मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: तेज़ गेंदबाज़ों की इकॉनमी है DC के लिए चिंता का विषय

CSK के सामने ख़राब रिकॉर्ड से उबरने की कोशिश करेगी DC

नीरज पाण्‍डेय
30-Mar-2024
Kuldeep Yadav picked the crucial wicket of Jos Buttler, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, IPL 2024, Jaipur, March 28, 2024

क्‍या इस चक्रव्‍यूह से बाहर निकल पाएगी DC?  •  Associated Press

IPL 2024 में अब तक के अपने दोनों मैच जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की चुनौती होगी। रविवार को खेले जाने वाले इस मैच में DC जीत का खाता खोलने की पूरी कोशिश करेगी। यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से CSK ने 19 में जीत दर्ज की है तो वहीं DC को 10 मैचों में जीत मिली है। आइए जानते हैं कुछ आंकड़े जिनका इस मैच पर प्रभाव दिख सकता है।

बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाज़ी है DC की समस्या

DC ने इस सीज़न दोनों मैचों में पावरप्ले में नौ से अधिक की रन रेट से रन बनाए हैं, लेकिन बीच के ओवर उनके लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। DC ने इस सीज़न 7-15 ओवर के बीच केवल 7.27 की रन रेट से रन बनाए हैं और छह विकेट भी गंवाए हैं। 2023 से अग़र देखें तो DC ने 7-15 ओवर के बीच 7.47 की रन रेट से ही रन बनाए हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे कम है। 7-15 ओवर के बीच 2023 से DC के अलावा सभी टीमों ने 8 से अधिक रन प्रति ओवर बनाए हैं।

पावरप्ले में रचिन खड़ी करेंगे मुश्किल

रचिन रवींद्र ने इस सीज़न दोनों मैचों में CSK को आतिशी शुरुआत दिलाई है। पावरप्ले में रचिन की बदौलत CSK ने लगभग 11 की रन रेट से रन बनाए हैं। इस साल पावरप्ले में 75 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में रचिन (180.9) की स्ट्राइक-रेट दूसरी सबसे अधिक है। ट्रैविड हेड (202.6) ने ही उनसे अधिक स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। रचिन ने 2019-2023 के बीच पावरप्ले में 28 पारियों में लगभग 140 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे, लेकिन इस साल उन्होंने गज़ब का बदलाव किया है।

तेज गेंदबाज़ी की इकॉनमी ने किया है DC को निराश

DC के तेज गेंदबाज़ों ने पिछले सीज़न 14 मैचों में 53 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी इकॉनमी 9.34 की रही थी। दूसरी ओर स्पिनर्स ने पिछले सीज़न 7.46 की इकॉनमी से 24 विकेट निकाले थे। 2022 में तेज गेंदबाज़ों को 14 मैचों में 55 विकेट मिले थे और उनकी इकॉनमी 8.82 की रही थी। स्पिनर्स ने इस सीज़न 8.05 की इकॉनमी से 31 विकेट लिए थे। इस सीज़न तेज गेंदबाज़ों ने दो मैचों में लगभग 11 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं तो वहीं स्पिनर्स को 7.58 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए हैं।

शिवम दुबे से कैसे बचेंगे स्पिनर्स?

दुबे ने IPL में स्पिनर्स के ख़िलाफ़ बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी की है। 2019-2022 तक 25 IPL पारियों में स्पिनर्स के ख़िलाफ़ लगभग 128 की स्ट्राइक-रेट से 266 रन बनाने वाले दुबे का अंदाज़ अब बदल चुका है। पिछले सीज़न से अब तक दुबे ने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 16 पारियों में लगभग 180 की स्ट्राइक-रेट से 230 रन बना दिए हैं। 2023 से पहले सात बार स्पिनर्स के शिकार बनने वाले दुबे पिछले सीज़न से अब तक पांच बार स्पिनर्स के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं। पहले केवल 36 प्रतिशत रन बाउंड्री से बनाने वाले दुबे अब 61 प्रतिशत रन बाउंड्री से बना रहे हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
DCCSK
100%50%100%DC पारीCSK पारी

ओवर 20 • CSK 171/6

DC की 20 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318