फुल टॉस गेंद लेकिन पंजाब ने पक्ष में घूम गया है यह मुक़ाबला, लॉन्ग ऑफ पर खेला और अब जश्न शुरु हो चुका है
PBKS vs MI, 31वां मैच at मुंबई, IPL 2023, Apr 22 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, स्कोरर चंदन, मेरे सहयोगी विवेक शर्मा और मुझे दिजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
कप्तान सैम करन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। हालांकि उनका मानना है कि उन्हें नहीं लगता कि यह अवॉर्ड उन्हें मिलना चाहिए, ख़ास तौर पर जिस तरह से एलिस और अर्शदीप ने अंत में गेंदबाज़ी की।
अर्शदीप सिंह : विकेट लेना वाकई अच्छा है। आईपीएल से पहले मैंने अपने रन अप पर काम किया ताकि नो बॉल करने से बच सकूं।
रोहित शर्मा : फ़ील्ड में हमने ग़लती कि लेकिन मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से यही कहूंगा कि हमें अपना मनोबल नहीं गिरने देना है। अगर हम तीन हारे हैं तो तीन जीते भी हैं। सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और श्रेय अर्शदीप को जाता है।
राउंड द स्टंप पर आकर यॉर्कर तो किया लेकिन ऑफ स्टंप के हल्का बाहर अगर यह थोड़ी और अंदर होती तो क्या पता यह भी स्टंप्स लेकर ही उड़ती
हैट्रिक पर हैं अर्शदीप
नेहाल वढ़ेरा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर, लीजिए एक और विकेट और इस बार फिर मिडिल स्टंप उखाड़ा है, कट कॉपी पेस्ट भी कर सकता था, भले ही रोहित शर्मा के लिए यह क्षणिक दुख होगा लेकिन अर्शदीप को ऐसी गेंदबाज़ी करता देख वह करन से ज़्यादा ख़ुश होंगे, आख़िरी ओवर में इस दबाव का कितने बेहतर तरीके से सामना किया है अर्शदीप ने, सटीक यॉर्कर करने से चूके नहीं, वढ़ेरा ने स्टेप आउट किया था
Mustafa Moudi : "क्या आज रात सुपर ओवर होगा ?? याद दिला दूं कि ये 2 डबल सुपर ओवर खेलने वाले पहले प्रतिद्वंद्वी थे !!".. मुझे निजी तौर पर नहीं लगता कि सुपर ओवर होगा लेकिन यह आईपीएल है, कुछ भी हो सकता है, जो नहीं सोच सकते वह भी
अर्शदीप ने अर्श पर उठा दिया है पंजाब को, गिल्लियों पर दे मारा है गेंद को, ब्लॉक होल में गेंद डाली, क्रॉस सीम गेंद , यॉर्कर लेंथ पर और तिलक लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलने गए लेकिन गेंद ने मिडिल स्टंप को उखाड़ा नहीं, बल्कि तोड़ दिया, अब मुंबई की राह यहां से मुश्किल होगी
मामला फंस गया है, ओवर द विकेट आए और बैकऑफ द लेंथ गेंद की मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में और लैप के प्रयास में बीट हुए, वाइड रीव्यू लिया है, लेकिन असफल रीव्यू
ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया और वाइड यॉर्कर गेंद को ऑफ साइड में अलॉन्ग द ग्राउंड ही खेल पाए, ओवर द विकेट आए थे अर्शदीप
अब 6 में 16 चाहिए
वाइड यॉर्कर गेंद और ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को अलॉन्ग द ग्राउंड घसीटा वाइड लॉन्ग पर, डीप मिडविकेट के फील्ड ने गोता लगाकर गेंद को सेव किया और लॉन्ग ऑन के फील्ड ने पीछे मुड़ते हुए गेंद को वापस फेंका
तिलक वर्मा को आज मुंबई का जितेश शर्मा बनना होगा
बैकऑफ द हैंड स्लओर गेंद और उसे डेविड ने डीप कवर पर खेला लेकिन इस बार दूसरा रन नहीं मिल पाएगे
सटीक यॉर्कर और उसे वापस खेला स्टंप की तरफ नॉन स्ट्राइकर एंड पर, गेंद स्टंप्स पर लगकर मिडऑन की तरफ गई और तिलक और डेविड दोबारा छोर बदलने में कामयाब हुए, अगर एलिस का दायां हाथ लग भी गया होता तब भी तिलक क्रीज़ में ही होते
लो फुल टॉस गेंद लेग स्टंप की लाइन में लेकिन काफी नीची गेंद और उसे खेला डीप स्क्वायर लेग पर और दूसरे रन के लिए वापस भी आ गए
यहां पर जान फूंकी है डेविड ने, लो फुल टॉस गेंद यॉर्कर के प्रयास में और उसे स्क्वायर लेग के ऊपर से खेला है डेविड ने आधे दर्जन रनों के लिए
लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर और पुल किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में, डीप मिडविकेट के फील्डर ने दायीं तरफ दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड तो किया लेकिन अंत में फंबल कर गए और दूसरे रन के लिए वापस आए
एलिस ओवर द विकेट
ओवर द विकेट कोण बनाकर फुलर गेंद छठे स्टंप पर और डेविड ने लॉन्ग ऑफ पर खेला वहीं जहां अक्सर रोहित उन्हें फील्डिंग के दौरान रखते हैं, दूसरे रन के लिए वापस आना चाहते थे लेकिन नहीं ले पाएंगे
लो फुल टॉस गेदं मिली थी और उसे डीप मिडविकेट पर खेला दूसरे रन के लिए वापस आना चाहते थे लेकिन फील्डर मुस्तैद
क्या तिलक जीत का तिलक लगा पाएंगे
लो फुल टॉस गेंद पर लपके गए हैं सूर्या, क्या इस विकेट ने मुंबई का सूर्यास्त कर दिया है? सूर्या मिडविकेट को क्लियर करना चाहते थे लेकिन ऐसा कर नहीं पाए और गेंद दोनों हाथों में समा गई फ़ील्डर के, अर्शदीप ने पहले किशन को चलता किया था और अब मुंबई के मिशन को पूरा कर सकने वाले बल्लेबाज़ को लौटाया है, अब मैच और रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है
वानखेड़े सूर्या सूर्या को शोर मचा रहा है
छोर ही बदल पाएंगे इस बार, लेकिन क्या सूर्या कुछ कर पाएंगे, लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला और शाहरुख़ ने फ़ील्ड किया
यह अच्छी गेंद, वाइड यॉर्कर किया कोण बनाकर और उसे डीप कवर की तरफ ड्राइव का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
राउंड द विकेट यॉर्कर के प्रयास में फुल टॉस गेंद और टिम ने टिमटिमा दिया गेंद को फाइन लेग सीमारेखा की दिशा में दर्शक दीर्घा में 84 मीटर दूर दे मारा इस गेंद को
लेग स्टंप के बार गए थे और इस बार गेंद को फाइन लेग के ऊपर पहुंचाया है स्काई ने आधे दर्जन से कम नहीं देकर जाएगी यह गेंद और अब लग रहा है कि सूर्या सिर्फ गेंद और फील्ड के साथ ही नहीं बल्कि वक्त, हालात और जज़्बात सबके साथ खेल रहे हैं
शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद लेग स्टंप की लाइन में और उसे वाइड लॉन्ग ऑन पर खेला
ओवर 20 • MI 201/6