और कोलकाता ने प्लेऑफ़ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बचा ली है, 107 किमी की रफ्तार से फेंकी गई लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और पुल का प्रयास किया लेकिन पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद गुरबाज़ के शरीर पर लगकर ऑफ साइड में लुढकी, अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन दिए वरुण चक्रवर्ती ने
KKR vs SRH, 47वां मैच at Hyderabad, IPL 2023, May 04 2023 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, स्कोरर तिलक, मेरे सहयोगी निखिल शर्मा और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि
वरुण चक्रवर्ती : मेरे दिल की धड़कने बढ़ी हुई थीं। गेंद स्लिप कर रही थी, मैंने लंबी तरफ गेंद डालने का प्रयास किया और मारक्रम ने पहले मुझ पर शॉट खेले लेकिन बाद में यह रणनीति मेरे काम आई। पिछले सीज़न मैं 85 की रफ्तार के आसपास गेंद डाल रहा था लेकिन इस बार मैंने अपनी गेंदबाज़ी पर काम किया।
वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है।
नितीश राणा : हमने बीच में दो तीन ओवर काफी लूज़ गेंद डाली लेकिन शार्दुल और वैभव को गेंद देने का मैंने गैंबल किया और यह काम आया। पहले मैंने शार्दुल से अंतिम ओवर डलवाने का सोचा था लेकिन इसके बाद मैं शार्दुल के पास गया और उससे बात की, जिसके बाद मैंने अपने बेस्ट गेंदबाज़ के साथ जाना सही समझा।
ऐडन मारक्रम : क्लासेन और मैंने अच्छी साझेदारी की। क्लासेन ने मेरे ऊपर से दबाव को कम किया। गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। बल्लेबाज़ी में हमने कुछ अच्छी साझेदारी बनाईं लेकिन वह अपर्याप्त साबित हुईं। हमें उम्मीद है कि परिस्थिति हम में से बेहतर निकालेगी। हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं।
11.25 pm एक और बेहद ही रोमांचक मैच खेला गया हैदराबाद के मैदान में और अभी भी प्लेऑफ़ की दौड़ से कोई भी टीम बाहर नहीं हुई है। पिछले 9 मुक़ाबलों में यह आठवीं बार है जब होम टीम हारी है। अंक तालिका में अभी भी कोलकाता 8वें स्थान पर ही है लेकिन अभी भी उनकी उम्मीदें "ज़िंदा हैं"...
अब राणा ने चार फील्डर लेग साइड में लगा दिए हैं और एक लॉन्ग ऑफ है, क्या भुवी बड़ा शॉट लगा पाएंगे
इस बार लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा प्रहार किया लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद एक टप्पे में गई फील्डर के पास, मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद मिली थी
ऑफ स्टंप के बाहर आकर लैप का प्रयास लेकिन बीट हुए, स्टंप की अपील पर स्क्वायर लेग अंपायर टीवी अंपायर के पास गए लेकिन गेंद तो डॉट हो गई है और काम पूरा कर लिया है वरुण ने इस गेंद पर, टीवी अंपायर ने अल्ट्रा एज देखा और फ्लैट लाइन थी बल्ले और गेंद के बीच में और गुरबाज़ के गेंद लपकते ही मार्कंडे ने पिछला पैर क्रीज़ में रख दिया था, हालांकि लड़खड़ाए थे लेकिन क्रीज़ में ही रहे
राणा और वरुण एक बार फिर चर्चा कर रहे हैं
बैकऑफ द लेंथ गेंद और पुल कर दिया और डीप मिडविकेट पर लपके गए हैं अब्दुल और मैच पलट गया है कोलकाता के पासे में, कैच लपकते ही गुरबाज़ दौड़ते हुए वरुण के पास आए और उन्हें गले लगा लिया, इंपैक्ट प्लेयर अनुकूल रॉय ने लपका था कैच लेकिन क्या यह मैच भी लपक लिया गया है
राणा, गुरबाज़ और वरुण चर्चा कर रहे हैं, कप्तान ने उन्हें गेंद साफ कर के दी है
राउंड द विकेट, गुड लेंथ की गेंद पड़ने के बाद लेग स्टंप की तरफ घूमी और गेंद पैड्स पर लगकर लेग साइड में लुढ़की और छोर बदल लिया
बैकऑफ द लेंथ गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर ही खेल पाए और अब भुवी स्ट्राइक पर होंगे
वरुण करेंगे अंतिम ओवर
