CSK vs SRH, Report : ऋतुराज और तुषार के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत CSK को मिली जीत
SRH को हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची चेन्नई की टीम
निखिल शर्मा
28-Apr-2024
IPL 2024 में रविवार को दिन के दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 78 रनों से शिकस्त देकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 98 रन और डैरिल मिचेल की 50 रन की पारी की बदौलत मेज़बान टीम के लिए 212 रनों का स्कोर काफ़ी साबित हुआ और SRH की टीम यह मैच 78 रनों से हार गई।
ऋतुराज गायकवाड़ रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच के मुख्य नायक कप्तान ऋतुराज रहे, जिन्होंने 54 गेंद में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 98 रन बनाए। CSK अगर इस मैच में 212 रन तक पहुंची है तो उसमें डैरिल मिचेल का भी योगदान है, जिन्होंने 32 गेंद में 52 रन बनाए, लेकिन गेंदबाज़ी में सबसे अहम काम तुषार देशपांडे ने किया, जिन्होंने अपने पहले दो ओवर में ही मेहमान टीम के शीर्ष क्रम को धराशायी कर दिया था। ऋतुराज के पास लगातार दूसरे मैच में शतक तक पहुंचने का अच्छा मौक़ा था लेकिन वह दो रनों से चूक गए
मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या था?
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट निश्चित रूप से दूसरी पारी का पावरप्ले रहा। इस पूरे IPL सीज़न में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए, अपने टीम को हमेशा फ्रंट फुट पर रखने का प्रयास किया है। हालांकि आज के मैच में दोनों बल्लेबाज़ों का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला। पावरप्ले में SRH की टीम ने तीन विकेट गंवाए और तीनों विकेट तुषार देशपांडे ने निकाले। यहीं से SRH विशाल स्कोर के रन चेज़ में पीछे पड़ने लगी थी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
अंक तालिका में अब पांच ऐसी टीमें हैं, जिनके पास 10 अंक हैं। हालांकि चेन्नई की टीम अपने नेट रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर आ गई है। एक बात यह भी है कि SRH की टीम के लिए यह लगातार दूसरी हार है। उनकी टीम को फिर से जीत की लय को तलाशने का प्रयास करना होगा।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26