मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: चेन्नई के स्पिनरों और कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ों में कौन श्रेष्ठ?

स्पिन के मददग़ार पिच पर चेन्नई के स्पिनरों को होगी फ़ॉर्म वापसी की उम्मीद

MS Dhoni has been bowled by Varun Chakravarthy in both clashes this season, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2020, Dubai, October 29, 2020

चक्रवर्ती ने धोनी को चार बार आउट किया है  •  BCCI

IPL 2024 के 22वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से चेन्नई में होगा। जहां कोलकाता की टीम तीन में तीन से मुक़ाबले जीतकर अंक तालिका के ऊपरी पायदान पर है, वहीं चेन्नई की टीम चार में से दो मुक़ाबला जीत उनसे ज़्यादा पीछे नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 29 मुक़ाबलों में 18 मैच जीतकर चेन्नई आगे है, वहीं इस मैदान पर हुए दोनों टीमों के बीच 10 मुक़ाबलों में चेन्नई के बढ़त का रिकॉर्ड 7-3 का है। आइए डालते हैं दोनों टीमों के आंकड़े और मैच-अप्स पर नज़र-
चेन्नई के स्पिनरों को हुआ क्या है?
चेन्नई के पास हर साल कुछ बेहतरीन होते हैं, इस बार भी उनके पास रवींद्र जाडेजा और महीश तीक्षणा हैं। लेकिन ये दोनों स्पिनर्स अब तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं और चार मैचों में मिलकर 49.5 की ख़राब औसत से सिर्फ़ चार विकेट ले पाए हैं। चेपॉक का मैदान स्पिनरों के मददग़ार माना जाता है, लेकिन इस साल हुए दोनों घरेलू मैचों में चेन्नई के स्पिनर्स विकेट नहीं चटका पाए हैं। इस मैच में उनके वापसी की उम्मीद होगी।
कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ों से बचकर रहना
पिछले सीज़न कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ों ने 14 मैचों में 38.3 की औसत से सिर्फ़ 30 विकेट चटकाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने पहले ही तीन मैचों में 15 विकेट चटका लिया है। इस सीज़न IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क ने भी विकेट चटकाकर कोलकाता की टीम के लिए अच्छे संकेत दिए हैं। चेन्नई के बल्लेबाज़ों का फ़ॉर्म वैसे भी इस बार उतना अच्छा नहीं है तो स्टार्क, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की तिकड़ी उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
धोनी आएंगे तो चक्रवर्ती भी आएंगे
वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी के लिए अब बहुत कम ही आते हैं, लेकिन अगर उनके लिए कोलकाता वरूण चक्रवर्ती के ओवर बचाए रखे तो आश्चर्य नहीं करिएगा। कारण चक्रवर्ती ने उन्हें चार टी20 पारियों में तीन बार आउट किया है, जबकि धोनी उन पर सिर्फ़ 68.75 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
रिंकू सिंह बनाम रवींद्र जाडेजा
वहीं चेन्नई की टीम जाडेजा के ओवरों को रिंकू सिंह के आने से पहले ही ख़त्म करना चाहेगी। कारण साफ़ है- रिंकू , जाडेजा पर 145 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, वहीं जाडेजा रिंकू को चार में से सिर्फ़ एक पारी में आउट कर पाए हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
CSK 100%
KKRCSK
100%50%100%KKR पारीCSK पारी

ओवर 18 • CSK 141/3

CSK की 7 विकेट से जीत, 14 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318