मैच (16)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : मोईन पर दांव लगाना है सबसे सुरक्षित

टीम की कमान रॉबिन उथप्पा को सौंपना होगा बेहतर विकल्प

Moeen Ali goes downtown, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2021 final, Dubai, October 15, 2021

गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाते मोईन अली  •  BCCI

9 अप्रैल : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, डीवाई पाटिल स्टेडियम
सुरक्षित XI : निकोलस पूरन, रॉबिन उथप्पा (कप्तान), मोईन अली, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जाडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, टी नटराजन
कप्तान : रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ 27 गेंदों में अर्धशतक जड़कर बेहतरीन अंदाज़ में इस सीज़न की शुरुआत की थी। 2021 की शुरुआत से उथप्पा ने लगातार अपने बल्ले से जलवा बिखेरा है। उथप्पा ने अपने पिछले 14 मैचों में 142.90 के स्ट्राइक रेट से 433 रन बनाए हैं।
उपकप्तान : ड्वेन प्रिटोरियस
पिछले कुछ मुक़ाबलों में साउथ अफ़्रीकी मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ ड्वेन प्रिटोरियस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। भले ही उनके पास उतनी गति नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हर मुक़ाबले में अपनी टीम के लिए विकेट झटके हैं। 2021 से लेकर अब तक प्रिटोरियस ने 16 मुक़ाबलों में डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी की है। इस दौरान उन्होंने 8.81 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
केन विलियमसन : सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान का इस सीज़न में अब तक बल्ला ख़ामोश रहा है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध उनका ट्रैक रिकॉर्ड काफ़ी है। उन्होंने सीएसके के ख़िलाफ़ 42.25 की औसत और 142.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 338 रन बनाए हैं।
मोईन अली : मोईन अली सीएसके के लिए लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएसके के लिए कुल आठ में से छह मुक़ाबलों में उन्होंने 25 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 6.85 की इकॉनमी से 5 शिकार भी किए हैं। मोईन का यह आंकड़ा उन्हें वंडरविंस फ़ैंटसी गेम में बेहद ही सुरक्षित खिलाड़ी बनाता है।
ज़रा हट के
क्रिस जॉर्डन : सीएसके के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए क्रिस जॉर्डन ने गेंद से कमाल कर दिखाया। उन्होंने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ खेलते हुए महज़ 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 2020 के बाद से वह टी20 के डेथ ओवरों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज़ों में से एक हैं। जॉर्डन ने 79 मुक़ाबलों में डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करते हुए कुल 47 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी नटराजन : पिछले कुछ अरसे में बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी गेंदों से सभी को प्रभावित किया है। दिसंबर 2020 से नटराजन ने अपने हर टी20 मुक़ाबले में विकेट लिए हैं। नटराजन ने इस अवधि में खेले 13 मुक़ाबलों में 23.36 की औसत से कुल 19 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : निकोलस पूरन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन (उपकप्तान)

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में एडिटोरियल फ़्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।