GT vs RCB: विराट कोहली और विल जैक्स ने दी GT को पटखनी, RCB की उम्मीदें बरक़रार
RCB ने अब इस सीज़न में छह अंक अर्जित कर लिए हैं, GT के लिए अंतिम चार की राह और कठिन हो गई है
नवनीत झा
28-Apr-2024
रविवार को IPL 2024 डबल हेडर डे के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 9 विकेटों से हरा दिया। GT पर RCB की इस जीत ने ना सिर्फ़ RCB के अंतिम चार में प्रवेश करने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है बल्कि यहां से अंतिम चार की जंग और रोचक भी हो गई है।
विराट कोहली रहे मुख्य नायक
विराट कोहली इस मैच के मुख्य नायक रहे। एक धीमी पिच पर GT ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200 रन जड़ दिए थे। जवाब में RCB को शुरुआत में अपने कप्तान के रूप में पहला झटका भी लग गया था। हालांकि इसके बाद कोहली ने अपना काउंटर अटैक शुरू किया और RCB के रनों की गति को थमने नहीं दिया। कोहली को ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करता देख विल जैक्स भी ख़ुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी अपने हाथ खोलना शुरू कर दिया।
भले ही जैक्स ने शतक लगाया लेकिन कोहली ने ही शुरुआत में RCB को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। इसलिए इस मैच में RCB के मुख्य नायक कोहली रहेंगे और जैक्स की भी शतकीय पारी को दरकिनार नहीं किया जा सकता।
क्या इस मैच में टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच में दो टर्निंग प्वाइंट थे। पहली पारी में एक धीमी शुरुआत के बाद GT की पारी को शाहरुख़ ख़ान और साई सुदर्शन ने अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि डेथ में डेविड मिलर अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए। अगर अंतिम गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट नहीं खेला होता तो उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहता। अगर डेथ में RCB की ओर से तुलनात्मक तौर पर कसी हुई गेंदबाज़ी नहीं होती तो RCB के सामने एक बड़ा टारगेट होता तो संभव है कि GT के गेंदबाज़ RCB पर दबाव बनाने में सफल हो सकते थे।
शुरुआती झटका लगने के बाद RCB के लिए परेशानी बढ़ सकती थी। दूसरे छोर पर जैक्स शुरू में संघर्ष कर रहे थे। लेकिन कोहली का काउंटर अटैक मैच को GT से दूर ले जाता गया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच के नतीजे से अंक तालिका में तो कोई अंतर नहीं पड़ा है। लेकिन RCB के खाते में दो अंक जुड़कर कुल छह अंक हो गए हैं। GT के 10 मैचों में अब आठ अंक हैं। ऐसे में GT के लिए अब यहां से हर मैच जीतना ज़रूरी हो गया है।