मैच (22)
आईपीएल (3)
CAN T20 (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
RHF Trophy (4)
NEP vs WI [A-Team] (1)
प्रीव्यू

गुजरात के विजय रथ को रोकने के लिए हैदराबाद को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा

राशिद ख़ान इस बार अपनी पुरानी फ़्रेंचाइज़ी के सामने होंगे

हैदराबाद के लिए राशिद का रिकॉर्ड शानदार रहा है, अब देखना है कि उनके ख़िलाफ़ वह क्या करते हैं  •  BCCI

हैदराबाद के लिए राशिद का रिकॉर्ड शानदार रहा है, अब देखना है कि उनके ख़िलाफ़ वह क्या करते हैं  •  BCCI

इस समय कुछ ऐसा भी है जो गुजरात टाइटंस के लिए काम नहीं कर रहा है? बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी, फ़ील्डिंग हर क्षेत्र में गुजरात की टीम उम्दा प्रदर्शन कर रही है। पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ जिस तरह का खेल गुजरात ने दिखाया, उसने टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में ही उन्हें ट्रॉफ़ी का प्रबल दावेदार बना दिया है।
हार्दिक पंड्या ने पिछले मुक़ाबले में राहुल तेवतिया की बल्लेबाज़ी के दौरान कैप्टन कूल की छवि को प्रदर्शित किया था। जिस संकट की घड़ी में तेवतिया का जादू चल रहा था, उस दौरान हार्दिक पंड्या अपनी भावनाओं को काबू में करते हुए शांत दिखाई दिए थे।
गुजरात के मध्य क्रम ने भी दो मुक़ाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया। शुभमन गिल भी लय में लौट चुके हैं। हार्दिक पंड्या ने भी हरफ़नमौला खेल का मुज़ाहिरा किया है। शमी और फ़र्ग्युसन ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बढ़िया गेंदबाज़ी की है और राशिद ख़ान तो राशिद ख़ान हैं ही।
गुजरात के लिए परेशानी का सिर्फ़ एक सबब है और वह है सलामी जोड़ी का न चल पाना। शीर्ष क्रम में मैथ्यू वेड अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में टाइटंस वेड की जगह रहमानउल्लाह गुरबाज़ को मौक़ा दे सकते हैं। लेकिन ज़्यादा संभावना यही है कि टाइटंस विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान में उतरेंगे।
गुजरात का मौजूदा फ़ॉर्म सनराइज़र्स हैदराबाद को डरा सकता है। कुछ निराशाजनक हार के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा सीज़न की अपनी पहली जीत हासिल की। हैदराबाद अब तक यह समझ चुके होंगे कि गुजरात को हराने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। इसके साथ ही उन्हें राशिद ख़ान को लेकर भी योजना बनानी होगी, जो कि इस बार विरोधी खेमे में होंगे।
चेन्नई के ख़िलाफ़ वॉशिंगटन सुंदर और नटराजन की जोड़ी ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी टीम को 154 रन पर ही रोक दिया था। अभिषेक शर्मा की 50 गेंदों में 75 रनों की पारी और नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन भी हैदराबाद के लिए अच्छे संकेत हैं। हालांकि कप्तान केन विलिमयसन की धीमी शुरुआत अब भी शीर्ष क्रम में हैदराबाद के लिए परेशानी का सबब है। क्या केन विलियमसन खुद मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं? क्या वह तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक की जगह पर लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को टीम में शामिल कर सकते हैं?
संभावित एकादश
सनराइज़र्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडन मारक्रम, वॉशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, रोमारियो शेफ़र्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक/श्रेयस गोपाल, टी नटराजन
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड/रहमानउल्लाह गुरबाज़, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, दर्शन नालकंडे
चर्चा में
भले ही विलियमसन सलामी बल्लेबाज़ी में संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन राहुल त्रिपाठी से पारी की शुरुआत कराने की संभावना कम ही है। इसकी वजह शमी के ख़िलाफ़ उनका ख़राब और राशिद के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड है। शमी ने पिछले तीन मुक़ाबले में छह विकेट हासिल किए हैं। विलियमसन के ख़िलाफ़ भी शमी का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है। शमी ने टी20 के कुल नौ मैचों में चार बार विलियमसन को आउट किया है। वहीं राहुल त्रिपाठी को भी शमी दो बार आउट कर चुके हैं। एक बार लय में आने के बाद त्रिपाठी को रोकना काफ़ी मुश्किल रहता है और शमी उन्हें रोकने की क्षमता रखते हैं।
शमी ने सात पारियों में दो बार राहुल को आउट किया है। इस दौरान त्रिपाठी 91 की स्ट्राइक रेट से ही शमी के ख़िलाफ़ रन बना पाए हैं। हालांकि त्रिपाठी ने राशिद के ख़िलाफ़ 141 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
दिलचस्प आंकड़े
आईपीएल में विलियमसन को तीन बार आउट करने वाले इक़लोते गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद इस सीज़न में अब तक पावरप्ले में सबसे धीमी गति से रन बनाने वाली टीम है। हैदराबाद ने पावरप्ले में अब तक प्रति ओवर 5.1 के औसत से रन बनाए हैं।
आईपीएल में अपने 100 छक्के से हार्दिक पंड्या सिर्फ़ एक छक्का दूर हैं।
राशिद आईपीएल में अपने 100 विकेट से सिर्फ़ दो विकेट दूर हैं।

श्रुति रवींद्रनाथ ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांस नवनीत झा ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
GTSRH
100%50%100%GT पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 168/2

SRH की 8 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506