राजस्थान ने 57 रन की बड़ी जीत हासिल कर ली है, इस बार स्टंप की गेंद को मोड़ा था शॉर्ट फाइन की ओर, इसी के साथ दिल्ली को अभी भी खाता खोलना है
RR vs DC, 11वां मैच at Guwahati, IPL 2023, Apr 08 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
7.21pm: दिल्ली इस मैच में कहीं था ही नहीं। पहले आठ ही ओवर में 98 रन की साझेदारी कर बटलर और जायसवाल ने उन्हें मैच से लगभग बाहर कर दिया था। हालांकि जब उन्होंने बीच में कुछ विकेट निकाले तो वो वापसी करते हुए दिखे। लेकिन बटलर लगभग आख़िरी तक जमे रहे और अंत में हेटमायर ने उनका बेहतरीन साथ दिया। बाद में पहले बोल्ट और फिर राजस्थान के स्पिनरों ने दिल्ली के बल्लेबाज़ों को रोके रखा और सुनिश्चित किया कि लक्ष्य कभी भी उनके पहुंच में ना हो। दिल्ली को अगर अपना ख़ाता खोलना है तो टीम में उन्हें आमूलचूल बदलाव करना होगा। फ़िलहाल हमें दिजिए विदा और देखिए आज का दूसरा मैच, विवेक शर्मा और निखिल शर्मा के साथ।
आगे निकले स्टंप की लाइन की फुल गेंद पर और उसे बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला
चौथे स्टंप की फुल गेंद को ड्राइव करने गए और बाहरी किनारे से बीट हुए
ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद को टहलाया लांग ऑन पर नए बल्लेबाज़ मुकेश कुमार ने
बोल्ड कर दिया है संदीप ने नॉर्खिए को, नकल स्लोअर बॉल थी, लेंथ से पड़कर सीधी ही रही, बिना देखे-समझे अंधाधुन शॉट खेलने गए नॉर्खिए और क्लीन बोल्ड
पैड पर लेंथ गेंद को मोड़ा डीप मिडविकेट पर
इस बार विकेट के सामने पकड़े गए हैं वॉर्नर, लेकिन उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया है, लेग स्पिन होती चौथे स्टंप की लेंथ गेंद थी, उसे रिवर्स स्वीप करने गए थे वॉर्नर, लेकिन टर्न से चकमा खाएं और गेंद उनके पैरों पर लगी, तीन लाल बटन और वॉर्नर की संघर्षशील पारी समाप्त
बाहर की फुल गेंद को लांग ऑफ पर टहलाकर अपना खाता खोला कुलदीप ने
रिवर्स स्वीप करने गए थे लेग स्टंप की लेंथ गेंद को, बीट हुए, लेग स्पिन हुई गेंद
पैड पर लेंथ गेंद को मोड़ा शॉर्ट फाइन लेग पर
फुल गेंद को स्लॉग किया था लेकिन ताकत नहीं दे पाए थे, डीप मिडविकेट पर आसान सा कैच हेटमायर के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर शफल कर मारा डीप स्क्वेयर लेग पर
पोरेल ने चौका मारा है, राउंड द विकेट से बाहर की फुल गेंद थी, उसे कवर के ऊपर से इनसाइड आउट मार दिया
काफी बाहर की फुल गेंद थी, वाइड यॉर्कर का प्रयास था, उसे डीप कवर पर खेला
बाहर की फुल गेंद को कवर में खेला
ऑफ स्टंप की यॉर्कर को बल्ले का मुंह खोल शॉर्ट थर्ड और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच गैप में धकेला
यॉर्कर गेंद थी एकदम जड़ में, लेकिन तैयार थे वॉर्नर, डीप मिडविकेट पर फ्लिक कर दिया
पैड पर फुल गेंद को लेग साइड में मारने का प्रयास, लेकिन गेंद की लाइन को मिस किया, शॉर्ट फाइन पर गई गेंद
बाहर की लेंथ गेंद को कवर के दायीं ओर खेल सिंगल लिया, फिर से वहां जायसवाल थे, लेकिन इस बार अंदर थे सर्किल के
इस बार गेंद हवा में थी, लेकिन फ्री हिट थी, इसलिए बोलर ने कैच नहीं लपका, फुल गेंद को रिवर्स स्लॉग मारना चाहते थे
ओवर 20 • DC 142/9