CSK vs SRH, Preview : SRH के ख़िलाफ़ एमएस धोनी का बल्ला डेथ ओवर में ख़ूब बोलता है
चेन्नई सुपर किंग्स और सराइजर्स के बीच होने वाले मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
राजन राज
27-Apr-2024
SRH के ख़िलाफ़ डेथ ओवरों में जमकर बोलता है धोनी का बल्ला • BCCI
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच सोमवार को मैच खेला जाएगा। इनदोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच चेन्नई और छह मैच हैदराबाद की टीम जीती है। वहीं अगर 2021 के बाद से बात करें तो दोनों टीम के बीच छह मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें SRH की टीम सिर्फ़ दो ही मुक़ाबला जीत पाई है। आइए इस सीज़न के के 46वें मुक़ाबले से जुड़े कुछ बेहद रोचक आकड़ों पर नज़र डालते हैं।
रहाणे के ख़राब फ़ॉर्म को और ख़राब कर सकते हैं भुवनेश्वर
अजिंक्य रहाणे का फ़ॉर्म हालिया मैचों में कुछ ख़ास नहीं रहा है। अपने अगले मुक़ाबले में वह एक ऐसे गेंदबाज़ से भिड़ने वाले हैं, जिन्होंने बहुत परेशान किया है। भुवनेश्वर कुमार के सामने रहाणे अब तक टी20 में छह बार आउट हुए हैं। हालांकि उससे भी अहम बात यह है कि टी20 में भुवनेश्वर के 108 गेंदों का सामने करते हुए, रहाणे ने 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 96 रन बनाए हैं। इसके अलावा जयदेव उनादकट ने भी टी20 में रहाणे को सात मैचों में तीन बार आउट किया है।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को रोक सकते हैं मोईन अली
हेड और अभिषेक ने इस सीज़न SRH की टीम आतिशी शुरुआत दी है। पावरप्ले में अभिषेक तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 198 की स्ट्राइक रेट से इस सीज़न में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, वहीं ट्रेविस हेड 245 की स्ट्राइक से तेज़ी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ रन बटोर रहे हैं। हालांकि इस सीज़न स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ हेड का स्ट्राइक रेट काफ़ी कम (155) हो जाता है।
साथ ही मोईन अली बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को पिछले कुछ सीज़न से काफ़ी परेशान करते आए हैं। 2022 के बाद उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ IPL में कुल 175 गेंदों डाली हैं और सिर्फ़ 172 रन दिए हैं और उन्हें आठ बार आउट भी किया है। ऐसे में पावरप्ले के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ की टीम मोईन को गेंद थमा सकते हैं।
आंकड़े कहते हैं कि मारक्रम की जगह ग्लेन फ़िलिप्स को मौक़ा दिया जाए
इस साल मारक्रम की बल्लेबाज़ी ऐसे परिस्थिति में आ रही है कि उन्हें स्पिन गेंदबाज़ों का काफ़ी सामना करना पड़ रहा है। IPL 2024 में उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 123 के स्ट्राइक रेट और 21 की औसत से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 143 का रहा है।
वहीं अगर 2022 के बाद से ग्लेन फ़िलिप्स के आंकड़ों के देखा जाए तो वह स्पिनरों के ख़िलाफ़ टी20 में 40.8 की शानदार औसत और 138.8 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं। ऐसे में SRH की टीम मिडिल ऑर्डर में मारक्रम की जगह पर फ़िलिप्स को मौक़ा दे सकती है।
एमएस धोनी के नाम जुड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
एमएस धोनी की डेथ ओवरों की हिटिंग इस सीज़न के सुर्ख़ियों में से एक रही है। उन्होंने इस सीज़न पहली पांच गेंदों में 272 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पहली पांच गेंदों में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट के मामले में धोनी इस सीज़न टॉप पर हैं। साथ ही धोनी दो महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने के भी क़रीब हैं। IPL के इतिहास में 150 कैच लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बनने से वह सिर्फ़ पांच कैच दूर हैं। धोनी CSK की तरफ़ से IPL में 250 सिक्सर मारने वाले एकमात्र खिलाड़ी बनने से तीन सिक्सर दूर हैं।
धोनी का नटराजन, उनादकट और भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ टी20 में काफ़ी मज़बूत रिकॉर्ड है और डेथ ओवर के दौरान यह CSK के लिए कारगर साबित हो सकता है। इन तीनों गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ धोनी क्रमश: 150, 244 और 164 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं