मिडिल स्टंप पर ओवर पिच और वाइड लांग ऑफ पर धकेलकर चुराया सिंगल और जीती गुजरात टाइटंस नौ विकेट से
RR vs GT, 48वां मैच at जयपुर, IPL 2023, May 05 2023 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी नवनीत को दीजिए इजाजत। कल फिर होगी आप सभी से मुलाकात।
राशिद खान, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं बस यही चाहता हूं कि बल्लेबाज समझ नहीं पाए कि मैं कौन सी गेंद कर रहा हूं। मैंने इतने सालों में बस यही मेहनत की है कि दोनों में कोई बदलाव दिखाई नहीं दे सके और नेटस पर भी यही मेहनत करता हूं। मैं अपनी लाइन और लेंथ पर काफी ध्यान देने की कोशिश करता हूं क्योंकि लाइन और लेंथ से भटकने पर बल्लेबाजों को मौका मिल जाता है। मैं बस चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं, जब गलत गेंद कर देता हूं तो सोचता हूं कि मुझे आजकल के क्रिकेट में यह नहीं करना चाहिए। मैं जब अधिक फुलर कर देता हूं तो नेटस में जाकर सुधारने की कोशिश करता हूं। नूर के साथ मैं पशतो में बात करता हूं और उसको भी लगता है कि कोई उसके साथ अपना है। नूर उनमें से है जो हमेशा सीखना चाहता है और वह लगातार सवाल पूछता है। अफगानिस्तान में मैंने देखा है कि 250 लेग स्पिनर वहां पर हैं और अब जब मैं छह साल से आईपीएल खेल रहा हूं और अब वह लोग देखते हैं कि हम भी बेहतर कर सकते हैं वह वीडियो देखते हैं। मुजीब और कैस जैसे स्पिनर खेल भी नहीं रहे हैं।
हार्दिक पंड्या, गुजरात के कप्तान : राशिद को मैंने उसका काम करने दिया, क्योंकि वह जानता है कि वह अपने डिपार्टमेंट में क्या बेहतर कर सकता है। साहा बहुत ही अच्छा कीपर है, जिसके साथ मैं खेला हूं क्योंकि दोनों स्पिनरों को पिक करना बहुत ही अधिक मुश्किल होता है और जो काम वह हमारे लिए कर रहा है वह बहुत ही शानदार है। हम पेशेवर हैं तो रिलेक्स रहकर अपना काम करना चाहते हैं। अगर मैं या आशू पा जाकर लोगों को चिल करें तो यह सही भी तो है। मैंने पिछले मैच में कुछ गलती की थी, जब तक मैं आया तब तक आधा काम तो हो गया था तो मैं तब भी अपनी जिम्मेदारी निभाने से नहीं चूका और पिछले मैच से मैंने सीखा ही है।
ऋद्धिमान साहा, गुजरात के बल्लेबाज हम लोग ने जैसे मार्क साबित किया था और इस बार भी वही करना चाहते हैं। आज हमारे सभी गेंदबाज चले और इसीलिए वह पर्पल कैप इधर उधर हो रहा है। पिछले एक दो मैच में मैं ऐसा नहीं कर पाया लेकिन मैं बस चाहता हूं कि अपना विकेट नहीं देना है और गेम को आगे ले जाना है। राशिद और नूर की गेंद पर मैं बहुत देरी से मूव करने की कोशिश करता हूं, इसकी वजह से अच्छी कीपिंग कर पाता हूं। हमने जो पिछले मैच में गलती की, उसके बाद हमारी बातचीत हुई और अब नतीजा सबके सामने है।
संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तानहां हमारे लिए यह मुश्किल दिन था। हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में अच्छा नहीं कर पाए और बाद में अपने गेंदबाजों से उम्मीद करना मुश्किल था। उनके गेंदबाजों ने स्टंप्स पर गेंदबाजी की और मध्य ओवर में हमारे अहम विकेट लिए। आगे हमारे कई अहम मैच हैं और हम उन मैचों को जीतने के लिए बहुत भूखे हैं।
10:26 pm बहुत दिनों बाद आईपीएल में एकतरफा मैच देखने को मिला है और शायद यह पहला मैच भी होगा जोहै 11 बजे से पहले ही ख़त्म हो गया है। 118 रनों पर जब राजस्थान रॉयल्स ऑल आउट हुई तो लगा ही नहीं कि वे इस मैच में बने हुए हैं। खुद ने स्पिनरों के आगे घुटने टेके लेकिन गेंदबाजी में स्पिनरों को लाने में देरी कर दी और इसके लिए गुजरात पूरी तरह से तैयार थी। बाद में हार्दिक ने आकर पिछले मैच की हार का बदला चुका लिया।
मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल चुराया
एक और सिंगल चुराया है, लेग स्टंप पर फुलर, स्वीप किया है डीप स्क्वायर लेग पर
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल चुराया है
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर पुल किया है सिंगल के लिए
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर की ओर कट किया है सिंगल के लिए
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, मिडविकेट की ओर रोका है
लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर सिंगल चुराया है इस बार
लीजिए हार्दिक का एक और चौका, पांंचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट किया है डीप कवर के बायीं ओर, रोकने का प्रयास डाइव लगाकर लेकिन कामयाब नहीं हो पाए
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, लेट कट किया है शॉर्ट थर्ड मैन के दायीं ओर
मिडिल एंड लेग स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट के बायीं ओर धकेलकर सिंगल चुराया है
इस बार सिंगल चुरा लिया है, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप कवर की ओर कट किया है
चलिए इस बार चौका लगा दिया है हार्दिक ने, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कट कर दिया है इस बार, गैप में गेंद, मिल गया है एक और चौका
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप कवर के बायीं ओर कट किया है और दो रन के लिए निकल गए
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, प्वाइंट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया है
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, गिरकर बाहर निकली गेंद, पंच का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया है डीप कवर के दायीं ओर और दो रन चुरा लिए हैं
साहा ने भी सिंगल निकाल लिया है, लेग स्टंप पर ओवर पिच, डीप मिडविकेट के बायीं ओर धकेलकर सिंगल चुराया
रूम बनाया है, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट किया है डीप कवर की ओर
एक और छक्का, क्या ही कहा जाए भई, क्या बात है, मिडिल स्टंप पर फुलर, इन साइड आउट ड्राइव साइट स्क्रीन की ओर दोबारा से मार दिया है
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर | |
टॉस | राजस्थान रॉयल्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 5 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 7.6 ov) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 17.5 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, राजस्थान रॉयल्स 0 |
ओवर 14 • GT 119/1
GT की 9 विकेट से जीत, 37 गेंद बाकी