चौके के साथ राहुल ने जीता दिया है सनराइजर्स हैदराबाद को, लेग स्टंप के बाहर लोअर फुल टॉस, ग्लांस किया और गेंद को भेजा सीमा रेखा के बाहर
CSK vs SRH, 17वां मैच at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 09 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
SRH की 8 विकेट से जीत, 14 गेंद बाकी
चलिए आज बस इतना ही हमें दीजिए इजाजत। लेकिन आप दूसरे मैच की कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं, जहां पर राजन राज और नवनीत झा हर गेंद का हाल आपको बताएंगे।
प्लेयर ऑफ द मैच : अभिषेक शर्मा
केन विलियमसन, सनराइजर्स कप्तान : हम ती मैच खेले हैं, खुश हैं कि हमने जीत का खाता खोल लिया है। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया। आप जब साझेदारी करते हो तो दबाव बढ़ाते हैं। हमने भी आज यही किया और अंत में आकर राहुल त्रिपाठी ने अच्छी बल्लेबाजी की। पिछले दो मैचों में मुझे आउट होकर दुख हुआ, क्योंकि मैं अपना योगदान देना चाहता हूं।
रवींद्र जाडेजा, सीएसके के कप्तान : हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। हम 25 रन कम भी रह गए थे। हम अंत तक लड़ना चाहते थे, क्योंकि अंत में कुछ भी हो सकता था। हमने नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश की और अंत में अच्छी जगह पर गेंदबाजी करके रन रोकने की कोशिश की। हम बैठेंगे और बात करेंगे कि गलतियां कहां हो रही हैं। हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं, हम मैच जीतना चाहते हैं। हम सभी वापसी की कोशिश करेंगे।
7:06 pm चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथे मैच में हार, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मैचों में हार के बाद अपना खाता खोल लिया है। यह मैच अगर याद रखा जाएगा तो युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के लिए, जिन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सनराइजर्स को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई। शुरुआत जरूर धीमी हुई लेकिन एक बार जब वह जम गए तो उन्होंने मैच पर पकड़ बना ली। वहीं अंत में आकर राहुल त्रिपाठी ने मैच छिन लिया।
चौथे स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, एक और बार वही शॉट, शॉर्ट थर्ड मैन की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
सातवें स्टंप पर यॉर्कर, ड्राइव का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं, अंपायर ने कहा वाइड
पहली ही गेंद पर पूरन ने निकाला है चौका, चौथे स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, बल्ले का बल्ला किनारा लगा, एक तरह से उसी जगह खेलना चाहते थे, शॉर्ट थर्ड मैन के दायीं ओर से निकली गेंद, डाइव भी बेकार
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की ओवर पिच, लांग ऑफ के सिर के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा लांग ऑफ के हाथों में गई, जॉर्डन ने कैच लेने में कोई देरी नहीं की
सातवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, अंपायर ने कहा वाइड
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, एक्स्ट्रा कवर के दायीं ओर ड्राइव किया और सिंगल निकाला
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर, डीप कवर के दायीं ओर गई गेंद एक ही रन आ पाएगा
एक और बेहतरीन शॉट त्रिपाठी का, पांचवें स्टंप पर फुलर, स्क्वायर ड्राइव किया है और डीप प्वाइंट की ओर भागती हुई गई गेंद
चौथे स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, ऑफ कटर, लांग ऑफ की ओर पंच किया है सिंगल के लिए
पांचवें स्टंप पर पर यॉर्कर के प्रयास में लोअर फुल टॉस, डीप कवर की ओर धकेला सिंगल के लिए
गेंदबाजी करते हुए जॉर्डन का हाथ स्टंप्स से टकरा गया था
नो बॉल और चौका, पुल कर दिया है, बल्ले का बाहरी किनारा और गेंद कीपर के सिर के ऊपर से निकल गई चौके के लिए
कमाल का शॉट राहुल त्रिपाठी का, ऑफ स्टंप के करीब फुलर, लॉफ्टेड ड्राइव हवा में लांग ऑफ के क्षेत्र में, किसी के पास कोई मौका नहीं
जॉर्डन आए हैं गेंदबाजी पर
समय हुआ है स्ट्रैटेजिक टाइम आउट का
ऑफ स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाई हल्के हाथों से, हवा में भी रही गेंद लेकिन हाथों तक नहीं पहुंच सकी एक्स्ट्रा कवर के
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, गिरकर अंदर आई, गेंदबाज की ओर रोका
ऑफ स्टंप पर कैरम बॉल, गुड लेंथ, गेंदबाज की ओर पंच किया, लेकिन गेंदबाज से गेंद छिटकी
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, शॉर्ट फाइन लेग के बायीं ओर धकेलकर सिंगल चुराया
राउंड द विकेट थे पिछली गेंद पर अभिषेक के लिए, अब ओवर द विकेट
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल निकाला, गेंदबाज ने भागकर रोकी गेंद
एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से ड्राइव कर दिया है त्रिपाठी ने, चौथे स्टंप पर फुलर, सीधा बाउंड्री की ओर गई गेंद, कोशिश जरूर की हवा में उठकर कैच लपकने की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए
ओवर 18 • SRH 155/2