गिल ने सिक्सर के साथ शतक और लक्ष्य दोनों को हासिल किया है। सलाम ठोकिए इस युवा जाबांज को, सलाम कीजिए इस क्रिकेटर को जो हर रोज अपनी प्रतिभा में एक नए चमक के साथ मैदान पर उतर रहा है। फुलर लेंथ की गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारा गया, चुमनेश्वरी कनेक्शन
RCB vs GT, 70वां मैच at बेंगलुरु, IPL 2023, May 21 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं।
शुभमन गिल,प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं जानता था कि मैं अच्छे फ़ॉर्म में हूं और मुझे बस एक बढ़िया शुरुआत चाहिए था। शुरआत में गेंद थोड़ा रूक कर आ रही थी। हालांकि बाद में पिच आसान हो गई। मैं विजय को लगातार कह रहा था कि ज़्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। अपने हिसाब से गेम गको आगे बढ़ाओ। मुझे पता है कि मैं कौन हूं और क्या कर सकता हूं। मैं उसी तरह खेलने का प्रयास कर रहा था।
हार्दिक पंड्या: हमारे खिलाड़ियों मे जिस तरह के शांत चरित्र को दिखाया वह तारीफ़ योग्य है। हमें लगा कि हमने आज उतनी बढ़िया गेंदबाज़ी नहीं की। हालांकि विराट ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वह अदभुत था। साथ ही आज गिल की पारी को भी देखा जाए तो वह ऐसे एरिया में शॉट खेल रहे हैं, जहां से गेंदबाज़ों के पास ज़्यादा विकल्प नहीं बचता।
फ़ाफ़ डुप्लेसी: सच में यह काफ़ी निराशजनक रहा है। गिल ने काफ़ी शानदार पारी खेली। हमें उनका विकेट चाहिए था। मुझे लगा कि यह एक अच्छा स्कोर था। पहली पारी में काफ़ी नमी थी। दूसरी पारी में गेंद ग्रिप नहीं कर रहा था। इसके बावजूद मुझे लगा कि यह बढ़िया स्कोर होगा। मुझे लगता है कि हमारे टॉप चार बल्लेबाज़ों ने काफ़ी रन बनाए। हालांकि हमारे मिडिल ऑर्डर में और चाहिए थे। विराट ने पूरे सीज़न में काफ़ी अच्छा क्रिकेट खेला है। मुझे ऐसा लगता है कि अभी विराट में काफ़ी कुछ बाक़ी है। वह टी20 भी शानदार तरीक़े से खेल रहे हैं।
12.13 PM इस हार के साथ बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है और मुंबई की टीम प्लेऑफ़ में क्वालीफ़ाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। विराट के शानदार शतक के बाद बेंगलुरु की टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन गिल के शतक ने बेंगलुरु को मैच में काफ़ी पीछे छोड़ दिया। बेंगलुरुू के गेंदबाज़ों की तरफ़ से यह एक निराशजनक प्रदर्शन था। साथ ही गुजरात के बल्लेबाज़ों को थोड़ा भाग्य का सहारा भी मिला और एज़ लग कर कम से कम 9 या 10 चौके गए।
फ्री हिट जारी है
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुलर लेंथ गेंद, वाइड मिलेगा, फ्री हिट अभी भी है लेकिन अब आरसीबी ने वाइड के ख़िलाफ़ रिव्यू लिया है, तीसरे अंपायर ने कहा कि वाइड है
ओ भाई साहब, ये तो बहुत बड़ा वाइ़ड है, फुलटॉस गेंद, वाइड दिया अंपायर ने, गिल ने नो बॉल की मांग की है और रिव्यू लिया है, तीसरे अंपायर ने चेक कर के कहा कि यह गेंद कमर के ऊपर है, गिल को फ्री हिट दीजिए
पर्नेल आख़िरी ओवर करेंगे। थर्डमैन औऱ फ़ाइन लेग ऊपर
एक और बिंदी गेंद, आगे निकल कर आए थे तेवतिया, ऑफ़ स्टंप के बाहर की धीमी लेंथ गेंद, तेवतिया ने वाइड समझ कर छोड़ा लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया
फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कवर ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बोलर के पास गई गेंद
एक्सट्रा कवर की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव किया गया, आराम से दो रन मिलेंगे, कवर के फील्डर ने गेंद को पकड़ा
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर ज़मीनी पुल लगाया गया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में
फुलटॉस गेंद, गिल ने पहले थैंक्स कहा बोलर को और फिर उड़ा कर मारा स्क्वेयर लेग की दिशा में, लंबा सिक्सर लगा है भइवा, मैच लगभग गुजरात के पक्ष में
वाइड मिलेगा, लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, फ्लिक करने का इरादा था लेकिन कनेक्शन नहीं बना
धीमी गति से की गई फुलर लेंथ गेंद, फ्लिक किया गया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में
हर्षल गेंदबाज़ी करेंगे
गिल ग़लती नहीं करेंगे आज, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग और मिड विकेट के बीच से पुल किया गया, कमाल का शॉट, जबर टाइमिंग, आधे दर्जन रन मिलेंगे
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की धीमी लेंथ गेंद, कोई शॉट नहीं खेला गया, वाइड
लेंथ गेंद को हल्के हाथों से बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला गया, आराम से सिंगल मिलेगा
तेवतिया बल्लेबाज़ी करने आए हैं
जब-जब लगता है कि गेम किसी एक टीम के तरफ़ जा रहा है, वैसे ही ट्विस्ट नामक चीज़ खेल में आ जाता है। विकेट मिल गया सिराज को और बड़ा विकेट है यह,ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को कवर की दिशा में उड़ा कर ड्राइव करने का प्रयास, बिल्कुल सीमा रेखा पर गेंद को पकड़ा गया है
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की लेंथ गेंद, हवाई कट का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
लांग ऑन की दिशा में आड़े बल्ले से लेंथ गेंद को खेला गया, आगे आकर
गिल भाई साहब, क्या कमाल का खेल दिखा रहे हो आप आज, स्लॉट में की गई गेंद, उड़ा कर मारा मिड विकेट की दिशा में गिल ने, जबर कनेक्शन, गेंद सीमा रेखा के बाहर गिरेगी
सिराज अपना आखिरी ओवर फेंकने आए हैं
फिर से हवाई प्रहार करने का प्रयास लांग ऑन की दिशा में लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी गेंद, विकेट की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद
इस बार लपेट कर मारा गया स्क्वेयर लेग की दिशा में लेकिन डीप में सिराज ने बाईं तरफ़ जाकर डाइव लगाया और गेंद को रोका, बढ़िया फ़ील्डिंग
हवाई प्रहार किया गया वाइड लांग ऑन पर, मैक्सवेल ने लांग ऑन से दौड़ लगाई और सीमा रेखा के बाहर जा रही गेंद को शानदार तरीके़े से रोका, कमाल की फ़ील्डिंग
ओवर 20 • GT 198/4
GT की 6 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी