मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

RCB vs GT, 70वां मैच at बेंगलुरु, IPL 2023, May 21 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
GT
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं।

शुभमन गिल,प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं जानता था कि मैं अच्छे फ़ॉर्म में हूं और मुझे बस एक बढ़िया शुरुआत चाहिए था। शुरआत में गेंद थोड़ा रूक कर आ रही थी। हालांकि बाद में पिच आसान हो गई। मैं विजय को लगातार कह रहा था कि ज़्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। अपने हिसाब से गेम गको आगे बढ़ाओ। मुझे पता है कि मैं कौन हूं और क्या कर सकता हूं। मैं उसी तरह खेलने का प्रयास कर रहा था।

हार्दिक पंड्या: हमारे खिलाड़ियों मे जिस तरह के शांत चरित्र को दिखाया वह तारीफ़ योग्य है। हमें लगा कि हमने आज उतनी बढ़िया गेंदबाज़ी नहीं की। हालांकि विराट ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वह अदभुत था। साथ ही आज गिल की पारी को भी देखा जाए तो वह ऐसे एरिया में शॉट खेल रहे हैं, जहां से गेंदबाज़ों के पास ज़्यादा विकल्प नहीं बचता।

फ़ाफ़ डुप्लेसी: सच में यह काफ़ी निराशजनक रहा है। गिल ने काफ़ी शानदार पारी खेली। हमें उनका विकेट चाहिए था। मुझे लगा कि यह एक अच्छा स्कोर था। पहली पारी में काफ़ी नमी थी। दूसरी पारी में गेंद ग्रिप नहीं कर रहा था। इसके बावजूद मुझे लगा कि यह बढ़िया स्कोर होगा। मुझे लगता है कि हमारे टॉप चार बल्लेबाज़ों ने काफ़ी रन बनाए। हालांकि हमारे मिडिल ऑर्डर में और चाहिए थे। विराट ने पूरे सीज़न में काफ़ी अच्छा क्रिकेट खेला है। मुझे ऐसा लगता है कि अभी विराट में काफ़ी कुछ बाक़ी है। वह टी20 भी शानदार तरीक़े से खेल रहे हैं।

12.13 PM इस हार के साथ बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है और मुंबई की टीम प्लेऑफ़ में क्वालीफ़ाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। विराट के शानदार शतक के बाद बेंगलुरु की टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन गिल के शतक ने बेंगलुरु को मैच में काफ़ी पीछे छोड़ दिया। बेंगलुरुू के गेंदबाज़ों की तरफ़ से यह एक निराशजनक प्रदर्शन था। साथ ही गुजरात के बल्लेबाज़ों को थोड़ा भाग्य का सहारा भी मिला और एज़ लग कर कम से कम 9 या 10 चौके गए।

19.1
6
पर्नेल, गिल को, छह रन

गिल ने सिक्सर के साथ शतक और लक्ष्य दोनों को हासिल किया है। सलाम ठोकिए इस युवा जाबांज को, सलाम कीजिए इस क्रिकेटर को जो हर रोज अपनी प्रतिभा में एक नए चमक के साथ मैदान पर उतर रहा है। फुलर लेंथ की गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारा गया, चुमनेश्वरी कनेक्शन

फ्री हिट जारी है

19.1
1w
पर्नेल, गिल को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुलर लेंथ गेंद, वाइड मिलेगा, फ्री हिट अभी भी है लेकिन अब आरसीबी ने वाइड के ख़िलाफ़ रिव्यू लिया है, तीसरे अंपायर ने कहा कि वाइड है

19.1
1nb
पर्नेल, गिल को, (नो बॉल)

ओ भाई साहब, ये तो बहुत बड़ा वाइ़ड है, फुलटॉस गेंद, वाइड दिया अंपायर ने, गिल ने नो बॉल की मांग की है और रिव्यू लिया है, तीसरे अंपायर ने चेक कर के कहा कि यह गेंद कमर के ऊपर है, गिल को फ्री हिट दीजिए

पर्नेल आख़िरी ओवर करेंगे। थर्डमैन औऱ फ़ाइन लेग ऊपर

ओवर समाप्त 1911 रन
GT: 190/4CRR: 10.00 RRR: 8.00 • 6b में 8 रन की ज़रूरत
राहुल तेवतिया4 (5b)
शुभमन गिल98 (50b 5x4 7x6)
हर्षल पटेल 4-0-29-1
मोहम्मद सिराज 4-0-32-2
18.6
हर्षल, तेवतिया को, कोई रन नहीं

एक और बिंदी गेंद, आगे निकल कर आए थे तेवतिया, ऑफ़ स्टंप के बाहर की धीमी लेंथ गेंद, तेवतिया ने वाइड समझ कर छोड़ा लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया

