क़िला कोटला पर दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज कर ली है, फुल गेंद को बोलर की दिशा में वापस खेला गया, यह जीत काफ़ी अहम है दिल्ली के लिए
DC vs RR, 56वां मैच at दिल्ली, आईपीएल, May 07 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
कुलदीप को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी लेंथ पर गेंदबाज़ी करना काफ़ी जरूरी है। मैं फरेरा को जानता हूं, मुझे पता है कि वह बैकफ़ुट से स्पिनरों को खेलते हैं, इसी कारण मैं उनके पैड पर गेंद को मारना चाह रहा था। मैं लगातार अपने पेस कम या ज्यादा कर रहा था। मेरी गुगली गेंद ग्रिप कर रही थी। साथ ही मैं ऑन सीम गेंदबाज़ी कर के कुछ बल्लेबाज़ों को चेक करना चाह रहा था।
ऋषभ पंत : जिस तरह से हमारे तेज़ गेंदबाज़ यॉर्कर फेंकने में क़ामयाब हो रहे थे, वह हमारे लिए काम कर गया। हम हर मैच से कुछ सीखने का प्रयास करते हैं। कुलदीप के ओवर को मैं डोमनिकल और रोवमन को बचा कर रखना चाह रहा था। हमें पता था कि वे स्पिन के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, साथ ही कुलदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आज के मैच में हम इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग नहीं करना चाह रहे थे। इसी कारण से हम किसी बल्लेबाज़ को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भेजने से पहले वेट कर रहे थे। क्योंकि दिल्ली जैसे मैदान पर आपको छह-सात गेंदबाजों की ज़रूरत होती है।
संजू सैमसन : मैच हमारे हाथ में था। हम अच्छी तरीक़े से चेज कर रहे थे। एक समय पर 10-11 के रन रेट से हमें रन बनाना था और ऐसा लग रहा था कि हम आराम से लक्ष्य का पीछा कर लेंगे। लेकिन ऐसी चीज़ें IPL में होते रहती है। इस मैदान पर इस स्कोर का पीछा किया जा सकता था। पहली पारी के दौरान हमने अंतिम के दो ओवरों में थोड़े ज्यादा रन दिए। हमने इस सीज़न तीन मैच गंवाए हैं लेकिन सभी के सभी मैच काफ़ी क्लोज थे। दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। उनके ओपनरों ने बढ़िया शुरुआत की थी। उन्होंने 10-15 रन ज़्यादा भी बनाए।
11.30 pm आज का मैच अगर RR की टीम जीत जाती तो उनके नाम के आगे Q लिखा जाता लेकिन दिल्ली ने ऐसा नहीं होने दिया। भले ही राजस्थान को कुछ शुरुआती झटके लगे थे लेकिन जब तक संजू क्रीज़ में थे, उनकी टीम मैच में बनी हुई थी। संजू को जिस कैच पर आउट करार दिया गया, उसका वीडियो काफ़ी वायरल होने वाला है, क्योंकि वह काफ़ी क़्लोज कॉल था। हालांकि DC ने भी आज कमाल का प्रदर्शन किया। एक समय पर जब मैच RR की तरफ झुका हुआ था, तो उनके गेंदबाज़ी ने काफ़ी अच्छी वापसी की।
धीमी लेंथ गेंद को लांग ऑन की दिशा में पुल के अंदाज़ में खेला गया
लो फुलटॉस गेंद को बोलर और मिड ऑफ़ के बीच से मारा गया सीधे बल्ले से, सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद, राजस्थान के 200 रन पूरे
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग फ़ील्डर के बाईं तरफ़ पुल किया गया नए बल्लेबाज़ आवेश के द्वारा
बोल्ड कर दिया मुकेश ने रोवमन को, अब इस मैच में राजस्थान को वापसी करने के लिए कुछ जादू करना होगा, इस विकेट के साथ सारी उम्मीदें भी ख़त्म, सामने की फुल गेंद, सीधे बल्ले से हवाई शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए विकेट से मिले गई गेंद
धीमी फुल गेंद को ऑन साइड में मारने का प्रयास, भीतरी किनारा लग कर बल्लेबाज़ के पास रूकी गेंद, तेज़ी से सिंगल लिया गया
देर से ओवर पूरा करने के लिए एक फ़ील्डर एक्सट्रा फ़ील्डर को सर्कल के अंदर रहना होगा, दिल्ली 10 मिनट पीछे है। मुकेश के हाथ में गेंद है
अब वाइड के लिए पॉवेल ने रिव्यू लिया है, वाइड यॉर्कर गेंद, ऑफ़ साइड में हवाई शॉट का प्रयास, कोई संपर्क नहीं, तीसरे अंपायर ने कहा कि फ़ील्ड अंपायर का फ़ैसला बरकरार रहेगा, मेरे पास वाइड देने के लिए पर्याप्त वीडियो फूटेज नहीं है
कैच के लिए रिव्यू लिया गया है, वाइड यॉर्कर को स्लाइस करने का प्रयास, बल्ले के करीब से गुजरी गेंद, तीसरे अंपायर ने भी नॉट आउट दिया
लो फुलटॉस को लांग ऑन की दिशा में मारा गया, महत्वपूर्ण छह रन मिले, एक पैर को ज़मी पर टेक कर, शॉट लगाया गया, कमाल का कनेक्शन
वाइड यॉर्कर गेंद को नए बल्लेबाज़ बोल्ट ने स्लाइस किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में
चौका बचा लिया डीप कवर के फ़ील्डर ने, गोली की गति से गेंद फ़ील्डर के दाहिने तरफ़ से सीमा रेखा के बाहर जा रही थी, डाइव कर के रन बचाए गए, बढ़िया शॉट मारा गया था
वाइड यॉर्कर गेंद राउंड द विकेट, स्लाइस करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
रसीख गेंदबाज़ी करने आए हैं
कुलदीप ने इस ओवर में कमाल कर दिया है, आगे निकले थे अश्विन, कुलदीप ने ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद फेंक दिया, लांग ऑन की दिशा में हवाई प्रहार, लेकिन काफ़ी ख़राब कनेक्शन, सीमा रेखा के फील्डर ने आसान सा कैच लिया
फ्लाइटेड गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में खेल कर तेज़ी से सिंगल लिया गया
बैकफ़ुट पर जाकर लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में खेला अश्विन ने
गुगली गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश किया गया, कुलदीप ने तेज़ी से जाकर ख़ुद गेंद को पकड़ा
गुगली गेंद को पुश किया गया, ऑफ़ साइड में
पैड पर लगी गेंद, अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया है, , लेंथ गेंद बैकफ़ुट पर जाकर हल्के हाथों से लेग साइड में खेलने का प्रयास था लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद पैड पर लगी, तीसरे अंपायर ने चेक कर के कहा, इम्पैक्ट -इन लाइन, पिचिंग - इन लाइन, विकेट्स- हिटिंग
कुलदीप का आख़िरी ओवर
पहली दो ख़राब गेंद के बाद अच्छी वापसी की खलील ने
धीमी लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में पुश किया गया
फुल गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद कीपर के पास गई
ओवर 20 • RR 201/8