गत चैंपियन को हराकर सनराइज़र्स हैदराबाद ने खोला अपना खाता
चेन्नई सुपर किंग्स को अब भी अपनी पहली जीत की तलाश
शाम्या दासगुप्ता
09-Apr-2022
75 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया • BCCI
सनराइज़र्स हैदराबाद 155 पर 2 (अभिषेक 75, त्रिपाठी 39*) ने चेन्नई सुपर किंग्स 154 पर 7 (मोईन 48, वॉशिंगटन 2-21, नटराजन 2-30) को 8 विकेट से हराया
155 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस सीज़न में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस हार के बाद चार मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स का खाता नहीं खुला है और उन्हें प्लेऑफ़ में जाने के लिए अंतिम 10 में से कम से कम सात मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
15 गेंद शेष रहते मिली इस जीत से सनराइज़र्स का ख़ेमा प्रसन्न होगा। यह 150 से 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी केवल आठवीं जीत थी। अभिषेक शर्मा टीम द्वारा जताए गए भरोसे पर खरे उतरे और 75 रन बनाकर उन्होंने इस जीत में बड़ा योगदान दिया। यह अभिषेक के आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक था। राहुल त्रिपाठी ने 39 रनों की नाबाद पारी खेलकर उनका बढ़िया साथ दिया। कप्तान केन विलियमसन 40 गेंदों पर केवल 32 रन बना पाए।
राशिद ख़ान की ग़ैरमौजूदगी में भी सनराइज़र्स की गेंदबाज़ी में पैनापन नज़र आया। तमिलनाडु के लिए साथ खेलने वाले वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने बल्लेबाज़ों को परेशान करते हुए दो विकेट झटके। अपनी ऊंचाई और गति का लाभ उठाते हुए मार्को यानसन ने केवल 30 रन दिए और अंतिम ओवरों में धोनी को चलता किया।
वॉशिंगटन और नटराजन ने दिए शुरुआती झटके
सीएसके ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाई जहां ऋतुराज गायकवाड़ लंबी पारी खेलने की नींव रख रहे थे और रॉबिन उथप्पा पावरप्ले का लाभ उठाने की फ़िराक़ में थे। हालांकि डीवाई पाटिल स्टेडियम की धीमी पिच पर उथप्पा को सही टाइमिंग नहीं मिली और वह वॉशिंगटन की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन पर खड़े फ़ील्डर के हाथों में मार बैठे। पावरप्ले के अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी करने आए नटराजन ने अपनी इन स्विंग गेंद पर ऋतुराज को क्लीन बोल्ड करते हुए हैदराबाद को बढ़िया शुरुआत दिलाई।
रायुडू और मोईन ने पैर जमाए
आक्रामक अंदाज़ से खेलने वाले मोईन अली ने अपना समय लिया। दूसरे छोर पर उनके साथी अंबाती रायुडू भी उथप्पा की तरह टाइमिंग के साथ संघर्ष करते नज़र आए। रन गति को बढ़ाने के प्रयास में वह वॉशिंगटन की गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन को कैच थमाकर पवेलियन वापस लौटे। उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। हैदराबाद ने इस दौरान अपने गेंदबाज़ों का सही मिश्रण किया जिससे विपक्षी बल्लेबाज़ अपने हाथ खोल ही नहीं पाए।
क्रीज़ में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने के कारण विलियमसन ने पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिनर एडन मारक्रम को गेंद थमाई। मोईन ने एक छक्का ज़रूर लगा लेकिन वह दूसरा छक्का लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हुए। इसके बाद धीमी गति की बाउंसर गेंद पर नटराजन ने शिवम दुबे को कैच करवाया। भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में दो डॉट गेंदों के साथ महेंद्र सिंह धोनी पर दबाव बनाया जिसका लाभ यानसन को अगले ओवर में मिला।
कप्तान की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी
संघर्ष कर रही सीएसके की पारी को कप्तान रवींद्र जाडेजा ने तेज़ी प्रदान की। उन्होंने नटराजन के ख़िलाफ़ दो बाउंड्री लगाई और फिर अंतिम ओवर में भुवनेश्वर की वाइड गेंदों ने सीएसके को 150 के पार पहुंचाया। अंतिम दो ओवरों में 29 रन बनाकर सीएसके एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
अभिषेक का अद्भुत अर्धशतक
इस मैच से पहले शीर्ष क्रम में अभिषेक के स्थान पर सवालिया निशान बने हुए थे। त्रिपाठी तेज़ शुरुआत करने के लिए जाने जाते हैं और इससे विलियमसन को अपना समय लेकर खेलने का मौक़ा मिलता। हालांकि सनराइज़र्स ने साफ़ कर दिया कि वह अभिषेक पर भरोसा करते हैं और उन्होंने एक बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
पावरप्ले के अंतिम ओवर में महीश थीक्षना की ऑफ़ ब्रेक गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौके और कैरम गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से स्लॉग करते हुए उन्होंने अपने हाथ खोले। छह ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर केवल 37 रन था। दूसरे छोर पर जहां विलियमसन धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे, अभिषेक ने बड़े शॉट लगाए। जब 13वें ओवर की शुरुआत में विलियमसन आउट हुए, सनराइज़र्स को 47 गेंदों पर 66 रन चाहिए थे।
राहुल... नाम तो सुना होगा
अगर 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले अभिषेक को देखकर लग रहा था कि वह एक अलग ही पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, त्रिपाठी तो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए थे। दूसरी ही गेंद को उन्होंने पुल करते हुए छक्का बटोरा, चौथी गेंद को मिडविकेट पर चौके के लिए भेजा और सातवीं गेंद को कवर के सिर के ऊपर से उठा दिया। आवश्यक रन रेट छह के क़रीब आ चुका था और क्रिस जॉर्डन को आड़े हाथों लेकर त्रिपाठी ने सुनिश्चित किया कि हैदराबाद के नेट रन रेट में इज़ाफ़ा हो।
शाम्या दासगुप्ता ESPNcricinfo में सीनियर असिस्टेट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।