स्टेप आउट करते हुए आगे आए और गेंद को फुल टॉस में तब्दील किया विकेटों की लाइन में और उसे हल्के हाथों से खेलते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में सिंगल बटोर लिया, एक और अंतिम ओवर का रोमांच
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ द लेंथ गेंद और अपिश पंच के चक्कर में बीट हुए, गेंद फंस कर भी आई थी
ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते हुए आए और वैभव ने वाइड यॉर्कर का प्रयास किया, अलॉन्ग द ग्राउंड खेलने का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से चली गई, और अगर ऐसे समय में नो बॉल करेंगे तो यह गलती नहीं गुनाह कहलाएगा
सटीक यॉर्कर गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे बल्ले के जड़ से खेला लॉन्ग ऑफ पर
ऑफ स्टंप के बाहर आए और बैकऑफ द लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोलकर खेला शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े वरुण के पास, रन के लिए दौड़े थे भुवी लेकिन समद ने वापस लौटाया
और भुवी ने बटोरा है चौका, गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर और उसे ड्राइव किया कवर की बायीं ओर से हवा में, राणा ने प्रयास किया लेकिन गेंद काफी ऊपर से निकली
अगर मैच इसी पल थमेगा तो टाई होगा
और मिल गया है बड़ा विकेट, गुरबाज़ ने बायीं तरफ गोता लगाकर कैच लपक लिया है, डीआरएस नहीं लिया है यानसन ने इसका मतलब अब कहानी एक बार फिर रोचक हुई है, सटीक यॉर्कर डाली थी ऑफ स्टंप के बाहर और उसे लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलने गए लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गई विकेटों के पीछे, गुरबाज़ ने खुद को पूरी तरह से झोंक दिया और बाएं हाथ से लपक लिया कैच
छोटी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, पुल के प्रयास में बीट हुए लेकिन स्क्वायर लेग अंपायर ने वाइड करार दिया हालांकि रीव्यू लिया है केकेआर ने, टीवी अंपायर ने देखा की गेंद हेलमेट से काफी ऊपर गई थी इसलिए गेंद वाइड करार ही दी जाएगी
गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर और एज लगकर गेंद गई प्वाइंट पर, रन के लिए भागे लेकिन समद ने वापस लौटाया, वरुण से काफी दूर थ्रो किया और गेंद गई मिडविकेट की दिशा में, सही थ्रो होता तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट पक्का था और कोलकाता का डीएलएस मेथड से आगे जाने का मौका भी
बैकऑफ द लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे पंच किया कवर पर
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और कट के प्रयास में लेकिन बीट हुए
बारिश हो रही है मैदान पर
बैकऑफ द लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और बैकफुट से पंच किया वाइ़ड लॉन्ग ऑफ पर, जब तक एक धीमा थ्रो गुरबाज़ तक पहुंचता तब तक समद पहुंच चुके थे
इस बार गुरबाज़ चूक गए, एक बार फिर रिवर्स स्वीप के लिए गए लेकिन फुलर लेंथ की गेंद लेग स्टंप के बाहर गुरबाज़ के पैड्स से लगी और शॉर्ट फाइन लेग पर गई
रिवर्स स्वीप के प्रयास किया लेकिन लेंथ गेंद लगी पैड्स पर और गई शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में लेकिन तेज़ी से दूसरे रन के लिए आए और स्ट्राइकर एंड पर जब तक थ्रो आता तब तक पहुंच गए
वरुण को दी गई है एक बार फिर गेंद
मैच अब यहां बराबरी पर पहुंचा हुआ है, एक और विकेट कोलकाता को मैच में आगे कर सकती है, क्या इस ओवर में विकेट आने वाला है
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 4 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 17.3 ov) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 2.5 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | कोलकाता नाइट राइडर्स 2, सनराइज़र्स हैदराबाद 0 |
ओवर 20 • SRH 166/8