मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज़्यादा शतक लगाकर क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

रविवार रात बेंगलुरु और गुजरात के बल्लेबाज़ों ने बनाए कौन से रिकॉर्ड?

Virat Kohli gestures after his second successive hundred in the season, Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans, IPL 2023, Bengaluru, May 21, 2023

विराट कोहली ने आईपीएल में सातवां शतक लगाया  •  Associated Press

7- आईपीएल में विराट कोहली ने सातवां शतक लगाकर क्रिस गेल (6) को सर्वाधिक शतकों की रेस में पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने सात में से चार शतक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जमाए हैं, जो किसी भी आईपीएल वेन्यू पर किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक है।
2- एक आईपीएल मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने शतक बनाया। हेनरिक क्लासेन और कोहली ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ थे, जब गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइज़र्स हैदराबाद को हराया था। बेंगलुरु में खेले गए आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के दौरान कोहली और शुभमन गिल दोनों ही बल्लेबाज़ों ने शतक ठोके।
4- रविवार को कोहली और गिल आईपीएल के लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। दोनों ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद के ख़िलाफ़ शतक लगाया था। वर्ष 2020 में आईपीएल के लगातार दो मैचों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ शिखर धवन थे, इसके बाद जॉस बटलर ने भी वर्ष 2022 में ऐसा किया था। अब आईपीएल के इतिहास में यह मुक़ाम हासिल करने वाले चार खिलाड़ी हो गए हैं।
198 - बेंगलुरु के ख़िलाफ़ गुजरात ने 198 रनों का लक्ष्य हासिल किया। यह चेज़ करते हुए उनका सर्वोच्च लक्ष्य था । गुजरात ने अब तक दो सीज़न के 17 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की है और उनमें से 14 में जीत हासिल की है।
8 - कोहली के अब टी20 क्रिकेट में 8 शतक हो गए हैं। अब वे क्रिस गेल (22) और बाबर आज़म (9) के बाद टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
104 - बेंगलुरु के ख़िलाफ़ गिल की 104 रनों की पारी गुजरात के लिए उच्चतम है। हैदराबाद के ख़िलाफ़ अपने पिछले मैच में गिल ने 101 रनों की पारी खेली थी, जिसे उन्होंने रविवार रात को पीछे छोड़ दिया। गुजरात के लिए खेली गई पांच व्यक्तिगत सर्वाधिक पारियों में से चार गिल के नाम है। और इसमें से तीन बड़ी पारियां इस सीज़न के आख़िरी चार मैचों में आई हैं।
939 - कोहली और फ़ाफ़ डुप्लेसी ने इस सीज़न में 939 रनों की साझेदारी की, जो कि आईपीएल में एक जोड़ी द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। कोहली ने वर्ष 2016 में एबी डिविलियर्स के साथ भी 939 रनों की ही साझेदारी की थी और इस सीज़न में उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रविवार को कोहली और डुप्लेसी की जोड़ी ने इस सीज़न में आठवीं बार 50+ का स्कोर बनाया जो एक रिकॉर्ड भी है।
4- टी20 क्रिकेट में नवंबर 2022 से अब तक 22 पारियों में गिल ने 4 शतक लगाए हैं। 24 साल की उम्र तक ये मुक़ाम हासिल करने वाले गिल, ग्लेन फ़िलिप्स के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं.