यॉर्कर से संदीप ने जीता दिया है राजस्थान को, ऑफ स्टंप की गेंद को बस जमीन के सहारे डीप मिडविकेट पर ही मार पाए, पूरा स्टेडियम सन्न, उन्हें अपने हीरो से अतिम गेंद पर छक्के की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद पूरा नहीं हुआ
RR vs CSK, 17 वां मैच at चेन्नई, IPL 2023, Apr 12 2023 - मैच का परिणाम
एमएस धोनी और जाडेजा के बीच 59 रन की साझेदारी IPL में 7th विकेट के लिए CSK के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने जाडेजा और सैम करन के 51 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
संजू सैमसन के नाम अब IPL में RR के लिए सबसे अधिक शून्य का रिकॉर्ड है, शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा
11.50pm: इसी के साथ मुझे, राजन और वेंकट राघव को दिजिए विदा। मिलते हैं कल के मैच में। शुभरात्रि!
रविचंद्रन अश्विन, प्लेयर ऑफ़ द मैच: लगता है मैंने बल्लेबाज़ी में ऊपर आकर सबको सरप्राइज़ कर दिया। मुझे यह भूमिका दी गई थी टीम की तरफ़ से। मैं अपने होमग्राउंड पर बल्लेबाज़ी करना पसंद करता हूं। मैं टेस्ट मैचों में अच्छे फ़ॉर्म से आ रहा हूं और अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा हूं। मैं अच्छा लेंथ हिट कर रहा हूं। आईपीएल के दौरान मैं बहुत मेहनत करता हूं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
संजू सैमसन, कप्तान, राजस्थान: चेन्नई में चेन्नई को हराना बिल्कुल बड़ी बात है और मैं सबके प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूं, ख़ासकर जो लास्ट ओवर में हुआ। पिच थोड़ा सा धीमा था और हमें पता था कि ज़ैम्पा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। मैं बहुत रिसर्च करता हूं और उसी हिसाब से फ़ैसले लेता हूं।
संदीप शर्मा, राजस्थान रॉयल्स: नेट्स में मैं अच्छे यॉर्कर डाल रहा था, इसलिए मैंने अंतिम ओवर में यॉर्कर डालने का ही सोचा। हालांकि जब ओवर द विकेट से काम नहीं चला, तो मैं राउंड द विकेट से आया और एंगल बदलना मेरे काम आया।
संदीप ने पर्पल कैप दिया युज़वेंद्र चहल को, वह चार मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।
एमएस धोनी, कप्तान, चेन्नई: बीच के ओवरो में हमें स्ट्राइक रोटेट करने की ज़रूरत थी। उनके पास अनुभवी स्पिनर थे, लेकिन हमें इतने डॉट बॉल नहीं खेलने चाहिए थे। मेरी और जाडेजा की जोड़ी अंतिम बैटिंग जोड़ी थी। अगर उस समय विकेट गिर जाता तो हम मुश्किल में होते। इसलिए हमने उस समय धीमी शुरआत की। मैं अधिक चीज़ों को नहीं सोचता, ना ही काफ़ी कुछ करता हूं, चीज़ों को सिंपल रखता हूं। मैं ऐसी परिस्थितियों का इंतजार करता हूं कि आख़िरी गेंद पर छह रन चाहिए। ऐसे में गेंदबाज़ ही दबाव में होता है। अगर वह एक इंच की भी गलती करता है तो मैच हमारे पाले में होती है। माइलस्टोन मेरे लिए अधिक मैटर नहीं करता, चाहे यह 199वां मैच हो या 200वां। मुझे पता भी नहीं था कि यह मेरा 200वां कप्तानी का मैच है सीएसके के लिए। इसके लिए भगवान का धन्यवाद।
11.23pm: दूसरी पारी के 18 ओवर तक यह मैच राजस्थान के हाथ में था। लेकिन अंतिम दो ओवरों में धोनी और जाडेजा ने कुछ बेहतरीन छक्के जड़े और मैच को अंतिम गेंद तक ले गए। संदीप को यॉर्कर के प्रयास में मार ज़रूर मिली, लेकिन यॉर्कर ने ही उनकी टीम का बेड़ा पार लगाया। लेकिन आईपीएल का एक और मैच आख़िरी गेंद पर ख़त्म होता हुआ, यही तो ख़ूबसूरती है विश्व के इस सबसे बड़े टी20 लीग की।
संदीप के सामने धोनी और अंतिम गेंद पर पांच रन की ज़रूरत, देखते हैं क्या होता है, क्या छक्का मारेंगे धोनी
वाइड यॉ़र्कर का प्रयास, कवर में खेला, बस सिंगल ही मिलेगा, इस बार सटीक गेंद
दो गेंद में छह रन की जरूरत और जाडेजा पर दारोमदार
इस बार बाहर की लेंथ गेंद पर बल्ला चलाया था लेकिन बल्ले पर आई नहीं गेंद, डीप मिडविकेट पर फील्ड हुई
एक और फुलटॉस, एक और छक्का, क्या बात है माही, सबको इसका ही इंतजार था, एक और फ्लैट छक्का, एक और लो फुलटॉस यॉर्कर के प्रयास में, इस बार मारा डीप मिडविकेट पर
छक्का मारा है धोनी ने, क्या बात है, एकदम फ्लैट नीचा छक्का पीली शहर बन चुका स्टेडियम रोमांचित, फुलटॉस गेंद की पैरों पर यॉर्कर के प्रयास में, उसे जीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से मार दिया छक्का
अबकी बार यॉर्कर सटीक ठिकाने पर, ऑफ स्टंप पर यॉर्क, सीधा खेला बल्ले से बोलर की ओर
लगता है कि दबाव सह नहीं पा रहे हैं संदीप, जबकि वह काफी अनुभवी हैं
यॉर्कर के प्रयास में फिर दिशा से भटके, लेग स्टंप के बाहर फुल और एक और वाइड
अब छह पर 20
पहली ही गेंद काफी खराब फेंकी है, ऑफ स्टंप के काफी बाहर पटकी हुई गेंद, इतनी बाहर थी कि जाडेजा ने प्रयास करना भी उचित नहीं समझा
अंतिम ओवर में 21 की ज़रूरत और अनुभवी संदीप शर्मा गेंदबाज़ी करेंगे
एक और छक्का, एक पीछे तो दूसरा सामने, इस बार तो बोलर के ऊपर से ही मार दिया जड्डू ने, बाहर की फुल गेंद थी, एक कदम आगे निकले और गेंद की लाइन में आकर बल्ला चला दिया
इस बार लेग स्टंप से बाहर की लाइन की यॉर्कर की गेंद पैड पर लगी, जाडेजा रन लेना चाहते थे, धोनी ने मना किया
इस बार गेंद तक पहुंचे भी जाडेजा और लांग लेग पर छक्का भी मार दिया, फिर से दिशा से भटके थे, लेग स्टंप की लाइन में पैरों पर फुल गेंद फेंकी थी, उसे पिक किया और मोड़ दिया आधा दर्जन रनों के लिए
इस बार दिशा से भटके, लेग स्टंप के बाहर गेंद की, वाइड होगा, जाडेजा उसे फाइन लेग के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए
जाडेजा ने चौका मारा है, इस बार यॉर्कर के प्रयास में फुल गेंद हुई स्टंप की लाइन में, उसे सीधा ड्राइव कर दिया बोलर के बायीं ओर से, लांग ऑन जब तक आता तब तक रॉकेट की गति से गेंद बाउंड्री पार हो चुकी थी
इस बार चौथे स्टंप की फुल गेंद को लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए
राउंड द विकेट से पैरों को टारगेट कर फेंका गया फुल गेंद, फ्लिक के चक्कर में कनेक्ट नहीं कर पाए, गेंद ऑफ साइड में गई, तब तक सिंगल निकाला
देखना है अंतिम ओवर कौन करता है, फ़िलहाल 19वां और महत्वपूर्ण ओवर लेकर आए हैं जेसन होल्डर, जाडेजा स्ट्राइक पर, मिड ऑफ ऊपर
पैड पर की लेंथ गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर
छक्के के बाद सिंगल, इस बार ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को बैकफुट से जाकर लांग ऑन पर टहलाया
छक्का मारा है धोनी ने, क्या बात है, पूरा स्टेडियम रोमांचित होता हुआ, इस बार पैरों को मोड़ा था और स्टंप की लेंथ गेंद को मार दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से 83 मीटर के लंबे छक्के के लिए
चौथे स्टंप की छोटी गेंद को पीछे जाकर पुल किया,लेकिन ताकत बिल्कुल नहीं, एक टप्पा खाकर डीप मिडविकेट पर फील्ड हुई गेंद
इस बार ऑफ स्टंप पर आती छोटी गेंद को जमीनी पुल किया डीप स्क्वेयर लेग पर
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई | |
टॉस | चेन्नई सुपर किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 12 अप्रैल 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 13.5 ov) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.5 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | राजस्थान रॉयल्स 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 20 • CSK 172/6
RR की 3 रन से जीत