18.5
हर्षल, तेवतिया को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कवर ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बोलर के पास गई गेंद

18.4
2
हर्षल, तेवतिया को, 2 रन

एक्सट्रा कवर की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव किया गया, आराम से दो रन मिलेंगे, कवर के फील्डर ने गेंद को पकड़ा

18.3
1
हर्षल, गिल को, 1 रन

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर ज़मीनी पुल लगाया गया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में

18.2
6
हर्षल, गिल को, छह रन

फुलटॉस गेंद, गिल ने पहले थैंक्स कहा बोलर को और फिर उड़ा कर मारा स्क्वेयर लेग की दिशा में, लंबा सिक्सर लगा है भइवा, मैच लगभग गुजरात के पक्ष में

18.2
1w
हर्षल, गिल को, 1 वाइड

वाइड मिलेगा, लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, फ्लिक करने का इरादा था लेकिन कनेक्शन नहीं बना

18.1
1
हर्षल, तेवतिया को, 1 रन

धीमी गति से की गई फुलर लेंथ गेंद, फ्लिक किया गया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में

हर्षल गेंदबाज़ी करेंगे

ओवर समाप्त 1815 रन • 1 विकेट
GT: 179/4CRR: 9.94 RRR: 9.50 • 12b में 19 रन की ज़रूरत
शुभमन गिल91 (48b 5x4 6x6)
राहुल तेवतिया1 (1b)
मोहम्मद सिराज 4-0-32-2
विजयकुमार वैशक 4-0-40-1
17.6
6
सिराज, गिल को, छह रन

गिल ग़लती नहीं करेंगे आज, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग और मिड विकेट के बीच से पुल किया गया, कमाल का शॉट, जबर टाइमिंग, आधे दर्जन रन मिलेंगे

17.6
1w
सिराज, गिल को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की धीमी लेंथ गेंद, कोई शॉट नहीं खेला गया, वाइड

17.5
1
सिराज, तेवतिया को, 1 रन

लेंथ गेंद को हल्के हाथों से बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला गया, आराम से सिंगल मिलेगा

तेवतिया बल्लेबाज़ी करने आए हैं

17.4
W
सिराज, मिलर को, आउट

जब-जब लगता है कि गेम किसी एक टीम के तरफ़ जा रहा है, वैसे ही ट्विस्ट नामक चीज़ खेल में आ जाता है। विकेट मिल गया सिराज को और बड़ा विकेट है यह,ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को कवर की दिशा में उड़ा कर ड्राइव करने का प्रयास, बिल्कुल सीमा रेखा पर गेंद को पकड़ा गया है

डेविड मिलर c सब. (एस एस प्रभुदेसाई) b सिराज 6 (7b 1x4 0x6 12m) SR: 85.71
17.3
सिराज, मिलर को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की लेंथ गेंद, हवाई कट का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं

17.2
1
सिराज, गिल को, 1 रन

लांग ऑन की दिशा में आड़े बल्ले से लेंथ गेंद को खेला गया, आगे आकर

17.1
6
सिराज, गिल को, छह रन

गिल भाई साहब, क्या कमाल का खेल दिखा रहे हो आप आज, स्लॉट में की गई गेंद, उड़ा कर मारा मिड विकेट की दिशा में गिल ने, जबर कनेक्शन, गेंद सीमा रेखा के बाहर गिरेगी

सिराज अपना आखिरी ओवर फेंकने आए हैं

ओवर समाप्त 179 रन
GT: 164/3CRR: 9.64 RRR: 11.33 • 18b में 34 रन की ज़रूरत
शुभमन गिल78 (45b 5x4 4x6)
डेविड मिलर6 (5b 1x4)
विजयकुमार वैशक 4-0-40-1
हर्षल पटेल 3-0-18-1
16.6
1
विजयकुमार, गिल को, 1 रन

फिर से हवाई प्रहार करने का प्रयास लांग ऑन की दिशा में लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी गेंद, विकेट की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद

16.5
2
विजयकुमार, गिल को, 2 रन

इस बार लपेट कर मारा गया स्क्वेयर लेग की दिशा में लेकिन डीप में सिराज ने बाईं तरफ़ जाकर डाइव लगाया और गेंद को रोका, बढ़िया फ़ील्डिंग

16.4
2
विजयकुमार, गिल को, 2 रन

हवाई प्रहार किया गया वाइड लांग ऑन पर, मैक्सवेल ने लांग ऑन से दौड़ लगाई और सीमा रेखा के बाहर जा रही गेंद को शानदार तरीके़े से रोका, कमाल की फ़ील्डिंग

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
RCBGT
100%50%100%RCB पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 198/4

GT की 6 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590