमी शुरुआत की थी। पहले ही ओवर में विलियमसन को वापस जाना पड़ता अगर हार्दिक ने नॉट आउट फ़ैसले पर रिव्यू लिया होगा। अंतिम दो ओवरों में रंग बदलते हुए अभिषेक और विलियमसन ने 31 रन बनाए और शानदार अंदाज़ से पावरप्ले का समापण किया।
अभिषेक ने फ़र्ग्युसन की गति का इस्तेमाल किया और एक ओवर में चार चौके जड़ दिए। फिर जब फ़र्ग्युसन 11वें ओवर में दोबारा गेंदबाज़ी करने आए, राशिद ने अभिषेक को बाहर का रास्ता दिखाया था और विलियमसन फिर एक बार फंस गए।
विलियमसन ने रखी नींव और पूरन ने काम पूरा किया
41 गेंदों पर 46 रन बनाने के बाद विलियमसन ने तेज़ी पकड़ी और फ़र्ग्युसन की गेंद को शॉर्ट फ़ाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए छक्के के लिए भेजा। अगली गेंद को चौके के लिए भेजकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद हार्दिक की ऑफ़ कटर गेंद को लॉन्ग ऑन पर मारकर वह आउट हुए जिसके बाद पूरन ने आतिशी पारी खेलकर टीम की नैय्या पार लगाई।
41 गेंदों पर 46 रन बनाने के बाद विलियमसन ने तेज़ी पकड़ी और फ़र्ग्युसन की गेंद को शॉर्ट फ़ाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए छक्के के लिए भेजा। अगली गेंद को चौके के लिए भेजकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद हार्दिक की ऑफ़ कटर गेंद को लॉन्ग ऑन पर मारकर वह आउट हुए जिसके बाद पूरन ने आतिशी पारी खेलकर टीम की नैय्या पार लगाई।
11 के निजी स्कोर पर फ़र्ग्युसन द्वारा मुश्किल कैच पर जीवनदान मिलने के बाद पूरन ने दो चौके और दो छक्के की मदद से टीम को त्रिपाठी की कमी खलने नहीं दी। हालांकि सनराइज़र्स का ख़ेमा वॉशिंगटन की फ़िटनेस को लेकर चिंतित होगा। डग आउट में बैठे वॉशिंगटन की दाहिनी कलाई पर पट्टी बांधी हुई थी।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।