IPL 2024 के
56वें मुक़ाबले में
दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना
राजस्थान रॉयल्स (RR) से अपने घरेलू मैदान में होगा। जहां RR की टीम 10 में से आठ मैच जीतकर प्ले ऑफ़ में जगह बनाने के क़रीब है, वहीं DC की टीम 11 में से सिर्फ़ पांच मैच जीतकर
अंक तालिका के बीच में जूझ रही है और उन्हें अपनी संभावनाओं को बरक़रार रखने के लिए अपने सभी मैच जीतने के लिए जाना होगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 28 मुक़ाबलों में RR 15-13 के क़रीबी अंतर से आगे है, हालांकि कोटला के मैदान में दिल्ली की टीम आठ मैचों में 5-3 से आगे है। आइए डालते हैं इस मुक़ाबले के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
DC के गेंदबाज़ों के लिए बटलर को रोकना मुश्किल
IPL 2024 में दो शतक लगा चुके
जॉस बटलर को रोकने के लिए DC के गेंदबाज़ों को ख़ासा मशक्कत करनी पड़ सकती है। सिर्फ़ अक्षर पटेल को छोड़ दिया जाए तो बटलर DC के हर गेंदबाज़ पर 140 के क़रीब के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। कुलदीप यादव ने बटलर को नौ पारियों में भले ही तीन बार आउट किया है, लेकिन वह उन पर 138 के स्ट्राइक रेट से रन खाते हैं।
अक्षर भले ही बटलर को 128 के स्ट्राइक रेट पर रोकते हैं, लेकिन वह 10 पारियों में कभी भी बटलर को आउट नहीं कर पाए हैं। नॉर्ख़िए ने भले ही बटलर को दो बार आउट किया है, लेकिन बटलर उन पर 170 के स्ट्राइक रेट और 50 की औसत से रन बनाए हैं। ख़लील अहमद और मुकेश कुमार भी बटलर को एक-एक बार आउट कर चुके हैं, लेकिन बटलर का स्ट्राइक रेट उन पर भी 140 के क़रीब है।
वॉर्नर की वापसी पर अश्विन की नज़र
डेविड वॉर्नर के लिए यह IPL उतार-चढ़ाव भरा रहा है। शुरुआती तीन मैचों में अच्छा खेल दिखाने के बाद उनका फ़ॉर्म ख़राब हुआ और फिर वह उंगली की चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर भी रहे। DC द्वारा दिए गए मेडिकल अपडेट के अनुसार वॉर्नर के इस मैच में पूरी तरह फ़िट होकर मैदान पर उतरने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो आर अश्विन आपको पावरप्ले में भी गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं। अश्विन ने वॉर्नर को टी20 मैचों में पांच बार आउट किया हैं, वहीं वॉर्नर, अश्विन पर सिर्फ़ 122 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
वॉर्नर को अश्विन के अलावा RR की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी भी परेशान करती है। ट्रेंट बोल्ट उन्हें तीन तो आवेश ख़ान (तीन पारियों में) और संदीप शर्मा उन्हें दो-दो बार आउट कर चुके हैं। इनमें से किसी के भी ख़िलाफ़ वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 120 से ऊपर नहीं है। युज़वेंद्र चहल भी वॉर्नर को दो बार आउट कर चुके हैं, हालांकि वॉर्नर, चहल पर 163 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। कुल मिलाकर अगर वॉर्नर वापसी करते हैं तो भी उनकी सुखद वापसी की संभावना बहुत कम होगी।
बोल्ट होंगे RR के प्रमुख गेंदबाज़
भले ही RR के पास अश्विन और चहल की स्पिन जोड़ी है, लेकिन मैच-अप्स के आंकड़े कहते हैं कि बोल्ट ही RR के प्रमुख गेंदबाज़ होंगे। उन्होंने दिल्ली के लगभग सभी बल्लेबाज़ों को अपनी स्विंग, गति और बाएं हाथ के एंगल से परेशान किया है। वॉर्नर को तीन बार आउट करने के अलावा वह उनके साथी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को भी सात पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं, जबकि शॉ उन पर सिर्फ़ 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। इसके अलावा बोल्ट, अक्षर को भी छह पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं।
पंत को रोकना हो तो महाराज को खिलाइए
ऋषभ पंत का इस साल IPL रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस फ़ॉर्म की ही मदद से भारतीय टीम में वापसी करते हुए विश्व कप दल में जगह बनाई है। RR के ख़िलाफ़ भी उनका फ़ॉर्म बरक़रार रह सकता है क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए हथियार माने जाने वाले अनुभवी ऑफ़ स्पिनर अश्विन उनको छह पारियों में एक भी बार नहीं आउट कर पाए हैं। लेग स्पिनर चहल ने उनको दो बार ज़रूर आउट किया है, लेकिन पंत, चहल पर 142 के स्ट्राइक रेट और 44 की औसत से रन बनाते हैं।
वैसे तो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए बाएं हाथ के स्पिनर को एक सही विकल्प नहीं माना जाता है, लेकिन इस सीज़न सिर्फ़ दो मैच खेलने वाले केशव महाराज ने पंत को दो टी20 पारियों में दो बार आउट किया है और पंत उन पर सिर्फ़ 75 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। तो क्या महाराज को इस मुक़ाबले के लिए जगह मिलेगी?