SRH vs RCB रिपोर्ट कार्ड : कोहली के शतक से बेंगलुरु की राह कितनी आसान हुई?
कोहली-डुप्लेसी की 172 रनों की साझेदारी से हैदराबाद 8 विकेट से हारा
विवेक शर्मा
18-May-2023
विराट कोहली ने 63 गेंदों में शतक लगाया • BCCI
गुरूवार को हैदराबाद में खेले गए मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। मैच के हीरो शतकवीर विराट कोहली रहे, उन्होंने फ़ाफ़ डुप्लेसी के साथ मिलकर 172 रनों की साझेदारी की। इस जीत के बाद 13 मैचों में 14 अंकों के साथ बेंगलुरु अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। एक नज़र मैच के रिपोर्ट कार्ड पर।
बल्लेबाज़ी
हैदराबाद (B) - हैदराबाद की शुरुआत ठोस नहीं रही, दोनों सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में लौट गए। पांचवें ओवर में आए हेनरिक क्लासेन ने कप्तान एडन मारक्रम के साथ 76 रनों की साझेदारी की तो हैरी ब्रूक के साथ 74 रनों की पार्टनरशिप की। ठोस बल्लेबाज़ी करते हुए 6 छक्कों और 8 चौकों के साथ क्लासेन ने 104 रनों की पारी खेली। कप्तान मारक्रम ने 18 रन तो हैरी ब्रूक ने 27 रन जोड़े। 12 ओवर तक 2 विकेट के नुक़सान पर 101 का स्कोर, 20 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट के नुक़सान पर 186 तक पहुंच गया।
बेंगलुरु (A+) - कोहली और कप्तान डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने मिलकर 172 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले तक 64 रन, 12वें ओवर तक 100 रन और 15वें ओवर तक 150 रन बनाए। कोहली ने मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट्स लगाए और 63 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। डुप्लेसी ने 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 रन जोड़े। बेंगलुरु ने चार गेंद बाक़ी रहते हुए 20वें ओवर में 187 रनों का लक्ष्य हासिल किया।
गेंदबाज़ी
बेंगलुरु (A)- चौथे ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को चलता किया। शाहबाज़ अहमद ने कप्तान मारक्रम को तो हर्षल पटेल ने क्लासेन को बोल्ड किया। मोहम्मद सिराज सबसे क़िफ़ायती रहे। कर्ण शर्मा को कोई विकेट भी नहीं मिला और तीन ओवर में 45 रन देकर सबसे महंगे साबित हुए। गेंदबाज़ों ने छह अतिरिक्त रन दिए तो हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 15 चौके और आठ छक्के जमाए।
हैदराबाद (B)- 18 वें ओवर तक ना कोई गेंदबाज़ विकेट ले पाया और ना ही रन रोक पाया। कोहली का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया लेकिन उन्होंने चार ओवर में 48 रन भी दिए और सबसे महंगे रहे। नटराजन के ख़ाते में डुप्लेसी का विकेट गया। सबसे किफ़ायती मयंक डागर रहे जिन्होंने चार ओवर में 25 रन दिए। गेंदबाज़ों ने 7 अतिरिक्त रन दिए जबकि उनकी गेंदों पर छह छक्के और 20 चौके लगे।
फ़ील्डिंग
बेंगलुरु (A)- मैदानी फ़ील्डिंग चुस्त दिखाई दी, चौके भी रोके और रनों को भी रोका लेकिन स्टंप पर सीधा थ्रो ना मार पाने की वजह से रन आउट करने के कुछ चांस मिस भी हुए। महिपाल लोमरोर ने कवर प्वाइंट पर अभिषेक शर्मा का कैच जाने नहीं दिया तो हर्षल पटेल ने शॉर्ट फ़ाइन लेग पर त्रिपाठी का कैच और वेन पर्नेल ने बाउंड्री लाइन पर ग्लेन फ़िलिप्स का कैच लपका।
हैदराबाद (C)- मैदानी फ़ील्डिंग ने कई बार चुस्ती नहीं दिखाई, जिस वजह से चौके गए। चंद मौक़ों पर फ़ील्डर स्टंप को ताड़ नहीं पाए इसलिए रनआउट भी नहीं हो सका।कुल मिलाकर लगातार चौके और छक्के पड़ते रहने से फ़ील्डरों के हौसले पस्त हुए और इसका असर मैदान पर दिखाई दिया। पारी में सिर्फ दो कैच हुए, कोहली का कैच फ़िलिप्स के हाथों में गया और डुप्लेसी का कैच त्रिपाठी ने लपका ।
रणनीति
हैदराबाद (B)- अब्दुल समद की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रुप में नटराजन आए और उन्होंने चार ओवर में 34 रन देते हुए एक विकेट लिया। बड़ी साझेदारी को तोड़ने की कोई रणनीति हैदराबाद के पास दिखाई नहीं दी। शुरुआत से ही बेंगलुरु के बल्लेबाज़ हावी रहे और हैदराबाद के पास इसकी कोई काट दिखाई नहीं दी।
बेंगलुरु (A)- बेंगलुरु की आक्रामक रणनीति सभी डिपार्टमेंट में दिखाई दी। चुस्त फ़ील्डिंग से मैदान पर उनका प्रभाव दिखाई दिया तो आक्रामक बल्लेबाज़ी ने हैदराबाद के हौसले पस्त कर दिए। इसी रणनीति ने जीत के रास्ते भी खोल दिए। इस जीत के साथ ही 13 मैचों में बेंगलुरु के 14 अंक हो गए हैं और वे अंक तालिका में 0.180 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है और मुंबई को समान अंक होते हुए भी पांचवें स्थान पर धकेल दिया है। लीग का सबसे आख़िरी मैच रविवार शाम को गुजरात के ख़िलाफ़ बेंगलुरु ही अपने घर में खेलेगी, इसका उन्हें फ़ायदा होगा और उन्हें प्लेऑफ़ में पहुंचने के समीकरण के बारे में सटीक तरह से पता होगा।