मिड ऑफ पर मिसफील्ड और दो रन के साथ आरसीबी की जीत, फुल गेंद को ड्राइव मारा था
SRH vs RCB, 65वां मैच at Hyderabad, IPL 2023, May 18 2023 - मैच का परिणाम
RCB की 8 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
11.35pm : इसी के साथ हमें दिजिए विदा। शुभरात्रि!
विराट कोहली, प्लेयर ऑफ़ द मैच : इस मैच के महत्व को देखते हुए यह एक विशेष पारी थी। आज गेंद बल्ले के एकदम बीच में आ रही थी। हम एक अच्छी शुरुआत चाहते थे लेकिन 172 पर एक भी विकेट ना होना हमने भी ना सोचा था। पिछले एक-दो मैच मेरे लिए ख़राब रहे थे और नेट्स पर भी मैं गेंद को अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था। मुझे खुशी है कि यह सही समय पर आया है। मैं अपने आंकड़ों की ओर कभी नहीं देखता, कई बार मैं खुद को उतना क्रेडिट भी नहीं दे पाता। हालांकि जिस तरह से मैं खेलता हूं उस पर मुझे गर्व है। मैं और डुप्लेसी दोनों टैटू पसंद करते हैं। हमारे बीच अच्छी समझ है और हमें पता है कि खेल को कैसे आगे बढ़ाना है।
फ़ाफ़ डुप्लेसी, कप्तान, बेंगलुरु : यह एक बेहतरीन चेज़ था। यह एक अच्छा विकेट था और 200 का स्कोर भी हम प्राप्त कर लेते। बहुत ही कम गेंदे रुक रही थी या स्पिन हो रही थी तो हमने सकारात्कता के साथ खेला। हम गेंद के साथ भी आज बेहतरीन थे। कोहली और मैं एक दूसरे के पूरक हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में गेंद को मारते हैं। मैदान से बाहर भी हमारा समीकरण बेहतरीन है।
ऐडन मारक्रम, कप्तान, हैदराबाद : हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की। हां, पावरप्ले में कुछ और रन बन सकते थे। हालांकि फिर भी यह एक अच्छा स्कोर था। हम जीत के लिए ही आए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उम्मीद है कि हम अपना आख़िरी मुक़ाबला जीतकर इस अभियान को ख़त्म करेंगे। फ़ाफ़ डुप्लेसी और विराट कोहली ने बेहतरीन पारियां खेली। हमारी निगाहें कुछ युवा खिलाड़ियों पर हैं। क्लासेन ने एक बेहतरीन पारी खेली, लेकिन हमें दुख है कि शतकीय पारी के बावजूद हमें हार मिली।
11.05pm: इस मैच में दो शतक लगे। लेकिन जहां क्लासेन का शतक एकतरफ़ा रहा और उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला, वहीं दूसरी ओर कोहली के शतक के साथ डुप्लेसी ने एक बेहतरीन पारी खेली। इसलिए कहा जाता है कि क्रिकेट एक टीम गेम है। इस जीत के साथ आरसीबी अब टॉप शीर्ष चार में पहुंच गई है। इस जीत के बाद अभी भी पंजाब किंग्स सहित लीग की ढेर सारी टीमें प्ले ऑफ़ की दौड़ में बनी हुई हैं।
लेग स्टंप के बाहर की गेंद, वाइड होगी
आगे निकले और फुल गेंद को मिड ऑफ पर खेला
रिवर्स स्कूप निकाला मैक्सवेल ने जो कि उनका फेवरिट शॉट है, बाहर की लो फुलटॉस गेंद को कीपर और शॉर्ट थर्ड के बीच उल्टा मार बस दिशा दिखा दी चौके के लिए
एक और यॉर्कर चौथे स्टंप पर, बोलर के बगल से सीधा खेला लांग ऑफ पर
स्टंप की लाइन की य़ॉर्कर को बल्ले का मुंह खोल स्टीयर किया, दिशा दिखाई डीप प्वांइट पर
ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को जमीनी पुल मारा डीप मिडविकेट पर
ब्रेसवेल आए हैं
विकेट मिला है नटराजन को, फुल गेंद थी चौथे स्टंप पर, उसे स्लॉग किया लेकिन टाइम इस बार बिल्कुल ही नहीं कर पाए, गेंद खड़ी हुई और लांग ऑफ पर एक आसान कैच
काफी बाहर की लो फुलटॉस गेंद, शायद वाइड यॉर्कर का प्रयास था, उसे इनसाइड आउट मारा कवर के ऊपर से चौके के लिए
क्या इस ओवर में मैच खत्म हो पाएगा?
लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद को स्कूप करने गए, लेकिन गेंद काफी बाहर, वाइड होगा
पहली ही गेंद को स्कूप मारना चाहा लेकिन शफल नहीं हुए, चौथे स्टंप की लाइन की आगे की गेंद थी, रिवर्स स्कूप के लिए गए और बीट हुए, कीपर ने कलेक्ट किया
नए बल्लेबाज़ हैं मैक्सवेल
शतक और आउट, इस बार भुवी ने छोटी गेंद किया था, उसको पुल के लिए गए लेकिन इस बार टाइमिंग नहीं और डीप स्क्वेयर लेग पर लपके गए, लेकिन अपना काम कर गए हैं कोहली, एक शानदार शतक
छक्का मार कर शतक पूरा किया कोहली ने, आईपीएल में चार साल बाद शतक, बल्ला ऊपर उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं, उनके प्लेयर उनको अभिवादन कर रहे डगआउट से, य़ॉर्कर के प्रयास में पैरों के नीचे एकदम स्लॉट में गेद कर बैठे थे, उसे स्लॉग मार दिया डीप मिडविकेट की दिशा में
पहले ही आगे निकल गए थे कोहली, देखकर भुवी ने छोटी गेंद डाली ऑफ स्टंप के बाहर और बीट हुए कोहली पुल लगाने के चक्कर में
क्या छक्के के साथ शतक पूरा करेंगे कोहली?
दो रन, लांग ऑन की ओर खेला फुल गेंद को
फुल गेंद को कवर की ओर ड्राइव किया
इस ओवर में शतक नहीं पूरा होगा कोहली का, चौथे स्टंप की फुल गेंद को कवर के दायीं ओर ड्राइव कर सिंगल निकाला
एक और सटीक यॉ़र्कर, एकदम लेग स्टंप की लाइन में पैरों पर, अंदरूनी किनारा लगा और डीप स्क्वेयर पर गई गेंद सिंगल के लिए
इस बार यॉर्कर मारा पैरों पर, तैयार नहीं थे इसके लिए प्लेसिस, खेलने के चक्कर में पिच में ही गिर गए, लेग स्टंप के बाहर की यॉर्कर पैड पर लगकर कीपर के पास गई
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को ड्राइव किया डीप कवर में
1W | ||||
1W | ||||
1W |
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 18 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, सनराइज़र्स हैदराबाद 0 |
ओवर 20 • RCB 187/2
RCB की 8 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी