जीत गई चेन्नई की टीम, मोईन अली का अच्छा कैच, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में उड़ा कर ड्राइव किया गया था लेकन एलिवेशन नहीं मिला और सीधे सर्कल के फ़ील्डर के पास गई गेंद
CSK vs SRH, 46वां मैच at चेन्नई, आईपीएल, Apr 28 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद काफ़ी अच्छा लग रहा है। ओस वाली परिस्थितियों में इस तरह की बड़ी जीत हासिल करना एक अच्छा ऐहसास है। मैं पिछले मैच में भी पहली पारी में 20 ओवर तक बल्लेबाज़ी कर रहा था। साथ ही 20 ओवर तक मैंने फ़ील्डिंग की । आज के मैच में भी मैंने 39 ओवर तक मैदान पर था। यह थोड़ा टफ़ है। आज के मैच में मैं शतक के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा था। हालांकि अंतिम के दो ओवरों में रन नहीं बनने से मैं थोड़ा निराश था। मुझे लगा था कि यह मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है लेकिन हमें जीत मिल गई और मैं काफ़ी ख़ुश हूं। हमें पावरप्ले में पिछले कुछ मैचों में विकेट नहीं मिल रहे थे। हालांकि आज के मैच में तुषार ने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की और हमें इसका काफ़ी लाभ मिला। इसके अलावा ओस की मौजूदगी के बाद भी जाडेजा ने कमाल की गेंदबाज़ी की।
पैट कमिंस : हमने सौचा था कि चेज़ करते हुए हमारे पास जीतने का अच्छा मौक़ा होगा लेकिन आसा नहीं हो पाया। विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी थी, इसी कारण से हमारे पास जीतने का अच्छा मौक़ा था लेकिन हमने वह मौक़ा गंवा दिया। हमें दो मैचो में लगातार हार मिली है लेकिन हम जल्दी ही वापसी करने का प्रयास करेंगे।
11.32 pm चेन्नई के इस मैदान पर SRH ने पांच मैच खेले हैं और उन्हें पांचों में हार मिली है। अगर प्वाइंट टेबल पर नज़र घुमाया जाए तो पांच टीमों के पास 10 अंक हैं। हालांकि चेन्नई नेट रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। कुल मिला कर प्लेऑफ़ की दौड़ अब मज़ेदार हो गई है।
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को थर्डमैन की दिशा में गाइड किया गया
बल्ले का फेस खोल कर धीमी लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्डमैन की दिशा में खेला गया
उनादकट के हाथ में गेंद
अजी रूठ कर कहां जाइएगा, जहां जाइएगा, हमें पाइएगा, यह बात मिचेल गेंद को बार-बार बोल रहे हैं। आज यह उनका पांचवां कैच है।, पैरों पर फुलर लेंथ गेंद, हवाई फ्लिक किया गया, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर आसान सा कैच
आसान सा चौका मिला शाहबाज़ को, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर शॉर्ट पिच गेंद, अपर कट किया गया शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर के ऊपर से, बढ़िया संपर्क, बढ़िया प्लेसमेंट
मुस्तफ़िजुर गेंदबाज़ी करने आए हैं
पैरों पर फुलर लेंथ गेंद, मिस फ़ील्ड के कारण दो रन मिलेंगे, डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ने का प्रयास था किया था लेकिन उनके हाथ से छिटकी गेंद
राउंड द विकेट, फुल गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, ड्राइव करने का प्रयास लेकिन संपर्क अच्छा नहीं
धीमी शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया गया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में
अजी रूठ कर कहां जाइएगा, जहां जाइएगा, हमें पाइएगा, यह बात मिचेल गेंद को बोल रहे हैं। इस मैच में चौथा कैच पकड़ा उन्होंने, धीमी लेंथ गेंद को ऑन साइड उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन टाइमिंग कुछ ख़ास नहीं, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद
शॉर्ट पिच गेंद, फिर से धीमी गति, वाइड नहीं दिया गया, कमिंस ने रिव्यू लिया है, तीसरे अंपायर ने चेक करते हुए कहा कि गेंद कमिंस के सिर के ऊपर नहीं थी
धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में मारने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
तुषार का तीसरा ओवर
वाइड यॉर्कर लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोल कर डीप थर्डमैन की दिशा में गाइड किया गया
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया, रिव्यू लिया गया, तीसरे अंपायर ने भी वाइड नहीं दिया, बल्लेबाज़ ऑफ़ साइड में शफ़ल कर रहे थे
कप्तान कमिंस के बल्ले से निकला शानदार ड्राइव, दनदनाते हुए गेंद डीप बैकवर्ड प्वाइंट सीमा रेखा के बाहर, बल्ले का फेस खोल कर शॉट लगाया गया था
134 की गति से लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, थर्डमैन की दिशा में गाइड करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
कमिंस नए बल्लेबाज़
शार्दुल को मिली सफलता, रिज़वी ने लिया अच्छा कैच, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारा गया, डीप में खड़े फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ जाकर कैच लिया
विकेट की लाइन में लेंथ गेंद, लांग ऑन की दिशा में पुश किया गया
शार्दुल राउंड द विकेट
124 की गति से की गई गेंद को सीधे बल्ले से पुश किया गया मिड ऑफ़ की दिशा में
फुलटॉस गेंद पर पथिरना को मिली विकेट, लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट, ठीक से टाइम नहीं कर पाए और एलिवेशन भी नहीं मिला, सीधे लांग ऑन पर मिचेल के पास गई गेंद, आज के मैच में यह उनका तीसरा कैच है
शॉर्ट पिच गेंद धीमी गति से, ऑफ़ स्टंप के बाहर, थर्डमैन के फ़ील्डर के पास दिशा दिखाई गई
ओवर 19 • SRH 134/10